शनिवार, 29 जून 2019

जिला कलक्टर गुप्ता ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण अधुरे कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश


                बाडमेर, 29 जून। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सम्पूर्ण मेेडिकल कॉलेज परिसर के निरीक्षण पश्चात् भवन के अपूर्ण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज के प्रथम सत्र में नवीन छात्रों के प्रवेश को ध्यान में रखते हुए दोनों छात्रावासों में पानी, बिजली सहित सभी व्यवस्थाएं 3 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने शैक्षणिक खण्ड में एनाटोमी, बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी सहित लेब का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने मेडिकल कॉलेज के सम्पूर्ण परिसर की जमीन को समतल करके मिट्टी डालकर पौधारोपण का कार्य आगामी सात दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान आचार्य फिजियोलॉजी डॉ. पी.एस. हुण्डेकर, सह आचार्य एनाटोमी डॉ. अनुपसिंह, डीजीएम ईपीआईएल अनुराग गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हरिकृष्ण सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।





28 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी, 4596 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा


                बाडमेर, 29 जून। अभाव संवत् 2075 के दौरान अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों के अलावा अन्य कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए 28 स्थानों पर और पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन शिविरों में 3936 बड़े तथा 660 छोटे पशुओं सहित कुल 4596 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा।
                जिला कलक्टर (सहायता) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे पचपदरा तहसील क्षेत्र में खट्टु, बाटू का बाड़ा, नवातला एवं बागावास, सिवाना तहसील क्षेत्र में धारणा, गुड़ामालानी तहसील क्षेत्र में धोलीनाडी, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में डाबलीसरा एवं जोगेश्वर कुंआ, रामसर तहसील क्षेत्र में सेलाउ, गडरारोड तहसील क्षेत्र में पूंजराज का पार, मौसेरी, चन्दनीया, कलसिंह की ढाणी, करणी नगर, कुम्भारों की ढाणी, उतरी डेर, खुडाणी, बरसा,बापूनगर, सैला, बिकूसी, दूधोडा, मठारानी साउंड, हाफिया उर्फ सांखली, जुडिया, गोरडिया, पांचला एवं रोहिडाला राठौरान ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

राजस्व मंत्री चौधरी रविवार 30 जून को बाड़मेर में जन सुनवाई करेंगे


                बाड़मेर, 29 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार 30 जून को बाड़मेर में जन सुनवाई करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक बाड़मेर मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद वे जाट चेरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत उनका शाम 5.45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव रिक्त पदों के लिए मतदान रविवार 30 जून को


                बाड़मेर, 29 जून। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज संस्थाआंे के रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए मतदान रविवार 30 जून को होगा। इसके लिए समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान संबंधित उप निर्वाचन क्षेत्रांे मंे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे तीन पंचायत समिति सदस्यांे एवं 1 सरपंच के पद पर उप चुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति सदस्यांे के लिए कल्याणपुर की पंचायत समिति सदस्य संख्या 3 के लिए भांडियावास ग्राम पंचायत मंे वार्ड 1 से 7 एवं कुड़ी मंे वार्ड 5 से 9, गुड़ामालानी मंे पंचायत समिति सदस्य संख्या 16 के लिए ग्राम पंचायत नगर के वार्ड संख्या 1 से 5 एवं नया नगर ग्राम पंचायत मंे वार्ड संख्या 1 से 9 तथा सेड़वा पंचायत समिति मंे पंचायत समिति सदस्य संख्या 15 के लिए गंगासरा ग्राम पंचायत मंे वार्ड संख्या 8 तथा फागलिया ग्राम पंचायत मंे वार्ड संख्या 1 से 6 तथा 10 से 13 मंे उप चुनाव के लिए मतदान होगा। इसी तरह सिवाना पंचायत समिति की मोतीसरा ग्राम पंचायत मंे सरपंच पद के लिए संपूर्ण ग्राम पंचायत मंे मतदान होगा।  उन्हांेने बताया कि पंचायतीराज संस्थाआंे के उप चुनाव के लिए 30 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। पंचायत समिति सदस्य के लिए दो जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। जबकि सरपंच पद के लिए मतगणना 30 जून को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान के लिए मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो उसे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमोदित अन्य वैकल्पिक फोटो दस्तावेज साथ लाने होंगे। उप चुनाव के लिए मतदान इलेक्ट्रॅानिक वोंटिग मशीन से कराया जाएगा।
सूखा दिवस घोषितः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर पंचायत समिति सदस्यांे के उप चुनाव वाले क्षेत्रांे एवं इनसे लगते 5 किमी की परिधिय वाले क्षेत्रांे मंे 2 जुलाई को मतगणना समाप्ति एवं सरपंच के उप चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रांे तथा इनसे लगते 5 किमी की परिधिय वाले क्षेत्रांे मंे 30 जून को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है। इस दौरान किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध रहेगा।

देश के विकास मंे सांख्यिकी का महत्वपूर्ण योगदान

सांख्यिकी दिवस पर संवहनीय विकास लक्ष्य 2030 विषयक कार्यशाला आयोजित

                बाड़मेर, 29 जून। सांख्यिकीयविद प्रो.पी.सी.महालनोबिस के जन्म दिवस पर शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल मंे तेरहवां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक एसएटी सेल मानाराम गर्ग, सेवा निवृत उप निदेशक सांख्यिकी हीरालाल मालू, सेवा निवृत प्रोफेसर डा. बंशीधर तातेड, सहायक निदेशक सांख्यिकी जसवन्त कुमार गौड सहित सांख्यिकी विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
                इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने सांख्यिकी दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि महान गणितज्ञ डॉ. महालनोविस ने देश को आंकड़ा संग्रहण की जानकारी दी। पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में इनका अहम योगदान रहा है। उन्होने कहा कि जन्म से मृत्यु तक मनुष्य का वास्ता सांख्यिकी रीतियों से पडता है। जन्म पंजीयन से शुरूआत होकर मृत्यु पंजीयन तक समस्त कार्य सांख्यिकी रीतियों के अनुसार ही होते है। उन्होने कहा कि देश के नीति निर्माण, विकास की योजनाओं मंे सांख्यिकी की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके आधार पर विकास योजनाएं तैयार होती है। उन्हांेने वर्तमान में बाड़मेर जिले में फसल कटाई प्रयोग के आंकडों का जिक्र करते हुए बताया कि फसल कटाई प्रयोग में बाड़मेर जिले में सांख्यिकी रीतियों के प्रयोग से प्राप्त आंकडों के आधार पर ही जिले में किसानों को 600करोड रूपये फसल बीमें के रूप में जारी किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जब भी सर्वे का कार्य हो तो वह सही एवं प्रामाणिकता के साथ करें, जिससे प्राप्त आंकड़ों का उपयोग सही ढंग से हो सके।
                कार्यशाला के दौरान सेवा निवृत प्रोफेसर डा. बंशीधर तातेड ने सतत विकास के लक्ष्य पर विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्हांेने कहा कि सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक अथवा अन्य किसी भी क्षेत्र में आंकडों के आधार पर ही देश या विश्व की समस्त क्रियाकलापों का निर्धारण किया जाता है। ये आंकडे ही उनकी सफलता, असफलता को मापने के पैमाने होते है, आंकडें जितने सटीक होंगे परिणाम भी उनने ही सटीक होंगे। उन्हांेने प्रो. पी.सी. महालनोबिस के सिद्धान्त पर चलकर देश के विकास को नई दिशा देने की बात कही। उन्हांेने पंचायत समिति स्तर पर भी सांख्यिकी से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत जताई। इस दौरान सेवा निवृत उप निदेशक सांख्यिकी हीरालाल मालू ने महान गणितज्ञ प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जीवनी पर विस्तृत जानकारी कराई। उन्होने सांख्यिकी की उपयोगिता एवं इससे होने वाले फायदे की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने कहा कि सांख्यिकी की महता को आमजन तक पहुंचाना ही एक महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि व्यक्ति अपने समस्त क्रियाकलापों में सांख्यिकी विधियों का प्रयोग करता है। उन्होने प्रो. महालनोबिस के योगदान का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा सभी को जनसंख्या नियन्त्रण पर जागरूक करने की आवश्यकता जताई। 
                कार्यशाला के दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक मानाराम गर्ग, लालाराम चौधरी, नेमाराम, दीपाराम, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बी.एल. सोनी एवं रमेश कुमार जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 
                 इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके एवं पी.सी.महालनोबिस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय बायतु के सांख्यिकी निरीक्षक धूड़ाराम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।    





