मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

फूड लाईसेन्स बनाने के लिए 11 फरवरी को लगेगा शिविर

 बाड़मेर, 08 फरवरी। जिले में खाद्य सामग्री विक्रेताओं के खाद्य अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स एवं रजिस्टेªेशन) करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में खाद्य अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स एवं रजिस्ट्रेशन) बनाने हेतु 11 फरवरी को जाट चेरीटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर बाडमेर में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जाएगा। समस्त खाद्य कारोबारकर्ता अपने दस्तावेज लेकर कैम्प में उपस्थित होकर हाथो हाथ अपना खाद्य अनुज्ञापत्र लॉनलाईन करवाकर एवं जारी करवाकर ले जा सकते है।
उन्होने बताया कि खाद्य कारोबारकर्ता जिनका वार्षिक टर्न ऑवर 12 लाख से कम है उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज - मालिक का फोटो, आधार कार्ड/परिचय पत्र, लाईट बिल स्वयं द्वारा प्रमाणित लेकर शिविर में उपस्थित होवे, जिसका वार्षिक शुल्क 100 रूपये है। इसी प्रकार बडे व्यापारी जिनका टर्न ऑवर 12 लाख से अधिक है, खाद्य अनुज्ञापत्र बनाने हेतु दस्तावेज- फोटो, जीएसटी, प्रोपराइटर का डिक्लेयरेशन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, लाईट बिल स्वयं द्वारा प्रमाणित लेकर उपस्थित होंवे, जिसका वार्षिक शुल्क 2000 रूपये है और उत्पादक यूनिट को लाइसेन्स बनाने हेतु दस्तावेज ब्लू प्रिन्ट, मशीनरी डिटेल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, जीएसटी, प्रोपराईटर का डिक्लेयरेशन, लाईट बिल, लेटर हेड, यूनिट फोटो आदि स्वयं प्रमाणित कर उपस्थित होंवे, जिसका वार्षिक शुल्क 3000 रूपये है। उन्होने बताया कि उक्त खाद्य अनुज्ञापत्र एक वर्ष से 05 वर्ष तक ऑनलाईन करवाये जा सकते है। उक्त ऑनलाईन करवाने हेतु एटीएम कार्ड/यूपीआई आईडी आदि साथ में लेकर आवें। छोटे व्यापारी ठेलेवाले, फेरीवाले, पकोडे वाले, किराणा, ढाबा, होटल आदि समस्त प्रकार के खाद्य शामिल है। उक्त खाद्य अनुज्ञापत्र नहीं लिया जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि समस्त खाद्य कारोबारकर्ता अपना खाद्य अनुज्ञापत्र लेकर कानूनी कार्यवाही से बचें।
-0-


विधानसभा सत्र हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाड़मेर, 08 फरवरी। 15 वीं विधानसभा के सप्तम सत्र के दौरान माननीय विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण विशेष उल्लेख प्रस्तावों इत्यादि का त्वरित प्रतिउत्तर भिजवाने तथा सूचनाओं के आदान प्रदान संबंधी कार्य हेतु राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि 15 वीं विधानसभा का सप्तम सत्र 09 फरवरी,2022 से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होने कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में नियुक्त कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे उक्त कार्य के साथ साथ विधानसभा सत्र के संबंध मे भी कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होने नियंत्रण कक्ष प्रभारी को निर्देशित किया है कि उक्त कार्य हेतु सन्देश एवं सूचनाओं तथा उस पर की गई कार्यवाही इन्द्राज के लिए एक पृथक पंजिका का संधारण करेंगे, जिसमें उक्त कार्य से संबंधित प्राप्त सूचनाओं एवं उस पर की गई कार्यवाही का नियमित रूप से अंकन किया जाएगा तथा वस्तुस्थिति से प्रतिदिन एवं समय समय पर प्रभारी विधानसभा सत्र प्रकोष्ठ सामान्य शाखा को अवगत करायेंगे।
-0-

पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान ई-कुबेर पे मैनेजर के माध्यम से होगा

