शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर 25 लोगों पर कार्यवाही

 बाड़मेर, 06 नवम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को जिले में 25 व्यक्तियों से 3900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा में 4 लोगों से 400रूपये, गडरारोड़ में 1 व्यक्ति से 200रूपये तथा सिवाना में 20 लोगों से 3900 को मिलाकर कुल 25 लोगों से 3900 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7643 लोगों से कुल 14,34,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

नामांकन के तीसरे दिन जिला परिषद सदस्य पद हेतु 4 आवेदन प्राप्त

 पंचायतीराज चुनाव 2020


बाडमेर, 06 नवम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन 6 नवम्बर को जिला परिषद सदस्य पद के लिए 4 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 90 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के तीसरे दिन शुक्रवार 6 नवम्बर को 4 नाम निर्देशन प्रस्तुत किए गए है। जिला परिषद सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 1 से ढेली देवी, वार्ड संख्या 11 से आसूराम एवं ईसाकखान तथा वार्ड संख्या 14 से मोहनी ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए है।   वहीं पंचायत समिति सदस्य पद हेतु धोरीमन्ना में 14, गिडा में 11, बाड़मेर ग्रामीण में 9, बालोतरा एवं सिवाना में 8-8, पायला कलां में 6, चौहटन में 5, बाड़मेर, धनाऊ, गुडामालानी एवं पाटोदी में 4-4, बायतु, शिव एवं सिणधरी में 3-3, गडरारोड में 2 तथा रामसर एवं समदड़ी में 1-1 को मिलाकर कुल 90 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है।
-0-

शुक्रवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जांच के साथ कार्यवाही

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान


बाड़मेर, 06 नवंबर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में मिलावटखोरी करने वालों पर कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को बाड़मेर शहर एवं पाटोदी के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जांच के साथ पदार्थो के सैम्पल एकत्रित किए गए।  
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को रसद विभाग द्वारा बाड़मेर शहर के चार प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री जनता जोधपुर स्वीट एवं महादेव किराणा स्टोर पर व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई वहीं पदमावती स्वीट होम एवं जोधपुर अरोड़ा स्वीट होम पर अव्यवस्थाओं के चलते 500-500 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा द्वारा पाटोदी में नाकोड़ा ट्रेडर्स पर खाद्य पदार्थ घी, खेतेश्वर स्वीट के दो प्रतिष्ठानों पर मिठाई का नमूना जांच के लिए एकत्रित किया गया। वहीं खेतेश्वर स्वीट पर अवधीपार कोल्ड ड्रिक्स मौके पर नष्ट करवाई गई।
-0-

पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार 7 नवम्बर से

 पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020


बाड़मेर, 06 नवंबर। पंचायतीराज संस्थाओं के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण शनिवार 7 नवम्बर से राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर एवं राजकीय एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) विश्राम मीणा ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण शनिवार 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाड़मेर एवं राजकीय एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा में प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होनें संबंधित दक्ष प्रशिक्षकों को आदेशित किया है कि वे निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनसार समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्वाचन विभाग के निर्धारित ट्रेनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्य सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...