शुक्रवार, 14 मई 2021

शुक्रवार को कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 594 लोगों पर कार्यवाही

बाड़मेर, 14 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 594 व्यक्तियों से कुल 85,200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 403 व्यक्तियों से 47,200 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 1 व्यक्ति से 1500 रूपये, बायतु में 13 व्यक्तियों से 1400 रूपये, चौहटन में 33 व्यक्तियों से 9300 रूपये, सेड़वा में 16 व्यक्तियों से 3200 रूपये, सिणधरी में 3 व्यक्तियों से 1500 रूपये, शिव में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, रामसर में 1 व्यक्ति से 1000 रूपये, बालोतरा में 43 व्यक्तियों से 5300 रूपयेे, गुडामालानी में 3 व्यक्तियों से 500 रूपये, धोरीमन्ना में 1 व्यक्ति से 500 रूपये तथा सिवाना में 74 व्यक्तियों से 13500 को मिलाकर कुल 594 व्यक्तियों से 85,200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार तक 65113 व्यक्तियों से 1,13,37,676 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

कोरोना महामारी में सहकारी भूमि विकास बैंकों के किसानों को दी राहत

अवधिपार ऋणी किसानों का 50 प्रतिशत ब्याज होगा माफ

एक मुश्त समझौता योजना की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया
बाड़मेर, 14 मई। कोरोना संक्रमण के चलते किसान वर्ग को राहत देते हुए सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों के हित में एक मुश्त समझौता योजना की अवधि को 31 मार्च,2021 से बढ़ाकर 30 जून,2021 तक लागू की गयी है। इस योजना के तहत अवधिपार श्रेणी के किसानों द्वारा अवधिपार खाते का निस्तारण करने पर अवधिपार ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की 50 प्रतिशत तक राशि  माफ  करने का प्रावधान किया गया है।    
बैंक प्रशासनक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत किसानों के प्रति संवेदनशील है और उन्होंने कोरोना महामारी में किसानों को ऋण का चुकारा करने में हो रही परेशानियों के मद्देनजर राहत देने के निर्देश दिये थे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के सभी प्रकार के कृषि एवं अकृषि ऋण जो 1 जुलाई, 2019 तक अवधिपार हो चुके है। ऐसे किसान अब 30 जून, 2021 तक अपना  अवधिपार ऋण चुकाकर राहत का लाभ उठाते हुए नियमित किसान की श्रेणी में आ सकेंगे।
बैंक सचिव जितेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर राहत दी गई हैं।
-0-

निगरानी समितियों द्वारा विवाह पर सघन निरीक्षण

विवाह आयोजनों में नियमों की पालना का सघन निरीक्षण

बाड़मेर, 14 मई। जिले में शुक्रवार को आयोजित विवाह समारोह में राज्य सरकार की गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशन में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने विवाह स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए समारोह आयोजनों पर विशेष नजर रखना अत्यावश्य है। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार विवाह समारोह में अनुमत संख्या अनुसार महमानों की उपस्थिति, आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाईजर इत्यादि की व्यवस्था एवं विवाह स्थलों के बाहर महमानों की सूची इत्यादि के निरीक्षण के लिए शुक्रवार को विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को उनको सौपें गए क्षेत्रों में विवाह आयोजनों में नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
शुक्रवार को सिणधरी उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने गादेसरा, सिवाणा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने सिवाना एवं मोकलसर, आरटीएस शिवजीराम ने रतेऊ, धोरीमन्ना तहसीलदार ने भीलों की बस्ती एवं धोरीमन्ना, शिव विकास अधिकारी धन दान देथा ने निम्बला एवं गूंगा, बाड़मेर तहसीलदार ने कुड़ला एवं समदडी विकास अधिकारी नरपतसिंह भाटी ने सेवाडी एवं समदडी में आयोजित विवाह समारोह का निरीक्षण किया। उन्होनें विवाह स्थल पर अनुमत संख्या एवं उपलब्ध करवाई सूची अनुसार महमान, सामाजिक दूरी, मास्क एवं सेनेटाईजेशन की व्यवस्था का अवलोकन कर राज्य सरकार द्वार जारी गाईडलाईन की पूर्ण पालना हेतु आयोजनकर्ता को पाबंद किया।
-0-