शुक्रवार, 28 जून 2019

बाजरा उत्पादन की उन्नत कृषि तकनीक के तरीके बताए

बाड़मेर, 28 जून। केयर्न एवं बायफ की ओर से संचालित बाडमेर उन्नति परियोजना के अन्तर्गत केयर्न सी. इ. सी. केन्द्र पर एक दिवसीय बाजरा उत्पादन एवं बागवानी प्रषिक्षण आयोजन किया गया। इस  दौरान आचार्य कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर के डॉ. पी. एस. शेखावत ने किसानो को बाजरा उत्पादन की वैज्ञानिक विधि से उन्नत खेती के बारे विस्तार जानकारी दी।
इस दौरान डा. पी.एस.शेखावत ने कहा कि खेती मे नये अनुसंधानो का अनुकरण करते हुए कम पानी, कम लागत एवं कम समय में पकने वाली किस्मों को अपनाना चाहिए। ताकि किसानो की आमदनी में वृद्धि हो सके। कम खर्चे में अधिक उत्पादन लेने के तरीके बताएं। उन्हांेने बाजरा फसल में सावधानियों के बारे विस्तार से किसानो के साथ संवाद किया गया। उन्हांेने कहा कि बिजाई से पहले खेत की अच्छी तरह तैयारी करके बीज को उपचारित करके बोये, ताकि कीट एवं व्याधि को नियंत्रण किया जा सकेे। उन्हांेने कहा कि गर्मी में खेत की गहरी जुताइ से खेत का पानी खेत में समायोजित हो जाता है। फसल को पोषक तत्वो कब देना है, कौन से देने है ओर कब देने है उसके बारे में जानकारी दी। बागवानी कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर के सह आचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह ने अनार उत्पादन तकनीक के बारे में किसानो को विस्तार से बताया। उन्हांेने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड से भूमि के अन्दर कौन से पोषक तत्व है ओर कौन से पोषक तत्वो की कमी है, उसका पता चलता है। डॉ सिंह ने फलदार पौधो से होने वाले लाभ के बारे में बताया। केयर्न के सी एस आर से वैष्णवी मेडम ने कहा कि किसानो को उन्नत तरीके से खेती करनी चाहिए। कम्पनी बायफ संस्था के माध्यम से आपके गांव तक वैज्ञानिक विधि की जानकारी किसानो तक पहुंचाने का कार्य करती है। ताकि किसान की आमदनी को बढाया जा सके। बायफ से डॉ. राधवेन्द्र दुबे ने केयर्न द्वारा संचालित परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा की यह परियोजना किसानो के लिए नयी नयी तकनीक से उत्पादन को बढाने के तरीके सिखाती है।कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी नगीन पटेल ने किया। इसमंे भाडखा, चोखला, कोसरिया, काउखेडा, माडपुरा, माडपुरा सानी, बांदरा, छीतर का पार, बांडातालर के किसानों ने भाग लिया। बायफ से संकुल प्रभारी रहिमखान पठान, हरखाराम उपस्थित रहे।

सिवाना एवं सिणधरी के लोगों को शीघ्र मिलेगा पेयजलः कल्ला

बाड़मेर, 28 जून। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बी. डी. कल्ला ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि बाड़मेर जिले के भाकरी से सिवाना सिणधरी पेयजल योजना का कार्य मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। कल्ला ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भाकरी से सिणधरी आधारभूत कार्य योजना का काम 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसी तरह बालोतरा सिवाना क्लस्टर का काम भी 57 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इससेे 152 गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्य भी मार्च 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि कार्य में देरी के लिए जिम्मेदार कंपनी के बारे में फैसला किया जा चुका है तथा कार्य को पूरा करने के लिए नीति बना ली गई है।

सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय समारोह शनिवार को

बाड़मेर, 28 जून। सांख्यिकीयविद् प्रो.पी.सी.महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में 29 जून को सांख्यिकी दिवस मनाया जाएगा। 
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़ ने बताया कि सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला स्तरीय समारोह शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि सांख्यिकी दिवस को मनाने का उददेश्य सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो. पीसी महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरूकता लाने के साथ प्रेरित करना है। उनके मुताबिक प्रति वर्ष सांख्यिकी दिवस पर एक विशेष विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाती है। तेरहवें सांख्यिकी दिवस के समारोह की कार्यशाला सतत् विकास के लक्ष्य-2030 विषय पर आधारित है। सांख्यिकी दिवस समारोह में जिले के सांख्यिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, जिले के प्रशासनिक अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, सतत विकास के लक्ष्य की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति के सदस्य, अनुसंधानकर्ता, सांख्यिकी एवं अर्थशास्त्र के प्रोफेसर, व्याख्याता एवं विद्यार्थी भाग लेगंे। गौड़ ने बताया कि समारोह में सांख्यिकी सेवा के सेवानिवृत अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 28 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जन सुनवाई करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर प्रातः 9 से 10 बजे तक जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 10.30 बजे बड़नावा पहुंचेगे। जहां दोपहर 2 बजे तक सिंधी मुस्लिम वेलफेयर बड़नावा जागीर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मंे शामिल होंगे। जहां से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 3 बजे बायतू पहुंचेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को दोपहर 3 बजे से सांय 4 बजे तक बायतू पंचायत समिति कार्यालय मंे जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत शाम 4 से 5 बजे तक हाई स्कूल, लीलाला,बायतू पनजी मंे जन सुनवाई करने के बाद शाम 7 बजे बायतू से प्रस्थान कर बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक बाड़मेर मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद जाट चेरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित कार्यक्रम मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत उनका शाम 5.45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

