मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

26 वर्ष बाद गंगा देवी का राजस्व रिकॉर्ड में दुरस्त हुआ नाम

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 05 अक्टूबर। हीरोणी तरडो की ढाणी निवासी 46 वर्षीय गंगा देवी का राजस्व रिकॉर्ड में चैनी देवी नाम दर्ज था। जिसकी वजह से उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार को पायला कलां की ग्राम पंचायत आमलियाला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर गंगा के लिए सुखदायी रहा।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि गंगादेवी द्वारा नाम शुद्धिकरण हेतु आवेदन किया गया। जिसकी जांच करवाकर मौके पर ही गंगादेवी का नाम राजस्व रिकार्ड में शुद्ध किया गया। एक ही दिन में गंगा देवी का नाम संशोधित होकर उसे खेत की नकल उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान गंगा देवी के खुशी से आंसू छलक पड़े। उसने जनता के हित में राज्य की संवेदनशील सरकार का आभार व्यक्त किया।
-0-

हाथों हाथ दलपत को दी दिव्यांग पेंशन की मंजूरी

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 05 अक्टूबर। शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गूंगा में शनिवार 2 अक्टूबर को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में आए दलपतनाथ को दिव्यांग पेंशन दिलाने में बायोमैट्रिक की दिक्कत आने पर राजकीय वाहन से निकटवर्ती भिंयाड आधार सीड़िग केन्द्र भिजवाकर दुरस्त करवाकर शिविर समाप्ति से पूर्व पेंशन स्वीकृति जारी की गई।
दलपतनाथ दिव्यांग पेंशन के लिए कई बार शिव उपखण्ड मुख्यालय गया, परन्तु कभी आधार कार्ड बायोमैट्रिक मिसमैच एवं कभी किसी आवश्यक दस्तावेज की खामी की वजह से उसे सफलता नहीं मिल सकी। दलपत ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में व्हीलचेयर पर पहंचा तथा अपनी व्यथा सुनाई। इस पर उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोधा एवं विकास अधिकारी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ग्राम विकास अधिकारी को पेंशन पत्रावली तैयार करवाने हेतु निर्देशित किया। इस दरम्यान बायोमैट्रिक मिसमैच की समस्या आने पर दलपत को उपखण्ड अधिकारी जोधा ने राजकीय वाहन ने निकटवर्ती भियांड स्थित आधार सीड़िंग केन्द्र भिजवाकर बायोमैट्रिक दुरस्त करवाकर शिविर समाप्ति से पूर्व उसकी दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की गई। दलपतनाथ एवं उसके माता-पिता ने प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनशीलता के लिए आभार प्रकट कर, लंबित पेंशन प्रकरण हल होने पर खुशी जाहिर की।
-0-




बताया बबरी ने और पट्टा दे दिया प्रशासन ने

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 05 अक्टूबर। ग्राम पंचायत नागड़दा में बबरी देवी पत्नि नरसिंगा राम जानकारी के अभाव में अपने मकान का पट्टा जारी करवाने से वंचित रही। मंगलवार को नागड़दा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में उपस्थित होने पर उसे पट्टे के बारे में जानकारी मिली, इसके उपरांत उसने पट्टे हेतु आवेदन भी किया, जिस पर नियमानुसार उसे मौके पर ही नियमानुसार पट्टा जारी किया गया।
ग्राम पंचायत नागड़दा में आयोजित शिविर में विकास अधिकारी धनदान देथा द्वारा ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग से संबंधित पट्टों की जानकारी दी जा रही थी। वहीं उपस्थित बबरी देवी ने अकस्मात पूछा कि ‘‘ऐ पट्टा की होवे है’’, जिसपर बीडीओ द्वारा उसे जानकारी दी गई। तब बबरी ने कहा कि ये पट्टा मेरे को भी बनवाना है, मेरा मकान बहुत समय से बना हुआ है।
इस पर उपखण्ड अधिकारी शिव, ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच इत्यादि द्वारा संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कार्यवाही कर पट्टा उपलब्ध करवाया गया। बबरी ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा राज्य सरकार की इस शिविर संबंधित योजना की सराहना की।
-0-

कम पानी से अधिक उत्पादन करना हो तो करें सरसांे की बुवाई

 बाड़मेर, 05 अक्टूबर। जिले में रबी में अधिकांष कृषको द्वारा जीरा एवं इशबगोल फसलांे की बुवाई की जाती है। ये दोनो फसलें मौसम से बहुत अधिक प्रभावित होती है, साथ ही जनवरी व फरवरी माह में वर्षा होने से बहुत अधिक नुकसान की सम्भावना रहती है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कृषक अगर रायडा/सरसांे की बुवाई करे तो अच्छा लाभ कमाया जा सकता है।

