बुधवार, 4 जनवरी 2023

पंचायत स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार, 5 जनवरी को

शून्य परिवाद वाली पंचायतों में होगा दुबारा आयोजन

बाड़मेर, 04 जनवरी। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था के अंतर्गत इस माह के प्रथम गुरूवार, 5 जनवरी को सम्पूर्ण जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आमजन अपनी परिवेदनाएं संबंधित ग्राम पंचायत पर 5 जनवरी, गुरुवार को आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में प्रस्तुत कर त्वरित निस्तारण करवा सकते है। उक्त जन सुनवाई में स्थानीय जन प्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित है।
    जिला कलेक्टर ने पंचायत स्तरीय जनसुनवाई वास्तविक रुप में आयोजित करने एवं इसमें पंचायत मुख्यालय पर सभी संबंधित विभागों के पंचायत स्तरीय कार्मिकों को मौजूद रहकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं।
  उन्होंने कहा कि जीरो परिवाद वाली पंचायतों पर विशेष नजर रहेगी एवं यहां दोबारा जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। उन्होंने संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के निरीक्षण के भी निर्देश दिए हैं।
-0-

बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण करे - लोक बंधु

 जिला कलेक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा के मद्देनजर बजट घोषणाओं के सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये और पूर्ण कार्यों का संयुक्त निरीक्षण कराने को कहा। उन्होंने सुईया धाम चौहटन में पर्यटन विकास कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा में दस-दस करोड़ के सड़क विकास के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की सभी विभाग प्रतिदिन मॉनिट्रिंग करें ताकि योजनाओं का लाभ अधिकाधिक व्यक्तियों तक पहुचें। साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रतिमाह जिलावार रैंकिंग जारी की जाती है, किसी भी योजना में जिला अंतिम 15 पायदान पर नहीं रहना चाहिए। सभी विभागों को अपनी फ्लैगशिप योजनाओं का तथा अधिनस्थ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिये ताकि धरातल पर इन योजनाओं के परिणामों को देखा जा सके।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पंजीयन संख्या बढाने एवं प्रतिदिन मॉनिट्रिंग करने के निर्देश दिये साथ ही सभी कार्यरत संविदाकर्मियों अनिवार्य रूप से पंजीकृत करने को कहा। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री जांच योजना में प्रगति करते हुए जिला रैकिंग में सुधार करने को कहा। जिले में कोविड को ध्यान में रखते हुए समय पर आवश्यक व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिये। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित दस-दस लाभार्थियों को चुन कर उनकी सफलता की कहानी तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के सफल संचालन हेतु सभी उपखण्ड अधिकारियों को विद्यालय स्तर पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में आशानुकुल परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रभावी कदम उठाने तथा शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने निर्देश जारी किये। जिले की मुख्य सड़कों साफ व सुन्दर करने तथा घरों से प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा निस्तारण व्यवस्था की मॉनिट्रिंग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने त्रिस्तरीय जन सुनवाई समीक्षा करते हुए बताया कि शुन्य परिवाद वाले ब्लॉक एवं पंचायत समिति में दुबारा जन सुनवाई करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी। वही अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बकाया जनपरिवेदनाओ के बारे में बताया।
  बैठक में उपवन संरक्षक संजय भादू समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वही उपखंड अधिकारी समेत विभागीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहें।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...