गुरुवार, 13 मई 2021

बाड़मेर मगरा, भादरेश एवं कवास के समस्त राजस्व ग्रामों में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू

 बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम का प्रबंध

बाड़मेर, 13 मई। बाड़मेर उपखण्ड की ग्राम पंचायत बाड़मेर मगरा, भादरेश तथा कवास के सम्पूर्ण राजस्व ग्रामों में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने तथा अत्यधिक संक्रमण की आशंका के चलते बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा उक्त राजस्व गांवों के सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

गुरूवार को कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 1 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

बाड़मेर, 13 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में 665 व्यक्तियों से कुल 1,01,400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 450 व्यक्तियों से 55800 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 व्यक्तियों से 7000 रूपये, बायतु में 9 व्यक्तियों से 1300 रूपये, चौहटन में 20 व्यक्तियों से 7400 रूपये, सेड़वा में 13 व्यक्तियों से 1900 रूपये, सिणधरी में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, शिव में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, गडरारोड़ में 1 व्यक्ति से 500 रूपये, रामसर में 1 व्यक्ति से 500 रूपये, बालोतरा में 72 व्यक्तियों से 13600 रूपयेे, धोरीमन्ना में 1 व्यक्ति से 500 रूपये तथा सिवाना में 86 व्यक्तियों से 11900 को मिलाकर कुल 665 व्यक्तियों से 1,01,400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 64520 व्यक्तियों से 1,12,52,476 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

संभागीय आयुक्त शर्मा ने वीसी के जरिए की कोविड समीक्षा

कलक्टर ने दी जिले में कोरोना प्रबंधन की जानकारी

बाड़मेर, 13 मई। संभागीय आयुक्त जोधपुर राजेश शर्मा ने गुरूवार सांय वीसी के जरिए बैठक लेकर कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए कि गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में कोविड प्रबंधों के बारे जानकारी दी।
वीसी के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संक्रमण की स्थिति, सक्रिय केस, डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन इत्यादि की जानकारी दी। उन्होने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे द्वारा जिले में करीब 42 हजार आईएलआई लक्षण वाले लोगों का चयन किया गया है। सभी को मेडिकल किट का वितरण किया जाकर सभी को होम आईसोलेट किया गया है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। उन्होनें कहा कि जिले में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की कड़ाई से पालना करवाई जा रही है। बेवजह घूमने वाले लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन करने की कार्यवाही निरंतर जारी है।
उन्होनें बताया कि जिले में आगामी 31 मई तक 462 शादियो के आवेदन प्राप्त हुए है। उक्त शादी समारोह के आयोजन पर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने बताया कि उक्त समस्त शादी समारोह में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है तथा प्रत्येक समारोह स्थल पर कार्मिको की नियुक्ति की गई हैं।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी एवं कोविड मरीजों से वीसी के जरिए किया संवाद

श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह से कोविड संक्रमण रोकथाम का लिया मार्गदर्शन

बाड़मेर, 13 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को कोविड केयर सेंटर बायतु से ग्राम पंचायत बायतु पनजी, लीलाला, बायतु भोपजी, बायतु चिमनजी के कोरोना संक्रमित मरीजो एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों, स्थानीय सरपंचगणों व वार्ड पंचो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधा सवांद कर हुए डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, प्रवासियों की आरटीपीसीआर जांच, होम आईसोलेशन सहित चौक लिस्ट आाधारित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि हर घर, हर वार्ड एवं हर गांव कोरोना मुक्त कर जिले को कोरोना मुक्त कराने में सहभागिता निभाए।
श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह से लिया मार्गदर्शन
उन्होनें बायतु कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ के साथ एसएमएस हॉस्पीटल के पूर्व अधीक्षक एवं श्वसन रोग के विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संवाद किया तथा कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे मार्गदर्शन लिया। राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड केयर सेंटर के स्टाफ को डॉ. सिंह द्वारा दिए गए सुझावों को आत्मसात कर सक्रियता के साथ कार्यशील रहने के लिए प्रेरित किया।
कोविड मरीजो का मनोबल बढ़ाया
राजस्व मंत्री चौधरी ने संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श अनुसार नियमित रूप से दवाईयां लेने की हिदायत दी। उन्होनें होम आईसोलेशन में रह हरे मरीजों से अन्य परिवारजनों से उचित दूरी बनाए रखने सहित अन्य समस्त एहतियाती उपाय अपनाने की बात कही। उन्हानें कहा कि अगर श्वास संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या महसूस हो, तो तुरंत प्रभाव से नजदीकी कोविड केयर सेंटर पर आने की सलाह दी। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर घर जैसी व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होनें इस महामारी के दौर में देरी या लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्व मंत्री ने ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों को होम आईसोलशन में रह रहे लोगों की नियमित रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने आईएलआई लक्षण एवं पॉजिटिव मरीजों पर विशेष फोकस करने को कहा ताकि कोरोना की चेन तोड़ कर जीवन बचाने को कहा। उन्होनें क्षेत्र में कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आमजन का जीवन बचाना प्राथमकता हो। उन्होनें जनप्रतिनिधियों से कोर कमेटी का पूर्ण सहयोग करने एवं लोगों में जागृति लोने के लिए पूर्ण प्रयास करने को कहा। इस वीसी में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, तहसीलदार सज्जन कुमार चौधरी, विकास अधिकारी एवं समस्त पीईओ ने भाग लिया।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा

