गुरुवार, 11 नवंबर 2021

शुक्रवार को होगा साहस का सम्मान

पचपदरा बस दुखांतिका में अभूतपूर्व साहस पर 10 जनों का होगा सम्मान

बाड़मेर, 11 नवम्बर। जिले में नेशनल हाईवे पर पचपदरा बस दुखांतिका में अपनी जान पर खेल कर अभूतपूर्व साहस का प्रदर्शन कर आहतों को बचाने वाले दस वीरो का शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि इस बस दुर्घटना में अत्यंत साहस का प्रदर्शन कर घायलो को बचाने वाले चेनाराम, घीसूलाल, बाबूलाल, जुगताराम, डूंगराराम, भूरसिंह, रमेश, सुरेश, गौतम गहलोत तथा जनक गहलोत को कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे सम्मानित किया जाएगा। सभी सम्मानित होने वालों को 21 हजार रुपए ओर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
-0-

आगजनी की घटना का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री विश्नोई

 बाड़मेर, 11 नवम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुखराम विश्नोई गुरूवार को बाड़मेर शहर के मुख्य स्टेशन रोड़ पर स्थित आगजनी से क्षतिग्रस्त हुई तीन दुकानों का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर लोक बंधु भी साथ रहे।

प्रभारी मंत्री विश्नोई, विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने स्टेशन रोड़ पर स्थित आगजनी से क्षतिग्रस्त हुई राजमंदिर गारमेन्ट, महादेव गारमेन्ट एवं जनता शू स्टोर के मौके पर पहुच कर दुकान मालिकों से घटना की जानकारी ली।
-0-

27 सह खातेदारों के मध्य हुआ सहमति से बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 11 नवम्बर। पंचायत समिति शिव की आकली ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में 27 सह खातेदारों के मध्य आपसी सहमति से कृषि भूमि का बंटवाडा कर खातेदारों को जमाबन्दी की नकल प्रदान की गई।
शिविर प्रभारी ने बताया कि अणदाराम पुत्र भंवराराम ने शिविर के दौरान उपस्थित होकर बताया कि कई बार बंटवाडा करने की कोशिश की लेकिन परिवार के सदस्यों में सहमति नहीं बन पाई, जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित है। शिविर के दौरान शिविर प्रभारी ने परिवार के सभी सदस्यों को सहमति कर बंटवाडे हेतु राजी किया तथा राजस्व टीम को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इस पर राजस्व टीम ने तत्काल परिवार के समस्त कृषि खातेदार अकलोदेवी, अणदाराम, अलसाराम, कमलाराम, खेताराम, गेनाराम, चनणाराम, जगमाल, जेठाराम, द्वारकाराम, देवाराम, नरसिंगा, नारणाराम, नीम्बाराम, पुरखाराम, फरसाराम, बालाराम, भगाराम, मूलाराम, मांगाराम, मानाराम, राणाराम, रामाराम, लुणीदेवी, लेहरी देवी एवं वीराराम कुम्हार के मध्य समझाईश कर सहमति से कृषि भूमि का बंटवाडा कर राजस्व रेकर्ड में अमल दरामद किया जाकर खातेदारों को जमाबंदी की नकले प्रदान की गई। शिविर में हाथो हाथ जमाबंदी की नकले पाकर परिवार के सभी सदस्यों में खुशी छायी तथा उन्होने सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



आसूनाथ के परिवार का निःशुल्क हुआ चिरंजीवी योजना में पंजीयन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 11 नवम्बर। बालोतरा क्षेत्र में निवाई ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में आसूनाथ के पूरे परिवार का हाथो हाथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क पंजीयन किया गया।
शिविर के दौरान आसूनाथ ने जन आधार एवं चिरंजीवी बीमा योजना के लिए आवेदन किया जिस पर त्वरित कार्यवाही कर आसूनाथ का हाथो हाथ जन आधार बनाकर उसके पूरे परिवार के लिए चिरंजीवी बीमा योजना में निःशुल्क पंजीयन किया गया। अब आसूनाथ के पूरे परिवार को किसी भी सरकारी एवं निजी अस्पताल में पांच लाख रूपये तक के इलाज के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पडेगा। इस दौरान प्रधान भगवतसिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के हाथो आसूनाथ को चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन की प्रति उपलब्ध कराई गई।
-0-



जिला प्रमुख चौधरी ने की सणपा मानजी शिविर में शिरकत, 181 परिवारों को आबादी भूमि में पट्टे जारी

बाड़मेर, 11 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे है। शिविरों में आमजन के कार्यो का हाथो हाथ निस्तारण किया जा रहा है। गुरूवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने सिणधरी पंचायत समिति की सणपा मानजी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में शिरकत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान जिला प्रमुख चौधरी ने लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर अपने लम्बित कार्य का निस्तारण मौके पर ही कराने को कहा। उन्होने आमजन को संयुक्त खातेदारी भूमि का बंटवारा, रास्तों के विवाद, नाम शुद्धिकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे कार्य शिविरों में मौके पर ही निष्पादित कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होने शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए शिविर में ही प्रक्रिया पूर्ण कर लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान जिला प्रमुख के हाथों आबादी भूमि के पट्टों का वितरण भी किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि सणपा मानजी में आयोजित शिविर में आबादी भूमि में वर्षो से निवासरत 181 परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे वितरित किए गए। साथ ही शिविर में 89 काश्तकारों के नामान्तरकरण, 113 नाम शुद्धिकरण एवं आपसी सहमति से 14 खातों का बंटवारा किया गया।
-0-



