सोमवार, 27 सितंबर 2021

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को

बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार 29 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ााा अन्तर्गत शेष लम्बाई के लिए उन्नयन कार्यो हेतु डीआरआरपी केन्डीडेट रोड एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावों के लिए जिला परिषद की साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इसके साथ मनरेगा योजना की प्रगति, जन स्वास्थ्य अभि., विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, जीपीडीपी प्लान, बीपीडीपी प्लान का अनुमोदन एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

25 पशु चिकित्सा अधिकारियों के अस्थाई चयन हेतु समिति गठित

बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिले में पशुपालन विभाग के अधीन 25 पशु चिकित्सा अधिकारियों का आवश्यक अस्थाई आधार पर चयन करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति की गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त समिति द्वारा 28 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पशु चिकित्सा अधिकारियों का अस्थाई आधार पर मैरिट सूचनी तैयार कर चयन किया जाएगा।
चयन समिति हेतु सदस्य
उन्होनें बताया कि उक्त समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर अध्यक्ष होंगे तथा पशुपालन विभाग बाड़मे के संयुक्त निदेशक सदस्य सचिव होंगें। साथ ही जिला कोष अधिकारी एवं बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बाड़मे के उप निदेशक सदस्य होंगे।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 30 को

बाड़मेर, 27 सितम्बर। राजस्व अधिकारियों की 29 सितम्बर को प्रस्तावित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर अब 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के सुचारू संचालन व प्री-कैम्प में चिन्हित कार्यो एवं अभियान के दौरान आम जनता को राहत देने वाले कार्यों के अधिकाधिक निस्तारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
-0-

औषधि विक्रेताओं को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम हेतु एक्सन प्लान के क्रियान्वयन के संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में औषधि एवं प्रसाधन नियम 1945 में वर्णित अनुसूची एक्स अथवा एच श्रेणी की दवाईयों का विक्रय करने वाले औषधि केन्द्रों को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा जारी आदेशानुसार जिले के किसी भी क्षेत्र में औषधि एवं प्रसाधन नियम 1945 में वर्णित अनुसूची एक्स अथवा एच श्रेणी की दवाईयों का विक्रय करने वाले औषधि केन्द्रों को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने होगे। उन्होने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति अथवा फर्म के विरूद्ध विधि के प्रावधानों अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-0-

द्वितीय प्रशिक्षण पश्चात् मतदान दल रवाना, सरपंच एवं वार्ड पंच के लिए मतदान मंगलवार 28 सितम्बर को, उपसरपंच चुनाव 29 को

 पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव

बाड़मेर, 27 सितम्बर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं वार्ड पंच के रिक्त पदों के उप चुनाव मंगलवार 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक कराए जाएंगे। वहीं उप सरपंच पद के उप चुनाव बुधवार 29 सितम्बर को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि जिले में बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत दरूडा में सरपंच, चौहटन पंचायत समिति में कापराउ व भोजारिया, फागलिया पंचायत समिति में ओगाला, आडेल पंचायत समिति में आडेल व बायतु पंचायत समिति में अकदडा ग्राम पंचायत में उप सरपंच एवं ग्राम पंचायत कापराउ, नाकोड़ा, मण्डापुरा, समदडी स्टेशन, राखी व खण्डप में वार्ड पंचों के चुनाव कराए जाने है।
सोमवार को सरपंच एवं वार्ड पच उप चुनाव हेतु गठित मतदान दलों में नियुक्त रिटर्निग ऑफिसर एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण पश्चात् अपने अपने गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा रिटर्निग ऑफिसर एवं मतदान अधिकारियों को सैद्धान्तिक एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली के संबंध में विस्तार के साथ प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान चुनाव संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बारिकी से अवगत कराया गया।
जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु द्वारा मतदान केन्द्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरूडा के लिए तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह, चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कापराउ के लिए चौहटन तहसीलदार गुणेशाराम, सिणधरी पंचायत की ग्राम पंचायत नाकोडा के लिए सिणधरी तहसीलदार रायमल राम, बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डापुरा के लिए पचपदरा तहसीलदार प्रवीण रतनू तथा समदडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समदडी स्टेशन, राखी एवं खण्डप के लिए समदडी तहसीलदार भेराराम को जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
सूखा दिवस घोषित
पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच पदों के उपचुनावों को दृष्टिगत रखते हुए चुनावी क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिले में बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरूडा में सरपंच तथा पंचायत समिति चौहटन की कापराउ, सिणधरी की नाकोडा, बालोतरा की मण्डापुरा व समदडी की समदडी स्टेशन, राखी एवं खण्डप ग्राम पंचायत में वार्ड पंच के उप चुनाव को देखते हुए उनके निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किमी परीधीय क्षेत्रों में 28 सितम्बर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। उन्होनें बताया कि इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध होगा।
28 को सार्वजनिक अवकाश
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु द्वारा सरपंच पद के लिए सम्पूर्ण ग्राम पंचायत एवं वार्ड पंच पद के लिए संबंधित वार्ड के निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस 28 सितम्बर (मंगलवार )को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...