बाड़मेर, 13 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरूवार को अपने 51 वें जन्म दिवस के अवसर पर कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौर कर व्यवस्थाओं देखी। उन्होनें गिडा एवं सिणधरी कोविड केयर सेंटर, नोसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मलवा चारणान में ग्रामीण परिवार कल्याण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

राजस्व मंत्री चौधरी ने गिडा स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग के निर्देश दिए। उन्होनें केयर सेंटर में मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होनें बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की समीक्षा की। उन्होनें केयर सेंटर की साफ-सफाई, सेनेटाईजेशन सहित अन्य समस्त ऐहतियाती उपयों में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री चौधरी ने मलवा चारणान में ग्रामीण परिवार कल्याण केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोसर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें चिकित्सा अधिकारी से क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति, मेडिकल किट वितरण, टीकाकरण इत्यादि की समीक्षा की। उन्होनें स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर क्षेत्र में कोविड महामारी के दौरान आमजन का पूर्ण सहयोग करने की बात कही। उन्होनें लोगों को कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखते ही तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, प्रधान सिमरथाराम चौधरी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं चिकित्सकीय कार्मिक उपस्थित रहे।
राजस्व मंत्री चौधरी ने सिणधरी के राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में संचालित कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। उन्होनें स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लेकर कोविड वार्डो में मरीजों के परिजनों की अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने देने के निर्देश दिए। उन्होने वार्डो को निर्धारित अंतराल में सेनेटाईज करवाने एवं एहतियाती उपायों में कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
-0-

जाखड़ो की ढ़ाणी के राजस्व ग्रामों में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू

बाड़मेर, 13 मई। बाड़मेर उपखण्ड की ग्राम पंचायत जाखड़ों की ढ़ाणी के राजस्व ग्राम अणदे का तला, जाखड़ों की ढ़ाणी, सारणों का तला, मण्डो का तला, फूसाणियों का तला, रामदेवपुरा, आदर्श सनावड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने तथा अत्यधिक संक्रमण की आशंका के चलते बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा उक्त राजस्व गांवों के सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

विवाह समारोह पर निगरानी के लिए कार्मिक नियुक्त

बाड़मेर, 13 मई। बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बाड़मर उपखण्ड में आयोजित होने वाले विवाह आयोजन स्थलों पर कार्मिकों की नियुक्ति कर राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना करवाने के निर्देश दिए है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि गाईडलाइन अनुसार विवाह कार्याक्रम के लिए अनुमत 11 व्यक्तियों की सूची समारोह स्थल के बाहर अनिवार्य रूप से चस्पा होनी चाहिए। उक्त सूची के अलावा कोई भी मेहमान विवाह समारोह में अनुमत नहीं होगा। उन्होनें कार्मिकों को विवाह स्थल पर समस्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
-0-

