सोमवार, 14 जून 2021

कृषि के विकास को सहकारी संस्थाओं को मजबूत करने की आवश्यकता - राजस्व मंत्री

 किसानों को समय पर फसली ऋण वितरण करना आवश्यक - चौधरी

बाड़मेर, 14 जून। वर्तमान में सहकारी समितियो की स्थिति कमजोर होती जा रही है ऐसे में हमको इन सहकारी समितियों को समय रहते हुए मजबूत करना आवश्यक है। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पंचायत समिति सभागार में बायतु व गिड़ा के ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षो व व्यवस्थापको की आयोजित बैठक में कही। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बैठक में कहा कि किसानों को अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए ग्राम की सहकारी समितियों पर निर्भरता रहती है ऐसे में किसानों को इन समितियों  में अपना योगदान देकर इनको मजबूत करना जरूरी है। 

 इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने किसानों में सहकारिता की भावना  से कार्य करने की बात कहते हुए ग्राम सेवा सहकारी समितियों को ऋण वितरण के साथ साथ अपना स्व व्यवसाय शुरू करने की भी सलाह दी। बैठक में पूर्व सरपंच मंगनाराम सियाग ने राशन वितरण समेत सहकारिता समेत सभी कार्य ग्राम सेवा समितियों को सौंपने की मांग की। पंचायत समिति सदस्य गोकलराम गोदारा ने किसान की मौत के बाद क्लेम देर से आने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दो तीन साल बाद क्लेम आता है तब तक बैंक में खाता भी बंद हो जाता है। चिड़िया जीएसएसएस अध्यक्ष देवाराम मूंढ ने ऐसे किसान  जिनके अंगूठा नहीं लगता है और पोर्टल पर उनका नाम दर्ज नहीं है उनको ऋण से वंचित रहना पड़ता है। किसानों की इन समस्याओं के बारे में बीसीसीबी चेयरमैन राम सुख चौधरी ने आश्वासन दिया कि सभी मांगो के समाधान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। 

 इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, गिड़ा पूर्व प्रधान लक्षमणराम चौधरी, पूर्व बीसीसीबी डूंगर राम काकड़, लक्ष्मण सिंह गोदारा उपस्थित रहे।

बायतु भवन बनाने की स्वीकृति - बैठक में उपखंड मुख्यालय पर कॉपरेटिव बैंक के लिए जमीन आवंटित कर भवन निर्माण करने के लिए स्वीकृति प्रदान की।

-0-


चिकित्सा सुविधाओं का किया जाएगा विकेंद्रीकरण - चौधरी

 कोविड की तीसरी लहर को रोकने के उपाय

राजस्व मंत्री ने निरोगी गिड़ा अभियान का किया आगाज

बाड़मेर 14 जून। दूसरी लहर के अनुभव के आधार पर तीसरी लहर पर कार्य करने में आसानी रहेगी। हमें विकेंद्रीकरण कर  आने वाले समय गिड़ा में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हो इसको लेकर समय बद्ध तरीके सुविधाएं विकसित की जाएगी। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार शाम को गिड़ा तहसील मुख्यालय पर ब्लॉक के सभी पीईईओ व एएनएम की मौजूदगी में निरोगी गिड़ा अभियान का आगाज करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर किसी भी रूप में आए उसके बचाव के लिए आई एल आई सर्वे की व्यवस्था सुचारू रखी जाए। निरोगी बायतु अभियान के मध्यम से हेल्थ कार्ड बना रहे है, पीईईओ अपनी अपनी रणनीति बनाकर इस कार्य को शुरू किया जाए। 

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर कब आएगी किस रुप में आएगी यह विशेषज्ञों के अलग अलग मत है । बताया जा रहा हैं कि कोविड की तीसरी लहर अगस्त तक आ सकती है। 12 हजार आई एल आई वांले मरीजो को दवाई ढ़ी गई। उन लोगों को अस्पताल आने की जरूरत महसूस नही हुई। दूसरी लहर में सर्वे में दवाई पहुंचाने का कार्य किया जो प्रभाव शाली रहा। कोविड नियंत्रण में बेहतर प्रबंधन से ही कोरोना पर हम काबू पा सके हैं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ प्रशासन भी धन्यवाद के पात्र हैं। 