अग्नि पीडितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 28 जून। उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को आठ लाख सितानवे हजार दौ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।  
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र में अजबे का पार गागरिया निवासी मीठू पुत्र चिनेसर मुसलमान को 30000रूपये, पचपदरा तहसील क्षेत्र में कलावा निवासी हुकमाराम पुत्र मेलाराम भील को 812000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में बाधा निवासी आदुराम पुत्र वालाराम जटिया को 10200रूपये, गोहड का तला निवासी सगराराम पुत्र तोगाराम मेघवाल को 30000रूपये तथा चौहटन तहसील क्षेत्र में मण्डासर नेहरों की नाडी निवासी लाभुराम पुत्र तेजाराम जाट को 15000 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 28 जून। सड़क हादसे मंे व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गुडामालानी तहसील में नाईयों की ढाणी, नोखडा निवासी स्वं कुम्भाराम पुत्र पोकराराम जाट की सड़क दुर्घटना में मृत्यू होने के कारण उनकी धर्मपत्नी श्रीमति संतोष को 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह धोरीमन्ना तहसील के सुरते की बेरी, दूधू निवासी स्व. खुशबू गौड पुत्री मूलाराम शर्मा ब्राहम्ण के पिता मूलाराम को 50000 रूपये, गिडा तहसील के बोखों की ढाणी, लापून्दडा बारठान निवासी स्व. जेठाराम पुत्र लाखाराम मेगवाल की पत्नी श्रीमती मगीदेवी को 50000रूपये, रामसर तहसील के भानपुरा सेतराउ निवासी स्व. धर्माराम पुत्र नेनाराम जाट की पत्नी श्रीमती मांगीदेवी को एक लाख रूपये तथा सिवाना तहसील के भीलों का वास थापन निवासी स्व. रीना उर्फ दीनकी पुत्री जबराराम भील की माता श्रीमती कालकी देवी को एक लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप से स्वीकृत की गई है।

अग्नि पीडितों को 2.82 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 28 जून। जिले मे सेड़वा तहसील क्षेत्र के अग्नि प्रकरणों से पीडि़त लोगों को कुल 2,82,500 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सेड़वा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जालीला निवासी भूटा पुत्र पारा कोली, पुना पुत्र पारा कोली, विरधा पुत्र देशला कोली, दीपा पुत्र देशला कोली, सोनी पुत्र देशला कोली, अजा पुत्र काला कोली, सिका पुत्र लाला कोली, साजन पुत्र काला कोली, देवजी पुत्र हरलाल मेगवाल, केवाजी पुत्र देवाजी मेगवाल, श्रवण पुत्र पदमा कोली, दयाराम पुत्र भोजाराम मेगवाल, नानजी पुत्र देशलाराम कोली एवं रूपाराम पुत्र पाराराम कोली को 12000-12000 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह सेड़वा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जालीला निवासी पदमा पुत्र लाला कोली, गोरधन पुत्र लाला कोली, गेना पुत्र देवाजी मेगवाल, फलू पुत्र देशला कोली, जगाराम पुत्र लालाराम मेगवाल, दानाराम पुत्र भोजाराम मेगवाल, विशनाराम पुत्र भोजाराम मेगवाल एवं मीरा पुत्री पठाई मुसलमान 7900-7900 रूपये, जालीला निवासी काला पुत्र तेजा कोली एवं मेहन्द्रा पुत्र उमा मेगवाल को 16100-16100 रूपये तथा चम्पा पत्नी पारा कोली को 19100 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव

बाड़मेर जिले में 25 वार्ड पंच एवं 2 सरपंच निर्विरोध घोषित

बाडमेर, 28 जून। पंचायतीराज संस्थाओं में 31 मार्च, 2019 तक रिक्त हुए वार्ड पंच एवं सरपंच के रिक्त पदों पर 25 वार्ड पंच एवं 2 ग्राम पंचायतांे के सरपंच निर्विरोध घोषित किये गये है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति.कलक्टर) (पंचायत) राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति में आकोडा ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 10 से चनणाराम पुत्र लाधाराम भील एवं देदूसर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 से टीकमाराम पुत्र रणछाराम निर्विरोध घोषित किये गये है। इसी प्रकार बायतु पंचायत समिति में चौखला ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 3 से राणाराम पुत्र दीपाराम, खीपसर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 से सुगनी देवी पत्नी प्रकाशचंद गर्ग, गडरारोड पंचायत समिति में खारची ग्राम पंचायत के पंच वार्ड संख्या 4 से नेनूकंवर पत्नी हडमतसिंह, रेडाणा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 से साजनराम पुत्र गणेशाराम भील, तामलोर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से जमाल खां पुत्र भीयल खां मुसलमान, शिव पंचायत समिति के राजबेरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से गजाराम पुत्र राउराम मेघवाल, स्वामी का गांव ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 से केवलाराम पुत्र सागराराम, काश्मीर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 11 से नाथूराम पुत्र थानाराम जाट, गिडा पंचायत समिति के हीरा की ढाणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 से पदमों पत्नी किशनाराम भील, कल्याणपुर पंचायत समिति के गंगावास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से बाली पत्नी छोगाराम विश्नोई, बलाउ जाटी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 से धर्माराम पुत्र चौखाराम जाट, पाटोदी पंचायत समिति के केसरपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से सच्चू खां पुत्र कोम्भू खां, नयापुरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से मरयम पत्नी काजी खां मुसलमान, बाणियावास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 से फोजे खा पुत्र बगे खां मुसलमान, बागावास ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 से लालू खां पुत्र हासम खां मुसलमान, गुडामालानी पंचायत समिति के गोलिया जैतमाल ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 से भीखो देवी पत्नी किशनाराम जाट, रामसर पंचायत समिति के गंगला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 से केसर कंवर पत्नी गुमानसिंह राजपूत, समदडी पंचायत समिति के खंडप ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 से तुलसी पत्नी देवीसिंह रावणा राजपूत, बालोतरा पंचायत समिति के कनाना ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 से कमला देवी पत्नी दीपाराम मेगवाल, माजीवाला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 से गोरधनराम पुत्र रिडमलराम मेगवाल, सिवाना पंचायत समिति के सैला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 से महेश कुमार पुत्र नरपतराम भील, धनाउ पंचायत समिति के नेतराड ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 से रामाराम पुत्र चेनाराम जाट तथा श्रीरामवाला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 से सुराराम पुत्र कुंभाराम जाट को निर्विरोध घोषित किये गये है। उन्होने बताया कि सरपंच पद के लिये चौहटन पंचायत समिति के केरनाडा ग्राम पंचायत से सोनी पत्नी गोकलाराम मेघवाल एवं मरटाला गाला ग्राम पंचायत से सविता पत्नी थानाराम मेगवाल निर्विरोध सरपंच घोषित किये गये है। उन्होने बताया कि गडरारोड पंचायत समिति के रोहिडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 तथा सेडवा पंचायत समिति के पनोरिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुए।  