मेरा घर-मेरा वार्ड-मेरा गांव-मेरा जिला कोरोना मुक्त अभियान आरंभ

गांवों में घर-घर अधिकारियों ने दी दस्तक, जानी जमीनी हकीकत

कोरोना से जंग जीतने को 45 प्रशासनिक अधिकारी उतरे गांवो के रण में
बाड़मेर, 13 मई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने, संभावित कोविड संक्रमितो को चिन्हित करने एवं उन्हे प्रारम्भिक लक्षणों पर ही बेहतर चिकित्सकीय उपचार देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तरीय कोर केमटी को सौपे कार्यो केे निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु के नेतृत्व में 45 प्रशासनिक अधिकारियों ने गांवो में घर-घर दस्तक दी।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड पॉजिटिव एवं एलआईएल लक्षण वाले व्यक्तियों से प्रोटोकॉल के अनुसार एक निर्धारित दूरी पर मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
कलक्टर पहुंचे कोरोना पॉजिटिव के घर
गुरूवार को जिला कलक्टर लोकबन्धु ने स्वंय सर का पार गांव में कोरोना पॉजिटिव मुकेश के घर पहुंचे तथा उससे स्वस्थ्य की जानकारी ली। मेडिकल किट, प्रतिदिन फॉलोअप, ऑक्सीजन की कमी पर पॉर्न इत्यादि के संबंध में जानकाली ली। इसी प्रकार कवास में आईएलआई लक्षण वाली महिला गीता से बातचीत कर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा नियमित फोलो किये जाने संबंधी जानकारी ली। यहां उन्होने परिवार के सदस्यों को मास्क वितरित कर कोविड गाईडलाईन की पालना करने कहा।
ग्राम स्तरीय ग्रुप से सीधा संवाद
जिला कलक्टर ने बान्दरा ग्राम पंचायत में बैठक लेकर ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कोर कमेटी सदस्यों से डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, प्रवासियों की आरटीपीसीआर जांच, होम आईसोलेशन सहित चौक लिस्ट आाधारित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि हर घर, हर वार्ड एवं हर गांव कोरोना मुक्त कर जिले को कोरोना मुक्त कराने में सहभागिता निभाए।
जीवन बचाने को मिशन मोड़ हो
उन्होने कहा कि होम आईसोलशन में रह रहे लोगों की नियमित रूप से निगरानी रखी जाए। उन्होने आईएलआई लक्षण एवं पॉजिटिव मरीजों पर विशेष फोकस करने को कहा ताकि कोरोना की चेन तोड़ कर जीवन बचाने को कहा। उन्होंने यह कोई सामान्य सरकारी कार्य नही है, उनके कार्य कई जीवन बच सकते हैं।
दो-तीन दिन अति महत्वपूर्ण
उन्होने आखतीज पर शादी एवं अन्य सामाजिक समारोह तथा बाल विवाह पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही ईद एवं अन्य त्योहारों पर सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड एकत्र न हो यह सुनिश्चित करने को कहा।
कवास कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
इस दौरान जिला कलक्टर ने कवास में नए कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होने ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी सदस्यों की बैठक लेकर पॉजिटिव मरीजों के होम आईसोलेशन एवं बाहर से आए लोगों के होम क्वारंटाइन की पालना की जानकारी ली। यहा सरकारी स्कूल में कोरोना केयर सेंटर खोलने को कहा। उन्होने कहा कि डोर टू डोर सर्वे का द्वितीय चरण पूर्ण होने पर तृतीय चरण प्रारम्भ किया जाकर संभावित सभी आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन कर उन्हें मेडिकल किट वितरित किए जाए। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह माचरा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
ये अधिकारी पहुंचे घर-घर
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने भाडखा, कपुरडी, जालीपा ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक लेकर कोविड-19 रोकथाम संबंधी कार्यो की समीक्षा की। इसी तरह भूमी आवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने केरनाडा, बाड़मेर विकास अधिकारी सुरेश कविया ने चूली, बालोतरा विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा ने कनाना एवं माजीवाला, विकास अधिकारी सुमेरसिंह ने धोलानाडा एवं भांभूनगर ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के कार्यो का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी ने चौहटन के दीनगढ़ में कोरोना संक्रमित के घर जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं कोर कमेटी के कार्यो का भौतिक सत्यापन किया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...