बुधवार, 2 मार्च 2022

यूक्रेन से लौटे बाड़मेर के प्रथम मेडिकोज अशोक का स्वागत, जिला कलक्टर ने जाने हालात

बाड़मेर, 02 मार्च। यूक्रेन में युद्ध की विषम परिस्थितियों में बाड़मेर जिले के बायतु तहसील के डेलूओं को तला निवासी अशोक कुमार के बाड़मेर पहुंचने पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने मेडिकल स्टुडेन्ट अशोक कुमार से मुलाकात कर यूक्रेन की युद्ध परिस्थिति के हालात जाने।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मेडिकल स्टुडेन्ट अशोक कुमार के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से विकास अधिकारी कल्याणपुर द्वारा स्वदेश पहुंचने पर स्वागत किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वापसी के लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत हैं। जिले में निवासरत भारतीय छात्रों एवं उनके परिजनों से जिले के उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार समेत जिला प्रशासन निरन्तर समन्वय एवं संवाद बनाए हुए है।  
    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास के लगातार सम्पर्क में हैं तथा यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की वहां से सुरक्षित एवं शीघ्र निकासी के लिये यूक्रेन, रूस, पोलैंड, बेलारूस और रोमानिया के जरिए प्रयास चल रहे हैं। इन देशों में स्थित दूतावासों के माध्यम से भारतीय छात्र-छात्राओं से निरंतर सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। स्टूडेंट्स की सकुशल एवं सुरक्षित वतन वापसी सभी की सर्वोत्तम प्राथमिकता है।  
-0-





पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 11 को

बाड़मेर, 02 मार्च। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 11 मार्च को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल मेें आयोजित की जाएगी।

लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्घारित प्रारूप में बकाया पेंशन प्रकरणों की सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि यदि कोई पेंशन प्रकरण बकाया नहीं हो तो शून्य सूचना भिजवाएं।
-0-

बालोतरा में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के लिए भूमि आवंटित

 बाड़मेर, 02 मार्च। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर पचपदरा तहसील के ग्राम जैरला में नवीन अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय बालोतरा हेतु 5-00 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि पचपदरा तहसील के ग्राम जैरला के खसरा नम्बर 1035/472 रकबा 7-03 बीघा किस्म बारानी अव्वल राजकीय कार्यालयों हेतु आरक्षित मे से रकबा 5-00 बीघा भूमि आवंटन की मॉग करने तथा उपखण्ड अधिकारी बालोतरा एवं तहसीलदार पचपदरा द्वारा उक्तानुसार भूमि आवंटन करने की अभिशंषा की जाने पर ग्राम जैरला के खसरा नम्बर 1035/472 मे से 5-00 बीघा भूमि नवीन अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय बालोतरा हेतु राजस्व विभाग को निःशुल्क किया गया है। आवंटित भूमि का रेकर्ड में अमलदरामद राजस्व विभाग-अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के नाम से किया जावेगा।
-0-

विख्यात तिलवाड़ा पशु मेला 28 मार्च से

तैयारियों की समीक्षा, समुचित व्यवस्थाएं करें

पशु प्रतियोगिताए होगी आकर्षण, घुड़ दौड़, ऊँट दौड़ व बैल दौड़ लुभाएगी
बाड़मेर, 02 मार्च। जिले का प्रसिद्व श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा में 28 मार्च से 12 अप्रेल तक आयोजित किया जाएगा। जिले के सबसे बड़े इस राज्य स्तरीय पशु मेले की व्यापक तैयारियों तथा समुचित व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए प्रबंधकारिणी की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
    इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि तिलवाड़ा पशु मेले के संबंध में सभी समुचित व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाए। मेला अवधि के दौरान सफाई, पानी, बिजली, चारा एवं यातायात व्यवस्थाआंे के साथ पशुपालकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने तिलवाड़ा पशु मेले में पशुओं की संभावित आवक एवं क्रय विक्रय, पेयजल एवं परिवहन समेत पशु चिकित्सा इंतजामों की विस्तार के साथ जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा। उन्होने मेले के दौरान पशुओं के लिए चारे, पानी एवं यात्रियों के लिए भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को मेला मैदान की साफ सफाई, झांडियों की कटाई, पशु खेलियों की मरम्मत, मैदान लेवलिंग, यातायात, वाहन पार्किग सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने ले आउट के बाहर कोई दुकान नहीं लगाने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को मेला मैदान पर बिजली के ढीले तार एवं क्षतिग्रस्त पोल दुरस्त करवाने के निर्देश दिए ताकि करंट की आशंका समाप्त हो सकें।
उन्होने रेल गाड़ियों के तिलवाड़ा स्टेशन पर ठहराव, मेले के लिए अतिरिक्त बसें लगाने, एसबीआई बैंक की अस्थाई शाखा तथा मोबाईल एटीएम लगाने, आर.ओ. प्लान्ट से पेयजल आदि की व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने के निर्देश दिए। मेला स्थल पर इंदिरा रसोई लगाने को कहा।
उन्होने मेले के दौरान कन्ट्रोल रूम स्थापित करने एवं मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा बालोतरा में मुख्य मार्गो पर तिलवाड़ा मेले के साईन बोर्ड लगाने को कहा। साथ ही उन्होने मेले के दौरान तिलवाडा में डेयरी बूथ, इन्दिरा रसोई, चारा डिपो एवं पशुशिविर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर ने मेलार्थियों के प्रेरणा स्वरूप कृषि, पशुपालन, साक्षरता, परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने कोरोना के बाद अपेक्षित भीड़ की संभावना के मद्देनजर कोरोना गाईड लाईन एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वाहनों में निर्धारित क्षमता में ही पशुओं का परिवहन सुनिश्चित किया जाए तथा निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही पशुओं की रवानगी की जाए।
    बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मेला आयोजन का कार्यक्रमः
  पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जे.पी. नन्दवानी ने बताया कि श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का आयोजन 28 मार्च से 12 अप्रेल, 2022 तक किया जाएगा। मेले के लिए दुकानो की नीलामी 14 एवं 15 मार्च, चौकियो की स्थापना 24 मार्च, झंडारोहण 28 मार्च, पशु प्रतियोगिता 29 से 30 मार्च तक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 से 31 मार्च तक तथा पुरस्कार वितरण 01 अप्रेल को होगा। इसके अलावा पशुओ की संभावित रवानगी 03 अप्रेल से रहेगी।                 
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...