कृषि (विस्तार) विभाग के उप निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि रायडा/सरसों एक बहुपयोगी तिलहन फसल है, जिसमें जीरा व इशबगोल की तुलना में पानी एवं अन्य आदानो की लागत कम है तथा प्रति हैक्टेयर उत्पादन लगभग दुगुना होता है। वर्तमान में सरसों का बाजार भाव भी बहुत अच्छा है। इस वर्ष नर्बदा केनाल से सिंचित क्षेत्रों में गत वर्षो की तुलना में केवल 60 प्रतिशत ही सिंचाई का पानी मिल पायेगा। वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरसांे/रायडा की बुवाई की जाती है तो किसानों को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। उन्होनें बताया कि अधिक उत्पादन हेतु रायडा/सरसों की गिरीराज, पूसा सरसों-26, आरएच 749, बायो 902, किस्मों की बुवाई करनी चाहिए। अभी सरसों की बुवाई का उपयुक्त समय है, जिन क्षैत्रों में सितम्बर अन्त में अच्छी वर्षा हुई है एवं भूमि में पर्याप्त नमी है वहाँ सरसों की बुवाई कर बाद में दो-तीन सिंचाई से सरसों का अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई बुधवार 6 अक्टूबर को मौखाब आएंगे

 जिले में तीन दिन प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग का करेंगे निरीक्षण

बाड़मेर, 05 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुखराम विश्नोई बुधवार 6 अक्टूबर को जिले की शिव पंचायत समिति के मौखाब आएंगे। वे जिले में 6, 7 एवं 8 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में सम्मिलित होंगे।
प्रभारी मंत्री के निजी सचिव वीरमाराम जाणी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री विश्नोई बुधवार 6 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे  शिव पंचायत समिति के मौखाब पहुंचेंगे। यहां वे प्रशासन गावों के संग अभियान में सम्मिलित होने के उपरांत प्रातः 11 बजे मोढ़ प.स. फतेहगढ़, जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विश्नोई गुरूवार 7 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जैसलमेर से बाड़मेर पहुंचेंगे तथा नगर परिषद बाड़मेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 1.30 बजे हरसाणी प.स. गडरारोड़ में प्रशासन गांवों के संग अभियान में सम्मिलित होने के बाद दोपहर 3 बजे बाड़मेर आएंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
प्रभारी मंत्री निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार 8 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे बायतु भीमजी पहुंचेंगे। यहां से वे जाखड़ों की ढाणी पं.स. बाड़मेर जाएंगे। वे यहां प्रातः 10.30 बजे प्रशासन गांवों के संग अभियान में सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार वे दोपहर 12.15 बजे रोहिला प.स. धोरीमन्ना, दोहपर 1 बजे दरगुडा प.स. पायला कलां एवं दोहपर 2.30 बजे बांटा प.स. गुडामालानी पहुंचेंगे तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान में भाग लेंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 3.30 बजे सांचौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

प्रशासन गांवों के संग दे रहा सुकून, उज्ज्वला ने 187 गृहिणीयों को दिलाई धुंए से मुक्ति

 बाड़मेर, 05 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अभियान के तहत बुधवार 6 अक्टूबर को 11 ग्राम पंचायतों में तथा 7 अक्टूबर को ग्राम पंचायत हरसाणी में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुडे़ कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 4 अक्टूबर को विभिन्न विभागों से जुड़े कार्य शिविरों में निस्तारित किए गए। इस दिन जाति/मूल निवास/हैसियत इत्यादि 217 विभिन्न प्रमाण पत्र, सहमति से पैतृक भूमि के लंबित वाद निस्तारण के 6 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार 242 जॉबकार्ड, विनियमितिकरण के 160 पट्टे, 90 जन्म प्रमाण पत्र, 15 मृत्यु प्रमाण पत्र, 13 हैण्डपम्प मरम्मत प्रकरण, 11 विद्युत सप्लाई व्यवधान प्रकरण, 178 मृदा स्वास्थय कार्ड विरतण, 73 मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रकरण, 3 राशन कार्ड-आधार सीडिंग, उज्ज्वला योजना के तहत 187 गैस कनेक्शन, 10 श्रमिक कार्ड, 2 कैटल शेड, टांका निर्माण व जल संग्रहण संबंधित 103 प्रकरणों सहित विभिन्न विभागीय प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आज के शिविर 
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार 6 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में सूरा, पाटोदी में साजियानी पदमसिंह, कल्याणपुर में गंगावास, धोरीमन्ना में आदर्श लूखू, आडेल में खारड़ी बेरी, रामसर में सुवाड़ा, फागलिया में पांचरला, शिव में मौखाब, पायलाकलां में तालाबणियों की ढाणी, सिवाना में मवड़ी तथा चौहटन में मते का तला ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कल के शिविर 
उन्होनें बताया कि गुरूवार 7 अक्टूबर को पंचायत समिति गडरारोड़ की हरसाणी ग्राम पंचायत मे शिविर आयोजित किया जाएगा।  
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...