गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

ई मित्रों का व्यापक निरीक्षण, तय शुल्क से ज्यादा लेने पर होगी कार्यवाही

बाड़मेर, 24 फरवरी। जिले में गुरुवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ई मित्रों का व्यापक निरीक्षण किया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर से बाड़मेर जिले के जिला समन्वयक एवं अतिरिक्त निदेशक, रामेश्वर लाल सोलंकी और जिला मुख्यालय से संयुक्त निदेशक अजय कुमार डोयल एवं उपनिदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी द्वारा पंचायत समिति बायतु के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पंचायत समिति बायतु और भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी व बोड़वा में ई-मित्र केन्द्रों, विडियो वॉल, ई-मित्र प्लस मशीनों, आधार नामांकन केन्द्र, सीईएलसी (चाइल्ड एनरोलमेन्ट लाईट क्लाइन्ट) केन्द्रों और जिला मुख्यालय बाड़मेर में स्थापित अभय कमांड सेन्टर का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया, जिसके तहत ई-मित्र संचालक को रेट लिस्ट बाहर चस्पा करने और सीईएलसी नामांकन में आ रही तकनीकी समस्या का निराकरण कर आमजन को इससे अधिक से अधिक लाभ देने का निर्देश दिया।
पंचायत समिति मुख्यालय बायतु पर स्थापित विडियों वॉल जो काफी समय से विद्युत कनेक्शन के कारण बन्द पड़ी थी, को पुनः चालू करने हेतु सहायक प्रोग्रामर को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान आधार नामांकन केन्द्र और ई-मित्र केन्द्र पर उपस्थित आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए निराकरण किया एवं सुझाव लिये।
निरीक्षण के दौरान इनके साथ पंचायत समिति बायतु के नोडल अधिकारी देवेन्द्र कुमार सोलंकी, सहायक प्रोग्रामर, हनुमान राम चौधरी, सूचना सहायक उपस्थित रहे। अभय कमांड सेन्टर के तहत फाइबर को कार्य धीमी गति से चलते देखकर कम्पनी के मैनेजर से वार्तालाप कर कार्य में गति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
-0-



प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान पर्याप्त पेयजल भण्डारण की हिदायत

 60 दिन के क्लोजर को व्यापक प्रचारित करें

बाड़मेर, 24 फरवरी। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में मार्च-मई के दौरान 60 दिवस नहरबंदी किया जाना प्रस्तावित है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जब नहरों में केवल पेयजल के लिए जल प्रवाह हो उस दौरान पुलिस प्रशासन, सिचाई विभाग एवं राजस्व विभाग आपसी सामन्जस्य एवं सहयोग बनाकर सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति करना सुनिश्चित करे। उन्होने नहर बंदी का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि आमजन में व्याप्त आंशका दूर हो सकें तथा लोगों द्वारा भी व्यक्तिगत स्तर पर जल संग्रहण किया जा सकें। उन्होने बताया कि नहर बंदी के दौरान व्यक्तिगत टेªक्टर, टैंकर, ऊॅटगाड़ा आदि द्वारा हैडवर्क्स से भरने का बहुतायत रहता है, जिससे जल वितरण व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती है एवं अनावश्यक विवाद उत्पन्न होता रहता है। इस स्थिति को नियत्रित करने हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर ऐसे संवेदनशील हैड वर्क्स पर पूर्ण नियंत्रण एवं पुलिस व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को ऐसे हैड वर्क्स पर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

उपखण्ड स्तर पर योजनाओं की होगी माइक्रो मॉनिटरिंग

 राजस्व अधिकारियों की बैठक

लम्बे समय से बकाया राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश  
बाड़मेर, 24 फरवरी। जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपखण्ड स्तर पर माइक्रो मॉनिटरिंग कीे जाएगी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार का सर्वाधिक फोकस फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर होता है, इसलिए उपखण्ड अधिकारी ब्लॉक लेवल पर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष हर शनिवार को दो फ्लैगशिप योजनाओं का निरीक्षण कर धरातल पर उनकी पड़ताल करें एवं अपनी साप्ताहिक बैठक में सभी फ्लैगशिप योजनाओं की संबंधित ब्लॉक में प्रगति की नियमित समीक्षा करें। उन्होने राजस्व अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर प्रति सप्ताह नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक की जाए तथा इसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा के साथ जन समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होने कहा कि साप्ताहिक बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं, बजट घोषणाओं की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही उन्होने समस्त राजस्व अधिकारियों को प्रतिदिन सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि आमजन की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जा सकें। उन्होने उपखण्डवार वृद्धावस्था, विधवा, विशेष निशक्तजन पेंशन, पालनहार एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने न्यायालयवार दर्ज, निस्तारित एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होने उपखण्डवार विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण, आबादी भूमि विस्तार, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के दर्ज, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने को कहा। उन्होने विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, नेखमबन्दी एवं विभाजन प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
आगामी प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत फोलोअप कैम्प की क्रियान्विति के संबंध में जिला कलक्टर ने चर्चा की तथा उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को व्यापक कार्ययोजना तैयार करने, अभियान के दौरान सम्पादित किए जाने वाले कार्यो के विभागवार लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होने भूमि अवाप्ति मुआवजा भुगतान के बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन, भुगतान एवं डाटा अपडेशन कार्य की समीक्षा की तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




जिला प्रशासन की पहल, जन शिकायतों के त्वरित निराकरण को सिंगल नम्बर

बाड़मेर, 24 फरवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने नई पहल करते हुए बाड़मेर जिले में आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों के लिए सिंगल नम्बर जारी किया है। इस पर वाट्सअप एवं मोबाइल कालिंग के जरिये शिकायत प्रेषित की जा सकेगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर जिले में विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यो, जन सेवाओं से संबंधित समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों के लिए अब एक सिंगल मोबाइल नम्बर जारी किया गया है। इस पर संबंधित शिकायत वाट्सऐप से भी की जा सकती है। यह सिंगल मोबाईल नम्बर 6367753425 है।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मोबाइल नम्बर 6367753425 पर प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करंेगे तथा कार्य की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट जिला कलक्टर को उपलब्ध कराएंगे।
इस सिंगल नम्बर की व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवन्त गौड़ को नोडल अधिकारी एवं उक्त कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...