40 बेड के नवीन कोविड वार्ड का शुभारंभ

बाड़मेर, 14 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने महिला महाविद्यालय में 40 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली भी मौजूद रहे।

इसदौरान विधायक जैन ने कहा कि कोविड के मरीजो की लगातार बढ़ती संख्या के कारण कन्या महाविद्यालय में पूर्व में लगाये गए 100 बेड भी भर चुके है इसलिए 40 बेड का नवीन कोविड वार्ड का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया है। इसके अलावा भी हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए और बेड की व्यवस्था कर रहे है हमारा प्रयास है कि मरीजो का समय पर उपचार शुरू हो। इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि बीमारी के सामान्य लक्षण पाये जाने पर तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चेक कराये अगर समय पर उपचार शुरू हो जाता है तो मरीज जल्द ठीक हो जाता है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड केयर सेंटर में समस्त मूलभूत सुविधाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें सेनेटाईजेशन एवं अनावश्यक भीड़ न होने देने के निर्देश दिए।
-0-

जिला कलक्टर लोक बंधु के प्रयासों का असर, कोविड उपचार के लिए ऑक्सीजन प्रबन्धन में सहयोग का दौर जारी

बाड़मेर, 14 मई। कोविड-19 महामारी के मौजूदा घातक दौर में जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु की पहल पर सहयोगी भूमिका निभाने के लिए भामाशाह खुले मन से आगे आ रहे हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 की अत्यधिक तीव्र एवं घातक दूसरी लहर के संक्रमण का फैलाव रोकने और आमजन को इससे बचाने की प्राथमिक जिम्मेदारी के मद्देनजर जिले में व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

ऑक्सीजन प्रबन्धन में अग्रणी है बाड़मेर
जिले में कोविड-19 के संक्रमण की चौन को तोड़ने के लए जिला प्रशासन के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों एवं भामाशाहों की उल्लेखनीय भागीदारी व सहयोग प्राप्त हो रहा है। कोविड से बचाव एवं रोकथाम के साथ ही गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा कारगर प्रयास लगातार जारी हैं और इसका यह असर हुआ है कि जिला ऑक्सीजन के मामले में अग्रणी बना हुआ है।
इनका सहयोग सराहनीय
कोविड जैसी विकट आपदा की कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न संस्थानों एवं प्रबुद्धजनों ने सहयोग किया। जेएसडब्ल्यू ने शुक्रवार को विधायक मेवाराम जैन की उपस्थिति में जिला कलक्टर लोक बंधु को 25 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सौंपे। इसी प्रकार भामाशाह किशोरसिंह कानोड़ ने 65 भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के ऑक्सीजन स्टोर को सुपुर्द किए। वहीं जोधपुर मिष्ठान भण्डार के कलम सिंहल द्वारा 2 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 10 ऑक्सीजन मास्क किट, 10 डॉक्टर कोट एवं 100 सर्जिकल मास्क प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल.मंसुरिया को सुपुर्द किए। इसके साथ बाबूलाल वडेरा, किशनलाल वडेरा ने 10 किलो के 500 कट्टे गेंहू का आटा जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाया। इसी प्रकार कन्या महाविद्यालय के नवीन कोविड वार्ड में मरीजो के मनोरंजन हेतु पार्षद मनोज जैन ने टेलीविजन भेंट किया। वहीं संचियाय सेवा परिषद बाड़मेर ने 1000 सेनेटराइज पाउच उपलब्ध कराए जो सफाईकर्मचारियो को उपलब्ध कराए जाएंगं। इसी प्रकार भामाशाह सेवा संस्थान एवम किरण सेवा संस्थान द्वारा भी जरूरतमंदों को 200 भोजन सामग्री के किट भी वितरित किये गए।
जिला प्रशासन ने जताया आभार
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कोविड उपचार प्रबन्धन को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करने वालों के प्रति आभार जताया है और कहा है कि संकट की इस घड़ी में उपलब्ध करवाये गये ऑक्सीजन सिलेण्डर आम जन के लिये बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे हैं। मानवता की सेवा के क्षेत्र में यह सहभागिता न केवल सराहनीय बल्कि अनुकरणीय भी है।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद

बाड़मेर, 14 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को कार्मिकों, कोरोना पॉजिटिव एवं आमजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। उन्होंने इस जंग में कोरोना वारियर्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

राजस्व मंत्री चौधरी ने शुक्रवार को गिडा ब्लॉक की 7 ग्राम पंचायतों गिड़ा, श्यामपुरा, मानपुरा कानोड़, मेघवालों की बस्ती, पूनियों का तला एवं शहर के सरपंच, पीईईओ, वार्ड पंच कोविड ड्यूटी में लगे कार्मिकों, इन पंचायतों के कोविड पॉजिटिव लोगों और आई एल आई लक्षण वाले लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात की। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आईएलआई लक्षण वाले लोगों को अविलंब मेडिकल किट उपलब्ध करवाने एवं स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर बिना देरी किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जांच करवाने की बात कही। राजस्व मंत्री ने अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाने और कोविड दिशा निर्देशों की पालना करने के निर्देश प्रदान किए।
-0-

ग्रामीण क्षेत्रों मे कोविड संक्रमण की रोकथाम लिए सक्रियता अनिवार्य - चौधरी

राजस्व मंत्री चौधरी ने ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के साथ बैठक लेकर दिए निर्देश

विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का दौरा कर देखीं व्यवस्थाएं
बाड़मेर, 14 मई। राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु के मिठिया तला ग्राम पंचायत में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के साथ बैठक लेकर कोविड प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होनें राजकीय महाविद्यालय बायतु एवं सांभरा में संचालित कोविड केयर सेंटर तथा कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर यहां चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राजस्व मंत्री चौधरी ने शुक्रवार को मीठिया तला ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से संवाद कर कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सतर्कता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होनें कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्र में लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होनें कमेटी के सदस्यों से डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी एवं बुखार जैसे प्रारम्भिक लक्षणों वाले लोगों को चयनित कर उन्हें होम आईसोलेट करने के निर्देश दिए। उन्होनें उक्त समस्त लोगों को मेडिकल किट वितरित कर दवाईयों को लेने का तरीका समझाने को कहा। इलाके में डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, टीकाकरण इत्यादि कार्य सक्रिय रहकर करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री चौधरी ने राजकीय महाविद्यालय बायतु में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होनें यहां सेवारत चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ व वॉरियर्स से सवांद कर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की। अपने नियमित निरिक्षण के दौरान शुक्रवार को राजस्व मंत्री चौधरी ने संक्रमितों को समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने, कोविड सेंटर में बेड की व्यवस्था और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होनें सांभरा में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर का जायजा लेकर भर्ती मरीजों और मेडिकल स्टाफ के साथ संवाद कर कोविड नियंत्रण के लिए सकारात्मक सोच के साथ सतर्कता और सजगता रखकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की।
कोविड सेंटर में ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता व्यक्त किए जाने पर चौधरी ने त्वरित पांच ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध करवाए। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए चिकित्सा तंत्र को मजबूत व सुदृढ़ीकरण के भरसक प्रयास जारी है। इस कोरोना के विरुद्ध संघर्ष करते हुए इससे बचाव एवं संक्रमितों के उपचार में कोई कसर नहीं रहने देंगे।
-0-