गुरुवार, 27 जून 2019

विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा प्रारम्भ स्वास्थ्य-कर्मी बताएंगे परिवार कल्याण की बाते

 बाड़मेर 27-06-2019, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से विश्व जनसँख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाएगा | सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की इस अवसर पर विभाग की और से आज गुरूवार 27 जून से मोबिलाइजेसन पखवाड़ा शुरू किया गया | इस अवसर पर स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में एक मोबिलाइजेसन पखवाड़ा व जनसंख्या स्थिरता पखवाडा हेतु एक बैठक का आयोजन सीएम&एचओ डॉ कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में किया गया | इस बैठक में अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सत्ताराम भाखर, सहायक लेखाधिकारी रविन्द्र गुप्ता , डीपीएम सचिन भार्गव , युपीएम अरविन्द सांगवा , हेल्थ मेनेजर नरेन्द्र कुमार खत्री, डीएएम अनिल व्यास , डीएनओ मुकेश सिंघारिया, आरकेएसके समन्वयक उमेदा राम जाखड उपस्थित रहे | डॉ चौधरी ने बताया की मोबिलाइजेसन पखवाडा के तहत जिले के गाँव ढानियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आशा सहयोगनियों के द्वारा योग्य दम्पतियों से संपर्क व् चिन्हित कर उनको सिमित परिवार के लाभ बताए जाएंगे और परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधनों की जानकारी देते हुए उपयोग के लिए प्रेरित,विवाह की सही उम्र , विवाह के बाद कम से कम तीन साल का अन्तर रखे , प्रसवोत्तर एवं गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाए  , अन्तरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन , परिवार कल्याण में पुरुषों की सहभागिता पर लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए |  विभाग की और से इस बार परिवार नियोजन में निभाये जिम्मेदारी , माँ और बच्चे के स्वास्थ्य की पुरी तैयारी अवधारणा पर आधारित गतिविधियों का आयोजन इस पखवाडे में किया जाएगा | डॉ चौधरी ने बताया की 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर हर चिकित्सा संस्थान पर परिवार कल्याण के शिविर के आयोजन करने के निर्देश दिए | अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सत्ताराम भाखर ने इस बैठक का संचालन किया | 11 जुलाई से शुरू हो रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दुसरे चरण के तहत 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला व ब्लाक स्तर पर परिवार विकास मेले का आयोजन किया जाएगा | डॉ कमलेश चौधरी ने बताया की बाड़मेर शहर में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का ओचक निरिक्षण किया गया और सख्त निर्देश दिए की किसी भी संस्थान पर लिंग परीक्षण  न किया जाए , नहीं तो पीसीएनडीटी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी |

सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय समारोह शनिवार को

बाड़मेर, 27 जून। सांख्यिकीयविद् प्रो. पीसी महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष की भांति 29 जून को सांख्यिकी दिवस मनाया जाएगा।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़ ने बताया कि तेरहवें सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला स्तरीय समारोह शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि सांख्यिकी दिवस को मनाने का उद्धेश्य सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो. पीसी महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरूकता लाना तथा उन्हें प्रेरित करना है। उनके मुताबिक प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस पर एक विशेष विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाती है। तेरहवें सांख्यिकी दिवस के समारोह की कार्यशाला सतत् विकास के लक्ष्य-2030 विषय पर आधारित है। सांख्यिकी दिवस समारोह में जिले के सांख्यिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जिले के प्रशासनिक अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, सतत विकास के लक्ष्य की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति के सदस्य, अनुसंधानकर्ता, सांख्यिकी एवं अर्थशास्त्र के प्रोफेसर, व्याख्याता एवं विद्यार्थी भाग लेगंे। गौड़ ने बताया कि समारोह में सांख्यिकी सेवा के सेवानिवृत अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

जिला कलक्टर की केलनोर मंे रात्रि चौपाल आज

बाड़मेर, 27 जून। बीजराड़ कलस्टर की केलनोर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता शुक्रवार को रात्रि चौपाल मंे आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रात्रि चौपाल मंे ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। रात्रि चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक

बाडमेर, 27 जून। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जिला मजिस्टेªट एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से संपर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, वहां कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी मोबाइल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध

बाडमेर, 27 जून। जिला मजिस्टेªट हिमांशु गुप्ता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मंे भारत पाक अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर भारत के अंदर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन इलाकांे मंे सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
जिला मजिस्टेªट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबंध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
इन गांवांे मंे आवाजाही पर रहेगी रोक: बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।
प्रतिबंधित समय: जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए संबंधित गांवांे मंे 2 किलोमीटर के क्षेत्र में प्रवेश एवं विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी।
इनको रहेगी छूट: जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावी होगा।

विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 27 जून। 15वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नांे का पत्युत्तर भिजवाने के लिए प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा प्रश्न के संबंध मंे किसी भी तथ्य की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।
        जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर फैक्स 02982-221074 तथा ई-मेल egovbarmer@gmail.com एवं विशेष वाहक से भिजवाने के निर्देश दिए है। विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर प्रश्न प्राप्ति के 48 घंटांे के भीतर भिजवाने होंगे। आदेश के मुताबिक जिले के समस्त उपखंड अधिकारियांे को अपने-अपने कार्यालय मंे प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ उनसे संबंधित प्रश्नांे का प्रत्युतर जिला कार्यालय को समय पर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से गठित विभिन्न समितियांे जिनमंे विधानसभा सदस्य मनोनीत हो, बैठकें नहीं बुलाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने पूर्व के बकाया विधानसभा प्रश्नों का जवाब तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए है। प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा विधानसभा प्रकोष्ठ जिला कार्यालय को प्राप्त होने वाले विधानसभा प्रश्नांे का उत्तर तत्काल तैयार कर राज्य सरकार को निर्धारित दिवस पर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
विधानसभा सत्रकाल के दौरान ऑवरआल इन्चार्ज अपर कलक्टर प्रशासन बाड़मेर होंगे, जिनके दूरभाष 02982-220007 है। इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इधर, जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे चल रहे नियंत्रण कक्ष मंे प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति कार्मिकांे को पूर्व मंे चल रहे कार्याें के साथ-साथ तत्काल प्रभाव से विधानसभा के द्वितीय सत्र से संबंधित सूचना एकत्रित करने, आदान-प्रदान करने का कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए है। तहसीलदा किशनलाल सोनी को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार बोहरा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के आल आवर इंचार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर रहेंगे।

बाड़मेर मंे 2.14 लाख किसानांे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मंे कराया पंजीयन

ई-मित्रांे पर आनलाइन पंजीयन करवाने वाले किसानांे को प्रति वर्ष मिलेंगे 6 हजार रूपए