 राजस्व मंत्री ने कहा कि जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या होते हुए भी हमने ग्राम स्तर तक आई एल आई कमेटीयो का गठन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जिससे नतीजा कुछ दिनों में ही सामने आने लगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या घटनी शुरू हो गई। इस मौके पर ब्लॉक के सभी पीईईओ व एएनएम को ग्राम पंचायत स्तर तक के लिए कोरोना जांच एवं परीक्षण के लिए स्वास्थ्य किट वितरित किए। इस अवसर पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान जानकी चौधरी तहसीलदार शिवजी राम बावरी,  सीबीईईओ छतीश कुमार लेगा समेत गिड़ा ब्लॉक के सभी पीईओ व एएनएम उपस्थित रहे।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रास रूट पर कड़ी मेहनत से कोरोना महामारी को लेकर सरकार की मंशा के अनुसार काम किया जिससे हम सब ने मिलकर कोरोना से विजय हासिल की और अपनों की जानें बचाई। पीईईओ के माध्यम से किट वितरित किए जा रहे हैं जो जांचे कर तीसरी लहर से आमजन को कोरोना महामारी से बचा  सकते है। उन्होंने कहा कोरोना वॉरियर्स के कार्यों की सराहना की।

-0-


कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 190 लोगों पर 27,100 का जुर्माना

 बाड़मेर, 14 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार 13 जून को जिले में 190 व्यक्तियों से कुल 27,100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 137 व्यक्तियों से 15,900 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 3 व्यक्तियों से 2500 रूपये, बायतु में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, चौहटन में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, शिव में 4 व्यक्तियों से 2200 रूपये, बालोतरा में 23 व्यक्तियों से 3400 रूपयेे, गुडामालानी में 8 व्यक्तियों से 1600 रूपये, धोरीमन्ना में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये तथा सिवाना में 7 व्यक्तियों से 700 रूपये को मिलाकर कुल 190 व्यक्तियों से 27,100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार तक 81,605 व्यक्तियों से 1,37,88,976 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

नगर परिषद बाड़मेर में 8 एवं बालोतरा में 3 पार्षद मनोनीत

 बाड़मेर, 14 जून। नगर परिषद बाड़मेर में 8 तथा नगर परिषद बालोतरा में 3 व्यक्तियों को सहवृत सदस्य (पार्षद) मनोनीत किया गया है।

निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव स्वायत शासन विभाग जयपुर दीपक नन्दी द्वारा अधिसूचना जारी कर राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 6 (1) (क) ;पपद्ध ;पअद्ध में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद बाड़मेर के लिए श्रीमती हउआ देवी पत्नी कालूराम जांगिड़ वार्ड सं0 52 विश्वकर्मा मंदिर के सामने बाडमेर, जयराम पुत्र बलराम प्रजापत इन्दिरा कालोनी बाड़मेर, नरेशदेव सारण पुत्र देवीसिंह सारण महावीर नगर बाड़मेर, किशोर कुमार पुत्र श्यामदास दुलानी राय कॉलोनी बाड़मेर, मगराज पुत्र नाथूराम सैन गायत्री चौक नाईयों का पाडा, बाड़मेर, श्रवण कुमार पुत्र तेजदान चारण राय कॉलोनी बाड़मेर, हंसराज पुत्र दुर्गादास सोनी पनघट रोड़ बाडमेर एवं भीमसिंह पुत्र जब्बरसिंह गेहॅू रोड़ बाड़मेर तथा नगर परिषद बालोतरा के लिए शंकरलाल सलुन्दिया पुत्र राणुलाल देशान्तरियों का बास वार्ड सं0 12 बालोतरा, धनराज घांची पुत्र बंशीलाल घांची आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पीछे, वार्ड नं0 9 बालोतरा एवं हड़मानाराम मेघवाल पुत्र हंजारीराम नेहरू कॉलोनी बालोतरा को आगामी आदेश अथवा नगर परिषद की अवधी जो भी पहले हो, तक के लिए सहवृत सदस्य (पार्षद) मनोनीत किया गया है।
-0-

