बुधवार, 3 मार्च 2021

बाड़मेर शहर में शुक्रवार, शनिवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के बाड़मेर मुख्यालय पर स्थित स्वच्छ जलाशय की सफाई कार्य व भाडखा आफटेक पर पाईप लाईन कनेक्शन कार्य हेतु शट डाउन लिए जाने के कारण शुक्रवार 5 मार्च, शनिवार 6 मार्च को बाड़मेर शहर में की जाने समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वा. अभि. विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि आगामी गर्मी में 70 दिवसीय क्लोजर को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक संधारण कार्यो एवं बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर आवश्यक कार्यो हेतु 5 से 6 मार्च तक शट डाउन लिया गया है, इस वजह से 5 एवं 6 मार्च को बाड़मेर शहर में की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

-0-


माडपुरा के श्रवण की ट्रांसप्लांट होगी किडनी, मदद के लिए आगे आए राजस्व मंत्री

राजस्व मंत्री की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने नब्बे हजार रुपए की डीडी भेजी अस्पताल के खाते में


बाड़मेर, 03 मार्च। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक संकट से गुजर रहे माडपुरा बरवाला निवासी श्रवण कुमार के लिए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयास रंग लाए है। राजस्व मंत्री की बदौलत उनके उपचार का सपना अब साकार होने वाला है। दरअसल किडनी ट्रांसप्लांट के खर्चे को लेकर श्रवण कुमार पुत्र हनुमान राम के इलाज की उम्मीद लम्बे समय से थी। इलाज में आर्थिक मदद की जानकारी मिलने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनके इलाज के लिए उन्होंने अनुशंसा की जिस पर राज्य सरकार ने बुधवार को आर्थिक सहायता के रुप मे मुख्यमंत्री सहायता कोष में रोगोपचार हेतु श्रवण कुमार की मदद के लिए  90 हजार रुपए स्वीकृत कर इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्च सेंटर, सिविल हॉस्पिटल केम्पस अस्पताल के खाते में डाले है।

डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पिता के गुर्दे का होगा प्रत्यारोपण - अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती श्रवण कुमार के गुर्दे का प्रत्यारोपण होगा जिसमें उसके पिता हनुमान राम का गुर्दा प्रत्यारोपित किया जायेगा। इसके लिए उसके पिता व रोगी श्रवण कुमार की डीएनए जांच की गई है उसकी रिपोर्ट अभी आनी शेष है। यह रिपोर्ट आने के बाद पिता का गुर्दा पुत्र के शरीर में प्रत्यारोपित किया जायेगा। 

राजस्व मंत्री के प्रयासों के बाद जगी आस, बधी उम्मीद - इकलौता पुत्र की जान को बचाने में लगे पिता हनुमान राम ने बताया कि इतना बड़ा उपचार करवाना उनके वश की बात नहीं थी मगर फिर भी बेटे की जान बचाना जरूरी था। ऐसे में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अनुशंसा कर राज्य सरकार से नब्बे हजार रूपए की आर्थिक मदद दिलाई है जिनके लिए हम ऋणी हैं। भामाशाहों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अभियान चलाकर बहुत अच्छा आर्थिक सहयोग किया जिनसे उनको संबल मिला है।

राजस्व मंत्री ने श्रवण के इलाज में आगे आने वाले मददगारों को सराहा - माडपुरा बरवाला निवासी हनुमान राम के इकलौता 31 साल के पुत्र श्रवण कुमार का जीवन बचाने के लिए आगे आने वाले मददगार भामाशाहों का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह जरूरत मन्द व्यक्तियों की मदद करना एक पुण्य कार्य है जो मानवता का भी परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए हमेशा तैयार है। ऐसे मरीजों की आर्थिक मदद के लिए सरकार कई योजनाएं भी संचालित कर रही है।

-0-


विधानसभा में बाड़मेर बाड़मेर में सीवरेज लाइन के कार्य में अनियमितता की जांच की जायेगी

बाड़मेर, 3 मार्च। स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर में सीवरेज लाइन के कार्य में यदि गुणवत्ता खराब होने या अनियमितता की कोई भी शिकायत प्राप्त हुुई तो उसकी निश्चित तौर पर जांच कराई जाएगी।

धारीवाल प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 40 वार्डों में से 25 वार्ड में सीवर लाइन डालने का काम वर्ष 2019 में ही पूरा हो चुका है। यह काम 28 वार्डों में एक साथ वर्ष 2012 में शुरू किया गया था।
स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि शेष रहे 15 वार्डों के लिए 75 किलोमीटर की सीवर लाइन डाली जाएगी। इसके अतिरिक्त पहले से बने हुये 10 एमएलडी के एसटीपी की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ 4.80 एमएलडी के नये एसटीपी का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आरयूआईडीपी के माध्यम से एशियन बैंक से 100 करोड रुपये का प्रावधान रखा जा रहा है।  
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने इस संबंध में हस्तक्षेप करते हुये निर्देश दिये कि सदन में किसी भी सदस्य द्वारा उठाये गये मुद्दे को विभाग के अधिकारी संबंधित मंत्री के ध्यान में लाएंगे, जिससे इस मामले में की गई कार्यवाही के बारे में सदन में समय पर जानकारी दी जा सके।
इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में धारीवाल ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर के विभिन्न वार्डों में सीवरेज लाईन डालने के कार्य लगभग 30 करोड 93 लाख रुपये व्यय किया जाकर पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कार्य अनुबन्ध की विशिष्ठियों के अनुरूप गुणवत्ता से करवाया गया है। अनियमितता के संबंध में विभाग में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
उन्होेंने बताया कि वंचित वार्डों में सीवरेज लाईन आरयूआईडीपी, चतुर्थ चरण के द्वितीय फेज में स्वीकृति हेतु प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं एशियन विकास बैंक से स्वीकृति उपरान्त उक्त कार्य संपादित किया जाना संभव होगा।
-0-

