सोमवार, 26 जुलाई 2021

तीसरी लहर की आशंका के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं,उल्लंघन पर 13 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 26 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार 25 जुलाई को जिले में 13 व्यक्तियों से कुल 1300 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 13 व्यक्तियों से 1300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार तक 84,979 व्यक्तियों से 1,42,18,876 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

राज्य बीमा पॉलिसी जारी करने हेतु दस्तावेज भिजवाने आवश्यक

 बाड़मेर, 26 जुलाई। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उनके अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनकी राज्य बीमा की प्रथम कटौती मार्च 2021 में की गई है, उनकी बीमा पॉलिसी जारी किये जाने हेतु वांछित दस्तावेज भिजवाने आवश्यक होंगे।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि राज्य बीमा पॉलिसी जारी करवाने एवं अधिक जोखिम वहन करने के लिए घोषणा पत्रों की आवश्यकता रहती है। उन्होनें अधिकारी एवं कर्मचारी के प्रथम घोषणा पत्र को डीडीओं द्वारा डीडीओ आईडी से फोरवर्ड किया जाना आवश्यक है। अन्यथा अधिकारी/कर्मचारी की पॉलिसी जारी किया जाना सम्भव नहीं होगा। साथ ही हार्ड कॉपी भी उपलब्ध करानी आवश्यक होगी। घोषणा पत्रों के अभाव में भविष्य में किसी भी आकस्मिकता संबंधित जिम्मेदारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।
निम्न दस्तावेज होंगे आवश्यक
उन्होनें बताया कि पॉलिसी जारी करने बाबत एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाईन किया हुआ प्रथम घोषणा पत्र, कार्मिक के स्थाईकरण के आदेश, मार्च 2021 के बीमा कटौती का जीए55, जीए79, बीमा का कॉमल सेड्यूल राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर को उपलब्ध करवाना आवश्यक होगा।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 31 को

 बाड़मेर, 26 जुलाई। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित बिन्दुओं सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने राजस्व अधिकारियों को निर्धारित दिनांक एवं समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष 9 अगस्त से 8 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

 बाड़मेर, 26 जुलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधाजी की 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से अक्टूबर माह तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने प्रस्तावित कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को सक्रियता के साथ पर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अगस्त क्रांति सप्ताह (9 से 15 अगस्त)
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधीजी के 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2021 तक अगस्त क्रांति सप्ताह का अयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान हिन्द स्वराज अपनाओं सामाजिक सरोकार बढाओं रेलियां एवं संगोष्ठियों का अयोजन किया जाएगा तथा गांधी एवं अन्य महापुरूषो से संबंधित तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई एवं श्रमदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सद्भावना सप्ताह (20 से 26 अगस्त)
जिला कलक्टर ने बताया कि 20 अगस्त से 26 अगस्त 2021 तक सद्भावना सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें नशा मुक्ति अभियान एवं सामाजिक सरोकार सप्ताह कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होनें बताया कि एक दिवसीय आत्मसुद्धि हेतु उपवास कार्यक्रम एवं विद्यालय स्तर अथवा संस्था द्वारा जिला स्तरीय गांधी भजन, एकल समारोह, गीत-गायन प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जाएगा।
सत्याग्रह सप्ताह (11 से 17 सितम्बर)
उन्होनें बताय कि जिले में 11 सितम्बर से 17 सितम्बर को सत्याग्रह सप्ताह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालयों में महात्मा गांधी के जीवन संबंधी घटनाओं पर आधारित लघु नाटिकाओं, कठपुतलि कार्यक्रम एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से गांधीजी एवं अन्य महापुरूषों की जीवनी पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन, गांधीजी ग्राम स्वराज्य एवं सपनों के भारत पर निबन्ध लेखन, सम्भाषण, चित्रकला, प्रतियोगिताओं का ब्लॉक एवं पंचायत समिति स्तर पर आयोजन किया जाएगा।
गांधी सप्ताह (2 से 8 अक्टूबर)
इसके पश्चात् 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर पर गांधी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांधीजी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का ब्लॉक स्तर एवं पंचायत समिति स्तर अथवा विद्यालय स्तर पर आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उप वन संरक्षक एस.पी. भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, 150वीं जयंती वर्ष जिला स्तरीय समिति के संयोजन महावीर बोहरा एवं सह संयोजन अमित बोहरा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

 कोविड नियमों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बाड़मेर, 26 जुलाई। स्वाधीनता दिवस समारोह जिले में कोविड गाईडलाईन की पालना के साथ पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान थर्मल स्केनिंग, हैण्ड सैनेटाईजेशन एवं मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला लोक बंधु ने कहा कि आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय तथा पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना की जाए। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए मास्क लगवाना अनिवार्य हो तथा कार्यक्रम स्थलो पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वाधीनता दिवस समारोह में कोरोना वारियर्स तथा कोरोना विजेताओं को आमंत्रित किया जाए। साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम कोरोना पर रखी जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों का प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय समारोह कार्यक्रम
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रमो की जानकारी कराई। उन्होंने बताया कि समस्त राजकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं के भवनों पर ध्वजारोह प्रातः 8 बजे किया जाएगा। उन्होनें बताया कि आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। उन्होनें बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, पुलिस बैण्ड द्वारा धुन प्रसारण, कोरोना थीम पर आधारित गीत, देश भक्ति गीत, लोक गीत एवं नृत्य, मुख्य अतिथि का संबोधन इत्यादि होंगे। उन्होनें बताया कि सांय 3 बजे क्रिकेट मैच का आयोजन भी कराया जाएगा। इस दौरान उप वन संरक्षक एस.पी. भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी मौजूद थे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...