सोमवार, 10 सितंबर 2018

जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को


                बाड़मेर, 10 सितंबर। स्वच्छता की निरंतरता, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 तथा माहवारी स्वच्दता प्रबंधन तथा राष्ट्रीय पोषण अभियान के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का मंगलवार को बाड़मेर पंचायत समिति सभागार मंे प्रातः 10 बजे से होगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख के विशिष्ट आतिथ्य मंे आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि यह कार्यशाला दो सत्रांे मंे उदघाटन सत्र प्रातः 10 से 11 बजे तथा तकनीकी सत्र प्रातः 11 से 2 बजे तक आयोजित होगी। इस कार्यशाला मंे प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी, प्रधान, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा सरपंच शामिल होंगे।

उचित मूल्य दुकानांे के लिए पात्र व्यक्तियांे से आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर,10 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर रिक्त एवं नवसृजित दुकानांे के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियांे से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ आदेश के तहत प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
                जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी ने बताया कि जिला रसद कार्यालय बाड़मेर से आवेदन प्राप्त कर 14 सितंबर को सांय 6 बजे तक आवश्यक दस्तावेजांे के साथ जमा करवाएं जा सकते है।  उन्हांेने बताया कि बाड़मेर शहर मंे वार्ड 28, वार्ड 13, मातासर, दरूड़ा, महाबार पीथल द्वितीय, महाबार अतिरिक्त, घोनरीनाडी, बलदेव नगर न्यू कवास, बलदेव नगर, बाड़मेर गादान, सूरा, सोनड़ी, बायतू पनजी, जोगासर, मायलो की ढाणी, मानपुरा, खोखसर पश्चिम, खारड़ा भगतसिंह, कुंपलिया द्वितीय, रोहिड़ाला द्वितीय, शास्त्री गांव, तुड़बी, डाबड़, रेडाणा, फोगेरा, दुधोड़ा, देदड़ियार, रावतसर, चाडी, गरडिया, सुराली, बूठ राठौड़ान, गुमाने का तला, बावड़ी कला, सणाउ, रडली, तारातरा मठ, कितनोरिया, बांडाबेरा, आलमसर प्रथम, आलमसर द्वितीय, नेतराड़, मीठे का तला, सैयद का तला, कुंदनपुरा, गिड़ा, बांधनिया, नवापुरा, अतिरिक्त हाथला, भंवरिया, पांडरवाली, साता, तरला, भाडा, अरटी, कोजा, कुम्हारो की बेरी, भलीसर, भीलो की बस्ती, लुखु, आडेल पनजी, समदड़ो का तला, मेवानगर, सिणली जागीर, चिलानाडी, पाटोदी द्वितीय, बड़नावा जागीर, इन्द्राणा, रेलो की ढाणी, मोकलसर प्रथम, मोकलसर द्वितीय, मिठौड़ा, कम्बो का वाडा, सरवड़ी चारणान, अंबो का वाड़ा, पातो का वाड़ा मंे उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्हांेने बताया कि आवेदन पत्र की आवश्यक जांच के बाद आवेदक को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आवंटन सलाहकार समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा। यदि साक्षात्कार मंे आवेदक अनुपस्थित रहता है तो ऐसे आवेदक का प्रार्थना पत्र स्वतः ही निरस्त समझा जाएगा।

जिला अभिसरण योजना समिति की बैठक 12 सितंबर को


                बाड़मेर, 10 सितंबर। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत समेकित बाल विकास सेवाआंे की गुणवत्ता मंे सुधार, प्रबोधन और पर्यवेक्षण तथा विभिन्न विभागांे मंे समन्वय तथा अभिसरण की दृष्टि से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 12 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
                इस बैठक के दौरान जिला अभिसरण समिति राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए गठित जिला अभिसरण योजना समिति, ब्लाक, परियोजनावार कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा एवं जिला स्तरीय कार्ययोजना विजन 2022 का अनुमोदन किया जाएगा। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला अभिसरण योजना समिति गठित : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रशासनिक सुधार विभाग के शासन सचिव के निर्देशांे की पालना मंे जिला अभिसरण योजना समिति का गठन किया है। इसमंे जिला कलक्टर अध्यक्ष, जिला प्रमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, जिला रसद अधिकारी, समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, खाद्य एवं पोषण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र के पदेन प्रधानाचार्य को सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि जिला अभिसरण योजना समिति राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए गठित जिला अभिसरण योजना समिति ब्लाक, परियोजनावार कार्यक्रमांे की प्रगति की निगरानी एवं समीक्षा करेंगे। साथ ही कार्यक्रम की क्रियान्विति के संबंध मंे सुझाव देने के अलावा सुधारात्मक उपाय करेगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...