गुरुवार, 25 मार्च 2021

बढ़ाया इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना का दायरा सबलता पुरस्कार योजना में की गई राशि की वृद्धि

 बाड़मेर, 25 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। 2019-20 से संचालित इस योजना में तीनों संकायों में अलग-अलग कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक निशक्त सहित 8 वर्गों में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार राशि दी जाती है। कक्षा 8 की बालिका को 40 हजार कक्षा 10 की बालिका को 75 हजार व कक्षा 12 की बालिका को 1 लाख रूपये की राशि दी जाती है। अब इस योजना का लाभ व्यवसायिक शिक्षा की बालिकाओं को भी मिलेगा। इससे प्रतिवर्ष कक्षा 10 और 12 की 16 बालिकाएं लाभान्वित होगी। इस योजना में 20 लाख का व्यय प्रतिवर्ष रहेगा।

बैठक में प्री डी.ई.एल.ई.डी परीक्षा -2021 के लिए राज्य सरकार द्वारा पंजीयक शिक्षा विभागीय परिक्षाएं, राजस्थान बीकानेर को नोडल एजेन्सी नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा श्रीमती अर्पणा अरोड़ा भी उपस्थित थी।
विशेष आवश्यकताओं वाली बालिकाओं के लिए योजना राशि में वृद्धि
शिक्षा मंत्री डोटासरा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मूक बधिर व नेत्रहीन बालिकाओं तथा शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु संचालित सबलता पुरस्कार योजना में राशि की वृद्धि की गई। इन योजनाओं के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12 में अध्यनरत् बधिर व दिव्यांग बालिकाओं को 2 हजार रूपये प्रतिवर्ष की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। अब इन योजनाओं में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत् बालिकाओं को भी शामिल करके 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाली पात्र छात्राओं को दी जा रही राशि 2 हजार से बढ़कार 5 हजार कर दी गई है।
-0-

जिले में अंधड़ से हुए नुकसान का बीमा क्लेम,फसल बीमा कराने वाले किसान पा सकते हैं राहत

 बाड़मेर, 25 मार्च। हाल ही मौसम में आये भारी बदलाव की वजह से फसलों में काफी नुकसान उठाने वाले वे किसान नुकसान का बीमा क्लेम पाने के हकदार हैं, जिन्होंने 2020-21 में फसल बीमा करवा रखा है।

इस बारे में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले के किसानों से आह्वान किया है कि वे बीमा क्लेम का लाभ प्राप्त करने के लिए पूरी जागरुकता से आगे आएं। जिला कलक्टर ने बताया कि इसके लिए फसल बीमा करा चुके किसानों को निर्धारित प्रक्रिया की पालना करनी जरूरी है। इसके अन्तर्गत बीमित किसान नुकसान होने के 72 घण्टे के भीतर बीमा कम्पनी के टॉल फ्री नम्बर 18002660700 अथवा निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन फसल बीमा कम्पनी प्रतिनिधि, संबंधित बैंक/कृषि विभाग के अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी/सहायक निदेशक कृषि विस्तार में जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात अधिसूचना में निर्धारित कृषि, राजस्व, बीमा कम्पनी एवं संबंधित कृषक की संयुक्त सर्वे टीम द्वारा सर्वे किया जायेगा।
-0-

होली एवं शब-ए-बारात पर 28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित नही होंगे

 बाड़मेर, 25 मार्च। राज्य में कोविड-19 के संक्रमण फैलाव में वृद्धि को देखते हुए गृह विभाग के 21 मार्च, 2021 के आदेश के तहत जारी की गयी गाईडलाईन्स की निरन्तरता में होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर 28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर, सार्वजनिक ग्राउंड्स, पब्लिक पार्क, बाजार एवं धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आज आदेश जारी कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को कोरोना गाइडलाइन में होली का त्यौहार घरों मे मनाने के लिए आमजन से अपील की गई थी। देश के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों ने भी कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण फैलाव में वृद्धि को रोकने के लिए होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।
राज्य सरकार ने भी लोगों को घर पर ही होली एवं शब-ए-बारात के आयोजन करने की अपील करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी है। सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर होली खेलने एवं शब-ए-बारात का सार्वजनिक आयोजन करने की इजाजत नहीं है। भीड़ इकठ्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान, पार्क, मार्केट या धार्मिक स्थान पर सार्वजनिक उत्सव आयोजित करने पर रोक रहेगी।
-0-

राजकीय व निजी प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की सूची जारी

जीएनएम प्रशिक्षण सत्र 2020-21

बाड़मेर, 25 मार्च। जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों (जीएनएम) प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 15 राजकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्रों में रिक्त सीटों पर द्वितीय एवं 161 निजी प्रशिक्षण केन्द्रों में निर्धारित सीटों पर प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर चयनित योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है। ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर राजकीय एवं निजी जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्रों में ऑनलाइन विकल्प पत्रों के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट पर सीटों का आवंटन किया गया है।
संयुक्त निदेशक अराजपत्रित डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए चयनित योग्य अभ्यर्थी अपने आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर 5 अप्रेल 2021 को सायं 5 बजे तक मय मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
-0-


 राजस्व मंत्री चौधरी तीन दिवसीय बाड़मेर जिले की यात्रा पर

आज झाक में करेंगे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण
बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 26 मार्च से अपनी तीन दिवसीय बाड़मेर जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे झाक में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लोकार्पण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार 26 मार्च को दोपहर 12 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे झांक पहुंचेगे तथा झाक के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् वे बायतु पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार 27 मार्च को प्रातः 9 बजे बालोतरा निवास पर जन सुनवाई करने के बाद प्रातः 11 बजे इन्द्राणा पहंुचगें जहां वे नवनिर्वाचित सिवाना प्रधान द्वारा खेल मैदान इन्द्राणा में आयोजित धन्यवाद सभा में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2 बजे पाटौदी पहुंच पाटौदी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार 28 मार्च को बालोतरा से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 10 बजे गिड़ा पहुंचेगे तथा गिड़ा एवं बायतू क्षेत्र में आमजन से मिलकर होली पर्व की शुभकामनाएं देंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...