हर घर-हर गांव को कोरोना मुक्त करने की मुहिम

प्रशासन पहुंचा गांवों में, ग्रामीण प्रबंधन की पड़ताल

अब वार्ड मैंनेजमेंट के जरिए गांव होंगे कोरोना मुक्त
बाड़मेर, 14 मई। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना सक्रमण की रोकथाम के लिए अब जिला कलक्टर लोक बंधु के नेतृव में प्रशासन ने पूरी ताकत गांवों में झोंक दी हैं।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि गांवों को कोरोना मुक्त करने के लिए वार्ड मैनेजमेंट की नीति अपनाई जा रही है, जिसके अन्तर्गत ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के लोग वार्ड अनुसार टीम बना लेते है। यह टीम प्रत्येक वार्ड पर निगरानी करती है। यह उस वार्ड के सभी कोरोना संक्रमितो एवं आईएलआई रोगियों का प्रतिदिन फॉलोअप करती हैं।
प्रशासन पहुंचा गांवों में
जिला कलक्टर ने बताया कि गांवों को कोरोना मुक्त करने को 45 प्रशासनिक अधिकारियों को गावो में लगाया गया है, जो प्रतिदिन गांवो में जाकर ग्राम स्तरीय कोर ग्रुपों की मॉनिटरिंग कर रहे है एवं खुद भी वार्डो में जाकर कोरोना रोगियों के फॉलोअप कार्य की पड़ताल कर रहे है। प्रशासन खुद कोविड पॉजिटिव एवं एलआईएल लक्षण वाले व्यक्तियों से प्रोटोकॉल के अनुसार एक निर्धारित दूरी पर मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेता हैं।
कलक्टर पहुंचे कोरोना पॉजिटिव के घर
जिला कलक्टर लोकबन्धु स्वंय भी सर का पार गांव में कोरोना पॉजिटिव मुकेश के घर पहुंचे थे तथा उससे स्वस्थ्य की जानकारी ली एवं उससे मेडिकल किट, प्रतिदिन फॉलोअप, ऑक्सीजन की कमी पर प्रॉनिंग इत्यादि के संबंध में पूछताछ की। इसी प्रकार कवास में आईएलआई लक्षण वाली महिला गीता से बातचीत कर ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा नियमित फोलो किये जाने की पड़ताल की।
ग्राम स्तरीय ग्रुप से सीधा संवाद
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन की टीम वार्डो एवं गांवों में कोरोना निरोधक उपायो की पूरी पडताल कर रही हैं। कोर कमेटी के सदस्यों से डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, प्रवासियों की आरटीपीसीआर जांच, होम आईसोलेशन सहित चैक लिस्ट आाधारित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की जाती हैं। साथ ही जनप्रतिनिधियों से हर घर, हर वार्ड एवं हर गांव को कोरोना मुक्त कराने में सहभागिता निभाने की मार्मिक अपील की जा रहीं हैं।
कौन किस गांव में
शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जाखड़ों की ढाणी में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की बैठक लेकर क्षेत्र में 40 पॉजिटिव मरीजों पाए जाने के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा क्षेत्र में घर-घर मेडिकल किट वितरित कराने को कहा। इसी प्रकार भूमि अवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई ने चौहटन के मिठड़ाऊ में कोर कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा विवाह स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। वहीं शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने भींयाड के सरस्वती विद्या मंदिर में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने सिवाना एवं मोकलसर में शादी समारोह स्थलों का निरीक्षण किया तथा समझाईश कर गाइडलाइन की पालना करने हेतु पाबंद किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम चौधरी ने धनाऊ, जाणियों की बस्ती, बुरहान का तला एवं आलमसर में कोर कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा धनाऊ एवं आलमसर में संक्रमित के घर का निरीक्षण किया। बाड़मेर तहसीलदार ने कुडला, गालाबेरी एवं मगने की ढाणी, बाड़मेर विकास अधिकारी सुरेश काविया ने विशाला, लूणू खुर्द एवं बोला, बाड़मेर ग्रामीण विकास अधिकारी सुखराम बिश्नोई ने भुरटिया, मातासर एवं रामसर कुआ, बालोतरा विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा ने बालोतरा, शिव विकास अधिकारी धन दान देथा ने भियाड़ एवं गूंगा, समदड़ी विकास अधिकारी नरपत सिंह भाटी ने कम्मो का बाड़ा एवं रातडी, तहसीलदार धोरीमना ने अरणियाली मे कोविड-19 प्रबंधों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...