रिफाइनरी की प्रगति पर समीक्षा बैठक

 कोविड की विपरीत परिस्थितियों में भी समय पर प्रोजेक्ट पूरा करना प्राथमिकता

बाड़मेर, 14 जून। पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान रिफाइनरी माननीय मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, जिसके साकार होने से राज्य का आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा। इसलिए इसकी गति मे विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कमी नहीं आनी चाहिए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार की रिफाइनरी की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि रिफाइनरी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं, उसी के अनुरूप उसकी प्रदेश स्तर पर भी मोंनिटरिंग की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कम्पनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ सभी स्तर पर बकाया मुद्दों के अविलंब हल करने को कहा। उन्होंने कहा कि संभव है कि कोरोना महामारी के कारण इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के कार्यों पर कुछ प्रतिकूल असर पड़ा हो। लेकिन अब दूसरी लहर का असर कम हो गया है एवं सक्रमण में लगातार कमी आ रही हैं, ऐसे में एचपीसीएल के अधिकारी अपने संसाधनों को बढ़ाकर इसे और अधिक गति दें सकते हैं।
जिला कलेक्टर ने अब प्रतिदिन कर्मीकों की आवक के मद्देनजर रिफाइनरी में मोबाइल मेडिकल वैन तैनात करने एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट लेने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों के स्तर पर लंबित मुद्दों एवं प्रकरणों को परियोजना के अधिकारियों के साथ समन्वय कर जल्द से जल्द निस्तारित करें।
उन्होंने उपखंड अधिकारी बालोतरा को सप्ताहिक बैठक आयोजित कर स्थानीय मुद्दें दो सप्ताह में निस्तारीत करने को कहा। साथ ही हर पखवाड़े जिला स्तर पर रिफाइनरी की समीक्षा बैठक रखने को कहा। उन्होंने रिफाइनरी के मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही एवं समाधान के लिए सभी हितधारकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए और किसी भी श्रमिक के संक्रमित पाए जाने पर उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता मिले। उन्होंने एचपीसीएल के अधिकारियों से प्रोजेक्ट साइट पर सघन पौधारोपण की कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने रिफाइनरी क्षेत्र में विद्यालय, अस्पताल, रिटेल पेट्रोल पंप के लिए एचआरआरएल को भूमि आवंटन, इंदिरा गांधी नहर से पानी की पाइप लाइन एवं क्रूड पाईप लाइन, रिफाइनरी क्षेत्र को ‘निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित करने, आस-पास के गांवों से सड़क संपर्क मुद्दों के बारे में प्रगति से अवगत कराया। बैठक में उपखंड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी, अधीक्षण अभियंता कपिल वर्मा, सुरेश जैन, जेपी सुथार समेत एचपीसीएल के अधिकारी मौजूद थे।
-0-





राजस्व मंत्री ने की आगामी कोविड प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा

 कम संशाधनों से बेहतरीन कार्य के बाड़मेर मॉडल से कोरोना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

तीसरी लहर के मध्येनजर गांवों में बढ़ाई जाएगी चिकित्सा सुविधाएं - चौधरी
बाड़मेर, 14 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना की दूसरी लहर में किए गए कार्यो पर विस्तृत चर्चा की एवं तीसरी लहर की रणनीति तथा तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बन्धु मौजूद रहे।
इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा की सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना काल के दौरान कम मानवीय संसाधनों के बावजूद बेहतरीन चिकित्सा प्रबंध किए गए जिसकी बदौलत सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा प्रबंधन की सराहना करते हुए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर चौधरी ने आपदा के समय में हर संभव सहयोग करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 की गम्भीर चुनौती के दौर में भामाशाहों, दानदाताओं, जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोरोना वारियर्स के साथ आमजन ने सराहनीय सहयोग दिया। उन्होने कहा कि कोरोना की दुसरी लहर में जनप्रनिधियों के जागरूकता एवं प्रयासो, डोर टू डोर सर्वे, जांच एवं होम आईसोलेशन तथा मेडिकल किट वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का प्रसार को रोकने में कामयाब रहे।
राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की जाएगी। इसके तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये बड़े अस्पतालों में अलग से आईसीयू वार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में विकेन्द्रीकरण से संक्रमण पर काबू किया जा सकेगा तथा ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा संस्थाओं को सदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ प्रमुख सीएचसी को अपग्रेड कर बच्चों के लिए कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनाए जाएंगे एवं विशेषज्ञ डॉक्टर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोनों के संक्रमण के दौरान मानव जीवन को बचाना बड़ी चुनौती थी, जिसे बेहतर प्रबंधन एवं चिकित्सा सुविधाओं तथा दानदाताओं, भामाशाहों, स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आसान किया गया। उन्होने इस पुनीत कार्य के लिए सभी की सराहना की।
इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने तीसरी लहर की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूटीबी आधार पर भर्ती चिकित्सा कर्मियों की ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त के साथ ही स्वास्थ्य ढाँचे को भी मजबूत किया जा रहा है।
    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...