 बाड़मेर, 08 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा माह दिसम्बर, 2021 से राज्य पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान ई-कुबेर पे मैनेजर के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है। अब राज्य पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स को सरकारी क्षेत्र के बैंकों के द्वारा पेंशन का भुगतान नहीं किया जाएगा।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि चालू वर्ष के लिए जिन पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशन ने जीवन प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, पुनर्विवाह प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र का विवरण संबंधित बैंकों में प्रस्तुत नहीं किया गया है, उन पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स को 18 फरवरी, 2022 तक उक्त प्रमाण पत्र कोषालय/उप कोषालय स्तर पर आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाना है। उन्होने बताया कि जिन पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशन ने जीवन प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, पुनर्विवाह प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र बैंकों में प्रस्तुत कर दिये है, उन्हें उक्त प्रमाण पत्र पुनः प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
-0-

सौर ऊर्जा पंप स्थापना हेतु 25 फरवरी तक पत्रावलियां जमा कराएं

 बाड़मेर, 08 फरवरी। आवेदित समस्त कृषकों से अनुदान पर सौर उर्जा पम्प स्थापना हेतु अपनी मूल आवेदन पत्रावली मय समस्त दस्तावेज 25 फरवरी, 2022 तक कार्यालय सहायक निदेशक उद्यान बाड़मेर में जमा कराने को कहा गया है।

सहायक निदेशक उद्यान सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा संरक्षण एवं उद्यान महाभियान के तहत बाड़मेर जिले में कृषकों के सौर उर्जा पंप संयन्त्र अनुदान पर स्थापित किये जा रहे है। आवेदित समस्त कृषकों से अनुदान पर सौर उर्जा पम्प स्थापना हेतु आपनी मूल आवेदन पत्रावली मय समस्त दस्तावेज 25 फरवरी, 2022 तक जमा कराने को कहा गया है। उन्होने बताया कि मर्यादित अवधि तक मूल आवेदन पत्रावली प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संबंधित की वरियता को रोककर (होल्ड करते हुए) अग्रिम वरियता वाले कृषकों को लाभान्वित कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि इसी प्रकार युनिवर्सल सोलर पम्प कन्ट्रोलर आधारित कृषि उपकरण (चाप कटर, आटा चक्की, डिप फ्रिज, मिनि कोल्ड स्टोरेज बल्क, मिल्क चिलर, थ्रेसिंग व विनोइक अथवा फल सब्जी सुखाने की मशीन आदि) संचालन परियोजना के तहत जिन कृषकों ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना में अनुदान पर सौर उर्जा पम्प संयंत्र स्थापित करवाये है तथा जिनकी पांच वर्ष की गारन्टी समाप्त हो चुकी है, ऐसे कृषक पात्र होंगे, उक्त कृषक 25 फरवरी, 2022 तक ऑफलाइन पत्रावलियां उद्यान कार्यालय में जमा करा देंवे।
-0-

मेले में पशुपालकों को आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने के निर्देश

 श्री रामदेव पशुमेला नागौर

बाड़मेर, 08 फरवरी। श्री रामदेव पशुमेला नागौर में पशु क्रय करने हेतु जाने वाले बाड़मेर जिले के व्यापारी/पशुपालकों को राजस्थान से बाहर पशु ले जाने के लिए अपने साथ वांछित दस्तावेज आवश्यक रूप से साथ ले जाने के लिए निर्देर्शित किया गया है।
विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नागौर जिले में 16 फरवरी, 2022 तक श्री रामदेव पशु मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बाड़मेर जिले के व्यापारी/पशुपालक पशु क्रय करने हेतु मेले में जाते है। उन्होने मेले में पशु क्रय करने हेतु जाने वाले बाड़मेर जिले के व्यापारी/पशुपालकों को राजस्थान से बाहर पशु ले जाने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, काश्त (जमाबंदी) संबंधी पत्र एवं पशु को वध के लिए नहीं ले जाया जा रहा है, उसका उपयोग कृषि कार्य हेतु लेने संबंधी शपथ पत्र अपने साथ ले जाने हेतु निर्देशित किया है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...