प्रशासन गांव के संग अभियान की विस्तृत समीक्षा

 आबादी भूमि के विस्तार एवं आवासीय पट्टों पर अधिक तेजी से कार्य करे

बाड़मेर, 11 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान की गुरुवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने समीक्षा कर धीमी प्रगति वाले विभागों को मुस्तेदी से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान है। इसमें कौताही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं।
  उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करे एवं विशेष तिथियों को ग्राम सभा एवं शिविरो का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने अभियान में शत फीसदी नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिए।
    इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि के विस्तार एवं अधिकतम लोगों को आवासीय पट्टे जारी करने के निर्देश दिए। वही मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने शिविर में अधिक कार्य करने के लिए प्री कैम्पों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
    इस दौरान अभियान से जुड़े सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वही सभी उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-




फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

 दावें एवं आपतियांें के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 14 एवं 21 नवम्बर होगी

बाड़मेर, 11 नवम्बर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारियों एवं राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 14 एवं 21 नवम्बर निर्धारित की जाकर मतदान केन्द्रों के पर्यवेक्षण एवं जॉच हेतु अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) लोक बंधु ने बताया कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी उक्त विशेष शिविर की तिथियों को न्यूनतम प्रतिदिन 10 से 15 मतदान केन्द्रों का पर्यवेक्षण/जांच करेंगे तथा मतदान केन्द्रो पर आने वाली किसी भी समस्या का मौके पर निराकरण करेंगे। अभियान के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों द्वारा भाग के लिए नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर अधिकृत अधिकारी के साथ दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त कराने में सहयोग देंगे।
उन्होने बताया कि नियुक्त अधिकारीगण संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) से सम्पर्क कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे तथा निर्धारित प्रपत्र में अपनी जॉच रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे तथा एक प्रति संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) को भिजवायेंगे।
-0-

छत्तीसगढ के संसदीय सचिव जैन 14 से जिले की यात्रा पर रहेंगे

 बाड़मेर, 11 नवम्बर। संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ शासन रेखचंद जैन एवं विधायक जगदलपुर जिला बस्तर (छत्तीसगढ) 14 नवम्बर से बाड़मेर जिले की यात्रा पर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ शासन रेखचन्द जैन एवं विधायक जगदलपुर जिला बस्तर (छत्तीसगढ) 14 नवम्बर को मांडवला से प्रस्थान कर रात्रि 7.30 बजे बालोतरा पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 15 नवम्बर को जसोल एवं नाकोड में दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद ओसियां एवं खीचन जाएंगे। वे 16 नवम्बर को दोपहर 2 बजे केसुम्बला एवं 6.30 बजे आरंग के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम आरंग में करेंगे। संसदीय सचिव जैन 17 नवम्बर को आरंग से जैसलमेर एवं लोद्रवा दर्शन के पश्चात् सायं 7 बजे बाड़मेर एवं धोरीमना होते हुए सांचोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार 12 नवम्बर को

बाड़मेर, 11 नवम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से शुक्रवार 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। बाड़मेर उपखण्ड के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वीसी रूप से बैठक में उपस्थित होंगे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान तेजी पर

विधायक जैन ने किया खारिया तला शिविर का निरीक्षण,जनभागीदारी का आह्वान

शुक्रवार को 12 एवं शनिवार को 9 स्थानों पर लगेंगे शिविर
बाड़मेर, 11 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 12 नवम्बर को 12 एवं शनिवार 13 नवम्बर को 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 12 नवम्बर को वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए शिविर का आयोजन आदर्श स्टेडियम में किया जाएगा।
गुरूवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर पंचायत समिति की खारिया तला ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विधायक जैन ने शिविर में विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर जाकर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शिविर में ही पूर्ण कर लाभान्वित करने को कहा।
शुक्रवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार 12 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में आदर्श उण्डखा, बालोतरा में आसोतरा, बायतु में नौसर, धोरीमना में खारी, गडरारोड में गडरारोड़, आडेल में मंगले की बेरी, फागलिया में बोली, शिव में बुढ़ातला, सिणधरी में गोदारों का सरा, सिवाना में भागवा तथा चौहटन में बूठ राठोड़ान एवं खेमपुरा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार के शिविर
उन्होने बताया कि शनिवार 13 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में मोतीयाणियों का तला, बालोतरा में खेड़, कल्याणपुर में छाछरलाई कला, गिड़ा में खोखर पश्चिम, गडरारोड़ में सुन्दरा, गुडामालानी में नेहरों का वास, पायला कला में लोलावा, सिवाना में मेली एवं धनाऊ में बीसासर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 12 नवम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम में शिविर का आयोजन होगा।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...