बाड़मेर, 27 जून। बाड़मेर जिले मंे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 2 लाख 14 हजार किसानांे ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। किसानांे के ऑनलाइन पंजीयन करवाने की प्रक्रिया जारी है।  पंजीयन करवाने वाले किसानों के बैंक खातांे मंे प्रति वर्ष तीन किश्तांे मंे छह हजार रूपए जमा होंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध मंे जारी नवीनतम गाइडलाइन के अनुसार अब दो हैक्टेयर से अधिक भूमि वाले काश्तकार भी योजना में पात्र होंगे। इसके लिए पात्र किसानांे को समीपवर्ती ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-मित्र पर आवेदन ऑनलाइन करवाने के लिए बैंक खाता डायरी, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जमा बंदी, खेत खाता संख्या साथ लेकर जानी होगी। उन्हांेने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिल रहा था, जिनके पास 2 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं थी। लेकिन अब केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए 2 हेक्टेयर तक राइडर समाप्त कर पात्र लोगों के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत भूमिहीन को छोड़कर अन्य किसानों के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। उन्हांेने बताया कि इस योजना से अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित करने के लिए उनके मोबाइल पर संदेश भी भिजवाया गया है। जिला कलक्ट गुप्ता ने समस्त उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं अधिकाधिक पात्र कृषकों से आवेदन करवाने के लिए समस्त पटवारियों, भू.अभिलेख निरीक्षकों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को पाबंद करने के लिए निर्देशित किया है।
इनको नहीं मिलेगा फायदाः नई गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान एवं पूर्व मंत्री, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, महापौर तथा जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी एवं पेंशनर्स, बोर्ड, निगमों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए हैं, लेकिन मल्टी टास्क स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों को योजना का फायदा मिलेगा। वहीं आयकर दाता किसान भी योजना के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। 

बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के प्रभावी रोकथाम के निर्देश

बाड़मेर, 27 जून। बाड़मेर जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के प्रभावी रोकथाम तथा माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना में सभी संभावित कदम उठाये जाने के निर्देशों के क्रम में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर गुप्ता ने जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में खनिज बजरी के अवैध खनन, निगर्मन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस थाना स्तर पर खान, वन, राजस्व, परिवहन एवं पुलिस विभाग के गठित विशेष जांच दल को संयुक्त रूप से प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जाकर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में खनिज बजरी के अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर गुप्ता ने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के संबंध में प्रभावी निगरानी के साथ इसकी रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही करने तथा अवैध बजरी खनन के संवेदनशील क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी तरह खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध बजरी भण्डारण के स्थानों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अवैध जब्त बजरी को जब्ती के पश्चात् जसदेर धाम के पास जिला परिवहन अधिकारी की निगरानी में संग्रहित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पुलिस तथा खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध बजरी परिवहन के विरूद्ध पैनल्टी की कार्यवाही के पश्चात् इसकी सूचना जिला परिवहन अधिकारी को भी दे, ताकि ऑवरलोड परिवहन होने की स्थिति में उनके द्वारा भी कार्यवाही की जा सकें। उन्होने खनि अभियन्ता को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए गठित विशेष जांच दल की ओर से की गई कार्यवाही की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, खनि अभियंता पूर्णमल सिंगाडिया, एएमई माइनिंग जालोर सोहनलाल गुरू समेत विभिन्नद विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बुधवार, 26 जून 2019

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए मतदान रविवार को

बाड़मेर, 26 जून। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज संस्थाआंे के उप चुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा। इसके लिए समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे तीन पंचायत समिति सदस्यांे एवं 1 सरपंच के पद पर उप चुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति सदस्यांे के लिए भांडियावास ग्राम पंचायत मंे मतदान केन्द्र राउमावि भांडियावास दायां एवं बाया भाग, कुड़ी ग्राम पंचायत मंे राउमावि कुड़ी दक्षिणी 7 एवं दक्षिणी भाग 7 ए, नगर मंे राबाउप्रावि नगर बाया एवं दायां भाग, नया नगर मंे राउमावि नया नगर बाया भाग, मध्य भाग, दाया भाग-2, सेड़वा पंचायत समिति की गंगासरा ग्राम पंचायत मंे राउमावि गंगासरा उत्तरी भाग, फागलिया मंे राउमावि फागलिया कमरा संख्या 1, 2, 4,5 तथा सिवाना पंचायत समिति की मोतीसरा ग्राम पंचायत मंे सरपंच पद के लिए राआउमावि बाया भाग मोतीसरा, दाया एवं मध्य भाग स्थित मतदान केन्द्र पर उप चुनाव होगा। उन्हांेने बताया कि उप चुनाव के लिए 30 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। पंचायत समिति सदस्य के लिए दो जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी। जबकि सरपंच पद के लिए मतगणना 30 जून को मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान के लिए मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई मतदाता मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो उसे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमोदित अन्य वैकल्पिक फोटो दस्तावेज साथ लाने होंगे। उप चुनाव के लिए मतदान इलेक्ट्रॅानिक वोंटिग मशीन से कराया जाएगा।

राजकीय भवनों के रखरखाव के लिए चलेगा भवन सुधारों अभियान

बाड़मेर, 26 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राजकीय भवनों में संचालित छात्रवासों, आवासीय विद्यालयों, गृृहों आदि भवनों के उचित रखरखाव, टूट-फूट की मरम्मत, रंग-रोगन, नवीनीकरण कार्य आदि के लिए 10 जुलाई से 30 सितंबर 2019 तक भवन सुधारों अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।
        निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा की ओर से जारी किए गए निर्देशांे के मुताबिक इस अभियान का क्रियान्वयन तीन चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण में 10 जुलाई से 18 सितंबर तक कराए जाने योग्य कार्यों का चिन्हीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 21 जुलाई से 30 सितंबर तक ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, आवासीय विद्यालय, छात्रवास अधीक्षक अपनी देखरेख में संबधित भवनों में चिन्हित किए गए कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगें। वर्मा ने बताया कि भवन सुधारों अभियान की समय-समय पर विभिन्न स्तर पर प्रभावी मोनीटरिंग करने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत तृृतीय चरण में माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर 2019 में समय-समय पर विभाग की ओर से नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी मौके पर जाकर अभियान का निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगे। निदेशक वर्मा ने बताया कि भवन सुधारों अभियान में छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों की मरम्मत आदि कार्य के लिए पूर्व में स्वीकृृत राशि में से शेष बची राशि, मैस समिति की बचत राशि, प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह नियत राशि तथा भवन मरम्मत के लिए आवंटित, उपलब्ध मद से व्यय किया जा सकेगा। इसके लिए भामाशाहों ,जन प्रतिनिधियों एवं अभिभावकों का भी सहयोग लिया जा सकेगा। 

