सोमवार, 27 दिसंबर 2021

रिफाइनरी के पास सड़क सुरक्षा को लगेंगे यातायात संकेतक

 जिला यातायात समिति की बैठक

बाड़मेर, 27 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर यात्री वाहनों रोडवेज तथा निजी बसों के ठहराव तथा यात्रियों की भीड़भाड के मद्देनजर सिणधरी चौराहा क्षेत्र को पूर्णतः नो पार्किग जोन की कड़ाई से पालना करवाई जाएगी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने इसकी कडाई से पालना कराने की हिदायत दी है। वह सोमवार को जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में जिले में सुगम तथा सुचारू यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व में सिणधरी चौराहे पर ऑवरब्रिज के नीचे सर्विस लाईन पर यात्री बसो के जमावड़े की शिकायते मिली थी इसलिए यहां सुगम यातायात के मद्देनजर नो पार्किग जोन घोषित किया गया है अतः इसकी कडाई से पालना करने की जरूरत है। उन्होने पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को इसे सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए। विधायक जैन ने फ्लाई ओवर के सामने होटलों व दुकानों के पास नगरपरिषद के पार्किग स्थल में बसों के ठहराव को कहा।
  इस अवसर पर जिला कलक्टर ने लोक परिवहन एव निजी बसों के ठहराव स्थल के निर्धारण के लिये बनी कमेटी को पुनः निरीक्षण कर सभी मार्गों के लिए बसों का स्टॉपेज निर्धारित करने को कहा।
बैठक में कवास ग्राम के ओवर ब्रिज के नीचे से सीढ़ियों का पुर्निर्माण कर इसे बस स्टॉप के पास में बनाने को कहा। इसी तरह धोरीमना कस्बे के ब्रिज के नीचे सर्विस लाईन पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर ने एनएचआई के द्वारा कराए गए कार्यों की एसडीएम से रिपोर्ट लेने को कहा। इसी प्रकार हाईवे के दोनों तरफ लगवाए गए पौधों के संबंध में जिला कलक्टर ने उनकी संख्या तथा उतरजीवितता के संबंध में वन विभाग से जॉच कराने को कहा गया। बाडमेर, शिव, धोरीमना आदि क्षेत्रों के हाईवे पर पर्याप्त यातायात संकेतक लगाने एवं रोड लाईटों के संबंध में आयुक्त नगर परिषद एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को जॉच करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






मंगलवार को 132 केवी मेहलू लाईन की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 27 दिसम्बर। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर से निकलने वाली 132 केवी मेहलू लाइन की विद्युत आपूर्ति मंगलवार 28 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक बन्द रहेगी।

132 केवी जीएसएस के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि 132 केवी जीएसएस बाड़मेर से निकलने वाली 132 केवी मेहलू लाईन की विद्युत आपूर्ति 28 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक बन्द रहेगी, जिसके कारण मेहलू से निकलने वाले 33 केवी के फीडर भी बन्द रहेंगे।
-0-

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर होंगे आयोजित

बाड़मेर, 27 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 28 दिसम्बर को नोख, लोलो की बेरी, पुंजाबेरी, नेतराड़, कोटड़ा, खीपली खेड़ा, मोतीसरा स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 29 दिसम्बर को मीठड़ा, सगराणियों की बेरी, रतासर, केकड़, धनोणी मेघवालों की ढाणी, तिरसिगड़ी सोढा, अर्जियाणा, 30 दिसम्बर को विशाला आगोर, भीलों की ढाणी कला, लूणवा जागीर, बावड़ी कला, लोहिड़ी, भीमरलाई, गोलिया एवं 31 दिसम्बर को गंगासरा, बिसारणिया, तरला, धारवी खुर्द, खलीफे की बावड़ी, बागावास, कुम्पलिया स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 29 दिसम्बर को सीएचसी गडरारोड़ एवं 31 दिसम्बर को चौहटन में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य दंत रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

अमृता हाट मेले के प्रति आमजन में भारी उत्साह

बाड़मेर, 27 दिसम्बर। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम),  स्टेशन रोड, बाड़मेर में चल रहे जिला स्तरीय पांच दिवसीय अमृता हाट मेले के प्रति आमजन भारी उत्साह के साथ मेले में प्रदर्शित उत्पादों को खरीद रहे है।

महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मेले के दूसरे दिन राज्य के विभिन्न जिलों से आये स्वयं सहायता समूहों के उच्च गुणवत्तायुक्त एवं वाजिब दाम वाले उत्पादों जैसे मिट्टी के बर्तन, गर्मपट्टू, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, घर का साज-सज्जा का सामान, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया तथा खाने-पीने का शुद्व देशी सामान की तहेदिल से खरीददारी की। जिससे समूहों के दूसरेे दिन की बिक्री राशि रू. छः लाख छियासी हजार दौ सौ सत्तर की हुई। पांच दिवसीय मेले में आज दूसरे दिन तक 1207090/- की बिक्री हुई। मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न झूलों का लुत्फ लिया जा रहा है। मेले में सोमवार को समाजसेवी समुन्दरसिंह फोगेरा, विक्रमसिंह विकास अधिकारी गडरारोड, भूरसिंह भाटी निरीक्षण सहकारिता विभाग सहित कई गणमान्य लोगो ने मेले का भ्रमण किया। मेला आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग का भरपुर सहयोग प्रदान कर रहे है। विभाग के प्रचेता एवं समस्त कर्मचारीगण मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे है।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...