बुधवार, 6 दिसंबर 2017

एम.डी.एम. की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक गुरूवार 7 दिसंबर को

                बाडमेर, 06 दिसंबर। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम (एम.डी.एम) के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में गुरूवार 7 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

केरला में प्रदर्शनी 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक

                बाडमेर, 06 दिसंबर। ई.एम.एस. स्टेडियम अलापुझा केरला में 26 दिसम्बर से 2 जनवरी, 2018 तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

                राजस्थान अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम लि0 शाखा प्रबन्धक उम्मेदसिंह ने बताया कि बाडमेर जिले से प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु इच्छुक आरटिसन्स जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की दिसंबर माह में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांेे का कार्यक्रम निर्धारित

                बाड़मेर, 06 दिसंबर।  अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की दिसम्बर माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसंबर को कोनरा कलस्टर की रतासर, मते का तला एवं ढोक ग्राम पंचायत के लिए ढोक में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 21 दिसंबर को रामसर कलस्टर की रामसर एवं तामलियार ग्राम पंचायत के लिए तामलियार तथा 27 दिसंबर को हाथला कलस्टर की भलगाव, एकल एवं साता ग्राम पंचायत के लिए भलगाव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

सुईया मेला में कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में बैठक 7 दिसम्बर को

                बाड़मेर, 06 दिसंबर। सुईया मेला के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में गुरूवार 7 दिसम्बर को सायं 4 बजे उपखण्ड कार्यालय चौहटन में बैठक का आयोजन किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

नागरिकांे की सुरक्षा संगठन की मूल अवधारणा : नकाते

नागरिक सुरक्षा दिवस पर स्वयंसेवकांे ने दिखाएं हैरतअंगेज कारनामे
                बाड़मेर, 06 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे बुधवार को 55वां नागरिक सुरक्षा दिवस जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकांे ने विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
                समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों की ओर से प्रदर्शित की गई विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। उन्हांेने महामहिम राज्यपाल कल्याणसिंह के संदेश का पठन किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि नागरिकांे की हर परिस्थितियांे मंे सहायता करना ही नागरिक सेवा है। उन्हांेने नागरिक सुरक्षा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि संगठन नागरिकांे की नागरिकांे की सुरक्षा की मूल अवधारणा के अनुरूप कार्य करते हुए नागरिक सेवा को प्राथमिकता दें।

                उप नियंत्रक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे के संदेश का पठन किया। नागरिक सुरक्षा दिवस पर युद्ध की गतिविधियों का जीवन्त संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया। इसमें नागरिक सुरक्षा के बचाव दल, अग्निशमन दल तथा प्राथमिक चिकित्सा दल एवं वार्डन सेवा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस दौरान खतरे का सायरन बजाकर हवाई हमले से छोड़े गए बमों के प्रदर्शन के साथ राह चलते जन समूह को ऐसी परिस्थितियों में किस प्रकार बचाव करते हुए सेल्टर लेना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई। समारोह के दौरान व्याख्याता ओम जोशी ने स्वागत भाषण के साथ मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अध्यापक नारायणराम सोलंकी ने कविता तथा नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक के संदेश का वाचन किया। एनसीसी कैडेटांे ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता एवं अंशकालिक प्रशिक्षक पवन कुमार ने किया। इस दौरान श्याम सुंदर राठी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ई-मित्र के अलावा वालेट का उपयोग नहीं करें, भुगतान की रसीद लें

                बाड़मेर, 06 दिसंबर। ई-मित्र पोर्टल के अलावा बाजार में अन्य प्रचलित किसी भी प्रकार के वॉलेट का उपयोग न करें। ऐसा करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ई-मित्र कियोस्क को स्थायी रूप से बन्द करते हुए संबंधित कियोस्क धारक को ब्लैकलिस्टेट किया जाएगा।

                सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि ई-मित्र केन्द्रों से किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन करने पर ई मित्र कियोस्क से प्रि-प्रिन्टेड रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। यदि किसी ई-मित्र कियोस्क संचालक की ओर से प्री-प्रिन्टेड रसीद देने में आनाकानी की जाती हैं तो उक्त ई-मित्र केन्द्र से किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन नहीं करें। साथ ही तत्काल इसकी शिकायत सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के दूरभाष  02982-224807 पर करें। उप निदेशक माथुर ने बताया कि बाड़मेर शहर में संचालित शुभम् ई-मित्र के कियोस्क धारक अमरसिह पुत्र किशोरसिंह निवासी सरदारपुरा बाड़मेर ने अवगत कराया है कि सहयोग इन्टरनेशनल नाम से रजिस्टर्ड डिस्टीब्यूटर भगवानसिंह पुत्र सुजानसिंह राजपूत निवासी लाबराऊ, चौहटन ने ऑनलाईन ट्राजेक्शन बिजली,पानी,टेलीफोन के बिल एवं अन्य रिचार्ज की सुविधा ऑनलाईन उपलब्ध करवाने के लिए ई-वॉलेट बनाने की सुविधा प्रदान की, जिसमें कमीशन राशि अधिक रखी गई। कियोस्क धारक के की ओर से ई-वॉलेट के माध्यम से करीब तीन साल से डी.टी.एच. एवं अन्य रिचार्ज किये जा रहे थे। लेकिन जैसे ही कियोस्क धारक ने विद्युत,पानी इत्यादि के बिल भरने के लिए लगभग 12 लाख रूपए की लिमिट के रूप में सहयोग इंटरनेशनल के ई-वॉलेट में फण्ड ट्रान्सफर किया। इसकेे उपरान्त जैसे ही उनके द्वारा लाईट,पानी के बिल ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया शुरू की तो आई.डी. ब्लॉक बताई गई। इसके बाद अमरसिंह ने सहयोग इंटरनेशनल के मालिक भगवानसिंह से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ था। इसके लिए कियोस्क धारक अमरसिंह ने सहयोग इन्टरनेशनल के मालिक भगवानसिंह के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है।

आकस्मिक निरीक्षण मंे सात कार्मिक अनुपस्थित मिले

                बाड़मेर, 06 दिसंबर। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने मंगलवार को शिवकर मंे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं रासीउमावि शिवकर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सात कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

                उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवकर मंे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डा.मोहनलाल, एलएचवी तारा पारीक, एएनएम विमला, तेजाराम एवं मुकनाराम अनुपस्थित मिले। इसी तरह रासीउमावि शिवकर मंे वरिष्ठ अध्यापक अर्जुनराम पाए गए। इसके अलावा शारीरिक शिक्षक जीतेन्द्र सोलंकी 1 नवंबर 2017 से निरंतर अनुपस्थित मिले। विद्यालय रिकार्ड मंे इनके अवकाश संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। उपखंड अधिकारी मिश्र ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को अनुपस्थित मिले कार्मिकांे के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। लंबे समय से अनुपस्थित शारीरिक शिक्षक जीतेन्द्र सोलंकी के विरूद्व आगामी सात दिनांे मंे विभागीय कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

जिला मुख्यालय पर पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर गुरूवार को

                बाड़मेर, 06 दिसंबर। गौरव सेनानियांे एवं उनके आश्रितांे के लिए जिला मुख्यालय पर सैनिक विश्राम गृह मंे 7 दिसंबर गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे से समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेशन प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक साथ लानी होगी।

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित हांेगे कई कार्यक्रम

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह 14 दिसंबर को
                बाड़मेर, 06 दिसंबर। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे 14 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ आयोजित समारोह गरीब कल्याण की थीम पर आधारित होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसमंे सहकार, खादी एवं रोजगार मेला आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं स्कूली विद्यार्थियांे की ओर से तैयार माडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शित होने वाले माडल मंे श्रेष्ठ माडल को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 8 से 13 दिसंबर तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रांे मंे स्वच्छता अभियान आयोजित होगा।  स्वच्छता अभियान मंे जिले के लिए गठित मंत्री समूह एवं जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर कलक्टर कार्यालय समेत प्रमुख सरकारी कार्यालयांे एवं चौराहांे पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
जिला स्तरीय फोटोग्राफ प्रतियोगिता : स्वच्छ भारत,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग की योजनाआंे, ग्रामीण गौरव पथ समेत राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम तीन विजेता फोटोग्राफरांे को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए प्रविष्टियां जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे जमा कराई जा सकती है।
विद्यार्थियांे को देंगे उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारी : समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।
8 दिसंबर से स्वच्छता अभियान : सभी स्कूलांे एवं महाविद्यालयांे मंे 8 से 13 दिसंबर के मध्य स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

जन प्रतिनिधियांे तक पहुंचेगा प्रचार साहित्य : राज्य स्तर पर प्रकाशित किया जाने वाले साहित्य सांसद, विधायक, जिला प्रमुख,नगर परिषद के सभापति, उप सभापति, पार्षद, पंचायत समिति के प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ सरपंचांे तक पहुंचाया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...