ग्राम रोजगार सहायक के परिवार को 2.42 लाख की आर्थिक सहायता

सीईओ रतनू के निर्देशन मंे अनूठी पहल,दो बेटियांे के खातें खुलवाकर जमा करवाई राशि


बाड़मेर, 26 जून। शिवकर ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक के असामयिक निधन पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन मंे अनूठी पहल करते हुए आर्थिक सहायता के तौर पर 2.42 लाख की आर्थिक सहायता पोस्ट आफिस मंे पीडि़त परिवार के बचत खातांे मंे जमा करवाई गई है। वहीं, बाड़मेर पंचायत समिति स्टाफ की ओर से 2 लाख रूपए नकद पीडि़त परिवार को सहयोग राशि दी गई है।
शिवकर ग्राम पंचायत मंे ग्राम रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत चूनाराम पुत्र भारूराम का पिछले दिनांे असामयिक निधन हो गया था। मनरेगा मंे संविदा कार्मिक की आकस्मिक मृत्यु पर किसी तरह की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान नहीं होने तथा परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के निर्देशन मंे पंचायतीराज विभाग के कार्मिकांे ने आर्थिक मदद दिलाने का बीड़ा उठाया। विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के सहयोग से 2 लाख 42 हजार 300 रूपए की राशि एकत्रित की गई। इसके उपरांत पोस्ट आफिस मंे बचत खाते खुलवाकर ग्राम रोजगार सहायक की पत्नी चूनीदेवी के खाते मंे 93 हजार 300 एवं उसकी दो पुत्रियांे कंचन एवं अनिता के खाते मंे क्रमशः 30 हजार एवं 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि जमा कराई गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता भेराराम बिश्नोई, सहायक अभियंता राजेन्द्रसिंह ने बुधवार को ग्राम रोजगार सहायक चूनाराम के घर पहुंचकर उनकी पत्नी चुनीदेवी को बचत खाते मंे जमा की गई राशि संबंधित दस्तावेज सुपुर्द किए। उन्हांेने पीडि़त परिवार को विधवा पेंशन एवं पालनहार योजना से लाभांवित करवाने का भरोसा दिलाया। इधर, कुछ दिन पूर्व विकास अधिकारी कैलाश चौधरी के निर्देशन मंे बाड़मेर पंचायत समिति स्टाफ की ओर से 2 लाख रूपए की राशि एकत्रित कर पीडि़त परिवार को सुपुर्द की गई।


राजस्व से संबंधी पेंडेंसी को कम करने के लिए समय सीमा तय करेंःचौधरी

बाड़मेर, 26 जून। राजस्व से संबंधी सभी मामलों की पेंडेंसी को कम किया जाए। ऐसे मामलों को सुलझाने के लिए समय सीमा तय की जाए। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को शासन सचिवालय मंे जिला स्तरीय राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्व विभाग की ओर से कठिन कानूनों में संशोधन कर प्रकिया का सरलीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि न्याय देरी से मिलना न्याय नहीं मिलने के बराबर है,ऐसे में प्रशासनिक प्रकियाओं को समयबद्व सीमा में पूर्ण करें। ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि भूमि आवंटन तथा रूपान्तरण के मामलों का भी शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समस्त आवंटन के नियमों में एकरूपता लाने का प्रयास किया जाएगा। राजस्व विभाग के प्रति लोगों को विश्वसनीयता में बढ़ोतरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गोचर भूमि को सुरक्षित रखना प्राथमिकता है तथा चारागाह भूमि को चारागह भूमि के तौर पर ही प्रयोग में लाना चाहिए। इस दौरान राजस्व मंडल के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारी की ओर से पेंडेंसी को कम करने के लिए सभी मामलों का विश्लेषण कर त्वरित निस्तारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंडल की ओर से भी कई निर्देश दिए गए है जिनकी पालना से अधिकारियों को मामलों के त्वरित निस्तारण में आसानी होगी। राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी न्यायालयों में  आरसीएमएस रेवेन्यू कोर्ट मैनजेमेंट सिस्टम का उपयोग सौ प्रतिशत हो रहा हो। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर राजस्व के मामलों के बंटवारे की समीक्षा करें, जिससे किसी एक न्यायालय में कम तथा दूसरे न्यायालय में मामलों की संख्या ज्यादा नहीं हों। इस दौरान मल्होत्रा ने सभी जिलों की पेंडेसी, भूमि आवंटन तथा रूपान्तरण की प्रगति रिपोर्ट एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रखी। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त शासन सचिव विष्णु गोयल, संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा,उपशासन सचिव कमलेश आबूसरिया सहित जिलों के अतिरिक्त जिला कलक्टर तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एयर फील्ड एनवायरमेन्ट मैनेजमेंट समिति की बैठक स्थगित

बाडमेर, 26 जून। गुरूवार 27 जून को आयोजित होने वाली एयर फील्ड एनवायरमेन्ट समिति एवं जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनेजिम स्थापित करने तथा सुरक्षा एवं समन्वय बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।

गौरव सैनानियों के लिये बायतु में समस्या समाधान शिविर 28 को

बाडमेर, 26 जून। पंचायत समिति परिसर बायतु में 28 जून को प्रातः 11 बजे से गौरव सैनानियों एवं आश्रितों के लिये समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एन. गंगवार ने बताया कि शिविर में सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाने, पी.पी.ओ. में पत्नी का नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति योजना इत्यादि के कार्य सम्पादित किये जाएंगे। उन्होने बताया कि सभी गौरव सैनानियों एवं आश्रितों को अपनी डिसचार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति एवं दो माह की बैंक से पेंशन पे स्लीप साथ लाना आवश्यक है।

अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल्स इन्द्राज करने के आदेश

बाड़मेर, 26 जून। बाड़मेर जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट हिमांशु गुप्ता ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को अंतरराष्ट्रीय काल इन्द्राज करने के आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। बूथ धारकों की ओर से संधारित उक्त रजिस्टर की समय-समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

राजस्व मंत्री ने किया जमाबंदी की ई-साइन प्रति ऑनलाइन जारी करने और राजस्थान कृषि ऋण पोर्टल का अनावरण

किसानों के लिए बैंकों से कृषि ऋण लेना हुआ बहुत आसानः राजस्व मंत्री

बाड़मेर, 26 जून। राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए जमाबंदी की ई-साइन प्रति ऑनलाइन जारी करने और राजस्थान कृषि ऋण पोर्टल की शुरुआत की है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बुधवार को शासन सचिवालय में कम्प्यूटर पर क्लिक कर इनका अनावरण किया। यह दोनों सुविधाएं प्रायोगिक तौर पर झुंझुनूं जिले में लागू की गई है।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भू प्रबंध विभाग की ओर से विकसित प्रक्रिया से ‘अपना खाता’ वेबसाइट से जमाबंदी की ई-साइन प्रति ऑनलाइन जारी करने का अनावरण किया। यह प्रक्रिया एनआईसी ने विकसित की है। अब कोई भी किसान कृषि भूमि का अधिकृत दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगा। यदि कृषक के पास कंप्यूटर नहीं है तो वह ई-मित्र केंद्र से भी ई-साइन प्रति प्राप्त कर सकेगा। राज्य सरकार के आदेश अनुसार यह हस्ताक्षरित प्रति विधि मान्य है। प्रत्येक ई-हस्ताक्षरित प्रति पर क्यूआर कोड अंकित है जिसे स्कैन कर जारी नकल की प्रविष्टियों को कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर पुष्टि कर सकता है। 
राजस्व मंत्री चौधरी ने राजस्थान कृषि ऋण पोर्टल का भी अनावरण किया जिसके माध्यम से काश्तकार बैंक में जाकर फॉर्म 61 ऑनलाइन भर सकेगा तथा इसकी बैंक अधिकारियों द्वारा प्रमाणन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन है। बैंक की ओर से सिक्स वन फॉर्म जमा करने पर स्वतः ही नामांतरण प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। पटवारी एवं तहसीलदार के द्वारा राजस्व अधिकारी एप्लीकेशन के माध्यम से टिप्पणी पुष्टि किए जाने के पश्चात् नामांतरण को मंजूर किया जा सकेगा। ऐसा करने से जिस प्रक्रिया में एक से दो माह का समय लगता था वह अब सिर्फ 5 से 7 दिनों में पूर्ण की जा सकेगी।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कृषि ऋण पोर्टल से प्रदेश के किसानों के लिए बैंकों से कृषि ऋण लेना अब बहुत आसान और त्वरित हो गया है। उसे पटवारी और तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। दो गवाहों के साथ जरूरी दस्तावेज लेकर केवल बैंक में आवेदन करना होगा। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पादित हो जाएगी। एक-दो महीने में मिलने वाला ऋण सिर्फ पांच-सात दिन में मिल जाएगा। हरीश चौधरी ने कहा कि आज का दिन राजस्व डिजिटलाइजेशन के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रदेश का झुंझुनूं जिला राजस्व रिकॉर्ड के मामले में पूर्ण डिजिटलाइज हो गया है जो बधाई का पात्र है। उन्होंने तय समय में दोनों कार्य पूर्ण करने पर भू-प्रबंधन विभाग और सम्पूर्ण राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के लिए वीडियो कॉफ्रेंस से जुड़े झुंझुनूं जिला कलक्टर रवि जैन और उनकी टीम को बधाई दी।
चौधरी ने कहा कि किसान को सूचना तकनीक का अधिकतम लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। शेष रही सभी तहसीलों का राजस्व रिकॉर्ड भी शीघ्र ऑनलाइन कर दिया जाएगा। तरमीम और सर्वे-रिसर्वे का कार्य उन्नत तकनीक से किया जा रहा है। इससे मानव संसाधन का अधिकतम उपयोग हो सकेगा और काश्तकार को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का कोई भी नियम अड़चन पैदा करने वाला होगा तो उसे किसान हित में संशोधित किया जाएगा।
राजस्व एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसान को कम से कम समस्याओं का सामना करना पड़े। राजस्व रिकॉर्ड का ऑनलाइन करना इसमें बहुत मददगार साबित होगा। पिछले कुछ महीनों से यह कार्य तेजी से आगे बढ़ा है। सौ से ज्यादा तहसीलों में राजस्व रिकॉड का डिजिटलाइजेशन पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्व के साथ उपनिवेशन से जुड़ी समस्याओं का भी शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि जमाबंदी की ई-साइन प्रति ऑनलाइन जारी करने और राजस्थान कृषि ऋण पोर्टल की शुरुआत किसानों के लिए बहुत सुविधाजनक साबित होगी। उन्होंने डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी-कार्मिकों की सराहना करते हुए प्रदेश की सभी तहसीलों का राजस्व रिकॉर्ड जल्द ऑनलाइन करने के लिए आश्वस्त किया। भू-प्रबंधन विभाग के आयुक्त अंबरीश कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व मंत्री के नेतृत्व में सभी प्रकार के नामांतरण ऑनलाइन जारी करने की दिशा में काम किया जा रहा है। यह कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर राजस्व बोर्ड के चेयरमैन मुकेश शर्मा सहित प्रदेशभर के राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडराइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) योजना के तहत भू-प्रबन्ध आयुक्त एवं डीआईएलआरएमपी के नोडल अधिकारी द्वारा यह प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। 
15 मिनट में मंजूर हो गया काश्तकार का ऋण- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के सामने ही वीडियो कॉफ्रेंस पर कृषि ऋण संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर झुंझुनूं जिले के किसान रामप्रताप का ऋण सिर्फ 15 मिनट में मंजूर कर दिया। काश्तकार ने मौके पर ही ई-साइन जमाबंदी प्राप्त की और बैंक ऑफ बड़ौदा की चुड़ी चतरपुरा शाखा में ऋण आवेदन किया। लोन अधिकारी ने आरंभिक प्रविष्टियों की जांच कर सबमिट किया। बैंक अधिकारी ने ई-साइन दस्तावेजों से आवेदन प्रविष्टियों का मिलान किया और पटवारी को अग्रेषित कर दिया। पटवारी ने मौके पर ही ऑनलाइन टिप्पणी की और गिरदावर की रिपोर्ट के पश्चात् तहसीलदार ने नामांतरण ऑनलाइन कर दिया। इसके बाद बैंक अधिकारी ने पोर्टल पर नामांतरण प्राप्त कर तुरंत मौके पर ही लोन मंजूर कर दिया। वीडियो कॉफ्रेंस से जुड़े झुंझुनूं जिला कलक्टर रवि जैन ने एक काश्तकार को जमाबंदी की ऑनलाइन जारी ई-साइन प्रति प्रदान की।




मंगलवार, 25 जून 2019

प्रभारी सचिव ने घायलांे से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली


                बाडमेर, 25 जून। प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने बालोतरा के नाहटा अस्पताल मंे जसोल मंे पंडाल  गिरने से घायल हुए लोगांे से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
                प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने घायलांे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। डा. प्रधान ने राजकीय नाहटा चिकित्सालय के विभिन्न वार्डाें मंे भर्ती घायलांे से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार एवं प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को घायलांे के उपचार की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।



दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की


                बाडमेर, 25 जून। जसोल मंे पंडाल गिरने से हताहत हुए 15 लोगांे को कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
                कलेक्ट्रेट सभागार मंे प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की।



बाड़मेर जिले मंे 1.12 लाख पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत


                बाडमेर, 25 जून। बाड़मेर जिले मंे आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार अभाव संवत 2075 मंे अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे के अलावा अन्य कृषकांे की ओर से अभाव अवधि के दौरान छोड़े गए पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे 1 लाख 12 हजार 982 पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 91 हजार 482 बडे़ एवं 21 हजार 500 छोटे पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे को छोड़कर अन्य कृषकांे की ओर से छोड़े गए पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष पैकेज स्वीकृति के बाद 629 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर तहसील के विभिन्न राजस्व गांवों मंे 67, धोरीमन्ना मंे 17, बायतू मंे 55, सेड़वा मंे 56, शिव मंे 68, चौहटन मंे 83, गडरारोड़ मंे 52, गिड़ा मंे 15, गुड़ामालानी मंे 10, पचपदरा मंे 69, रामसर मंे 78, समदड़ी मंे 12, सिणधरी मंे 42 एवं सिवाना मंे 5 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि इन पशु शिविरांे को प्राथमिकता से प्रारंभ करने के साथ चारा,पानी एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

प्रभारी सचिव प्रधान ने पशु शिविर का निरीक्षण किया


                बाडमेर, 25 जून। प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को कालूड़ी गांव मंे संचालित पशु शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
                प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने कालूड़ी मंे संचालित पशु शिविर मंे चारे की उपलब्धता एवं छाया तथा पानी के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि यहां 200 पशुआंे के लिए शिविर स्वीकृत किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि पशुआंे के लिए पेयजल की व्यवस्था टैंकर्स के माध्यम से की जा रही है।



उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिसकर्मियांे का सम्मान


                बाडमेर, 25 जून। जसोल मंे पंडाल गिरने के दौरान विद्युत तार हटाकर सैकड़ांे लोगांे की जान बचाने के उल्लेखनीय कार्य के लिए बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने दो पुलिसकर्मियांे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
                कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रभारी सचिव डॉ.वीणा प्रधान,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने पुलिसकर्मी दौलाराम एवं गोमाराम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हांेने पुलिसकर्मियांे के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि जसोल मंे रामकथा के दौरान पंडाल गिरने पर पुलिसकर्मी दौलाराम एवं गोमाराम ने अपनी जान जोखिम मंे डालकर विद्युत तार हटाए। इससे विद्युत प्रवाह रूकने के साथ सैकड़ांे लोगांे की जान बच गई।




जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित


                बाडमेर, 25 जून। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी ने बताया कि आगामी बैठक की तिथि निश्चित होने पर पृथक से अवगत कराया जाएगा।

कौशल को बढ़ाने एवं अच्छे कार्यों की ओर अग्रसर रहने का आह्वान


विधिक साक्षरता शिविर मंे विधि से संघर्षरत बालकों को दी विधिक जानकारी

                बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा अजीज खान के निर्देशन मंे मंगलवार प्रातः सम्प्रेषण गृह एवं किशोर न्याय बोर्ड में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
                इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजीज खान ने सम्प्रेषण गृह में उपस्थित निरूद्ध बालकों को विधिक जानकारी प्रदान की और बारी-बारी से उनसे वार्तालाप किया। उन्हांेने शिविर के दौरान निरूद्ध बालकों को भविष्य में आपराधिक कार्यों से दूर रहने तथा भविष्य को सम्मानजनक एवं सुखमय बनाने के लिए कुशल कारीगर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गलती हर इंसान से हो जाती है, लेकिन पुनरावृत्ति नहीं की जानी चाहिए। उन्होने उस गलती को भूलकर भविष्य में उसके पश्चाताप् करने एवं समाज में खोए हुए सम्मान को दुबारा से प्राप्त करने के लिए किसी एक क्षेत्र में निपुण होने की जरूरत बताई। खान ने बाल अपचारियों से भविष्य में आजीविका के लिए अपने कौशल को बढ़ाने,अच्छे कार्यों की तरफ अग्रसर रहने तथा अपने परिजनों की जीविका का सहारा बनने का आह्वान किया। अंत में शिविर में उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी, उपाधीक्षक सम्प्रेषण गृह एवं किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती कमला चौधरी एवं अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को


                बाडमेर, 25 जून। राजस्थान वित्त निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से बुधवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक राजस्थान वित्त निगम परिसर खेड रोड रीको कार्यालय के पास बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
                राजस्थान वित्त निगम जोधपुर द्वितीय शाखा के प्रबन्धक एच.आर. नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करनेे के लिए उद्यमियों को त्वरित वितीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शिविर में ऋण पत्रावलियां तैयार करवाने के अलावा पूर्व में स्वीकृत ऋणों के वितरण तथा मूल्यांकन संबंधी कार्य भी किए जाएंगे। शिविर में जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना, गुड बोरोवर योजना, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं प्रभावी मोनेटरिंग के जरिए आमजन को राहत पहुंचाएं : प्रधान


प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की

                बाड़मेर, 25 जून। गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए प्रभावी मोनेटरिंग के साथ आमजन को राहत पहुंचाएं। जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा आमजन को मिले। इसके लिए विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करें। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने कहा कि बाड़मेर विकास योजनाआंे की क्रियान्विति एवं हर क्षेत्र मंे अच्छा जिला माना जाता है। इस परंपरा को बरकरार रखते हुए आईटी की मदद लेते हुए यह प्रयास किया जाए कि योजनाआंे का फायदा पात्र व्यक्ति तक कैसे पहुंचे। इसके लिए सोशियल मीडिया के जरिए भी प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। प्रभारी सचिव प्रधान ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से 15 दिन की अवधि मंे निस्तारित किया जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को आरओ प्लांट शुरू करवाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजकीय चिकित्सालयांे मंे नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को विशेषकर सरहदी इलाकांे मंे पशुआंे के टीकाकरण एवं उपचार के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्हांेने पेयजल योजनाओं, विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे अभाव स्थिति के दौरान राहत प्रबंधन चारा डिपो, पशु शिविर एवं जलापूर्ति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अब 1900 ट्रक चारा आ चुका हैं। जिला प्रशासन की ओर से अधिकाधिक लोगांे को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि जिले के 950 अभावग्रस्त इलाकांे मंे जीपीएस लगे टैंकर्स के जरिए जलापूर्ति की जा रही है। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गौशाला अनुदान, बेरियांे के जीर्णोद्वार एवं बीएडीपी मंे पेयजल के कार्याें के विशेष प्राथमिकता देने के बारे मंे अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने जिले मंे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे मंे जानकारी दी। उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी ने वन विभाग की योजनाआंे एवं पौधारोपण के बारे मंे बताया। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को 100-100 पौधे उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार की गई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने महात्मा गांधी नरेगा मंे नियोजित श्रमिकांे, कार्यांे एवं भुगतान तथा अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे बताया। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी, शंकरलाल एवं अन्य अधिकारियांे ने जलप्रदाय योजनाआंे, जलापूर्ति एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पेंशन योजनाआंे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने आंगनबाड़ी केन्द्रांे के संचालन एवं विभागीय योजनाआंे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण ने सड़क निर्माण कार्याें, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने जिले मंे विद्युतापूर्ति, कृषि कनेक्शनांे एवं घरेलू कनेक्शनांे की स्थिति, कृषि विभाग के सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने कृषि विभाग की योजनाआंे एवं नवाचारांे के बारे मंे अवगत कराया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. सचिन मितल, आयुक्त पवन मीणा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, खनि अभियंता पूरणमल सिघाड़िया, दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरिराम पूनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...