हाईटेन्शन लाईनों के नीचे भवन निर्माण पर डिस्कॉम को सूचित करना आवश्यक

बाड़मेर, 03 मार्च। जिले में हाईटेन्शन लाईनों के नीचे भवन अथवा किसी भी प्रकार के निर्माण से पूर्व डिस्कॉम को सूचित किया जाए ताकि हाईटेन्शन लाईनों को स्थानान्तरित किए जाने का कार्य किया जा सकें।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले में हाईटेशन लाईनों के नीचे निर्माण कार्यो के दौरान हादसों की रोकथाम के लिए आमजन से निर्माण कार्य से पूर्व डिस्कॉम को सूचित करने का आहवान किया है। उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को उक्त प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने हेतु निर्देशित किया है।
-0-

न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों का टीकाकरण 5 को

बाड़मेर, 03 मार्च। भारत सरकार की गाईडलाईन द्वारा अनुमत जिले के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों का टीकाकरण 5 मार्च को किया जाएगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण के तहत 1 जनवरी, 2022 को 60 साल की आयु को पूर्ण करने वाले अथवा इससे अधिक उम्र के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों को शुक्रवार 5 मार्च को दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक टीके लगाए जाएंगे। साथ ही 45 से 59 साल के इस श्रेणी के लोगों, जिनको अन्य गम्भीर बीमारी है, को भी रजिस्ट्रर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के सर्टिफिकेट के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी।
-0-

महाराष्ट्र एवं केरल से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य

बाड़मेर, 03 मार्च। महाराष्ट्र एवं केरल राज्य से आने वाले व्यक्तियों को राजस्थान में आगमन पर यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे पूर्व करवाई गई आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के पश्चात् ही प्रवेश देने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव गृह (ग्रुप-9) विभाग जयपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र एवं केरल राज्य में कोविड के संक्रमण की दर में वृद्धि हुई है। उक्त स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि महाराष्ट्र एवं केरल राज्य से आने वाले व्यक्तियों को राजस्थान में आगमन पर यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे पूर्व करवाई गई आरटी/पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के पश्चात् ही प्रवेश देने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने प्रमुख शासन सचिव गृह (ग्रुप-9) विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले के संबंधित अधिकारियों को महाराष्ट्र एवं केरल राज्य से आने वाले व्यक्तियों के जिले में आगमन पर यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घण्टे पूर्व करवाई गई आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के पश्चात् ही प्रवेश देने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।  
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा जनपरिवेदना निवारण को संवेदनशीलता की हिदायत

बाड़मेर, 3 मार्च। जन परिवेदना से जुड़े राजस्थान संपर्क पोर्टल पर आमजन की समस्याओं के समाधान को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा है। वह बुधवार को जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे।

      इस मौके पर जिले में राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कलक्टर ने सभी विभागों को मुस्तैदी से कार्य करने की हिदायत दी है। जिला कलक्टर ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा सह्दयता से समर कंटीजेंसी प्लान का कार्य किया जाए। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंडपंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए हैंडपंप एवं ट्यूबवैल खुदाई के कार्य पूर्ण होने पर इन्हें विद्युत सम्बध को कहा।
जिला कलक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने सम्पर्क के बकाया प्रकरणों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
-0-






अपर कलक्टर विश्नोई माह मार्च में तीन निरीक्षण करेंगे

बाड़मेर, 03 मार्च। अपर कलक्टर द्वारा माह मार्च में विभिन्न कार्यालयों के किये जाने वाले निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

अपर कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा 10 मार्च को तहसील कार्यालय शिव, पंचायत समिति कार्यालय शिव एवं पुलिस थाना शिव का निरीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार 17 मार्च को तहसील कार्यालय धोरीमना, पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना एवं पुलिस थाना सिणधरी तथा 24 मार्च को उप तहसील कार्यालय कल्याणपुर, पंचायत समिति कार्यालय कल्याणपुर, पंचायत समिति कार्यालय पाटोदी एवं पुलिस थाना समदडी का निरीक्षण किया जाएगा।
-0-

कोविड-19 वेक्शीनेशन का तृतीय फेज स्मार्ट प्लानिंग से होगा अधिकतम टीकाकरण

बाड़मेर, 03 मार्च। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में स्मार्ट प्लानिंग कर अधिकतम टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बुधवार को तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की तैयारियों की वीसी के जरिए विस्तृत समीक्षा की।

  इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि 20 दिन में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्मार्ट प्लानिंग की जाकर इस कार्य की माइक्रो मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को समग्र दायित्व सौपते हुए उन्हें अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सेशन साइट खोलने एवं इस कार्य पर निगरानी के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त करने को कहा। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ के जरिए वोटर लिस्ट के आधार पर लक्षित वर्ग के टीकाकरण के लिए ग्राम स्तरीय समितियां बनाने को कहा, जिसमें बीएलओ के अलावा स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी वर्कर, ई मित्र धारक एवं राशन डीलर को भी शामिल करने को कहा। साथ ही कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए ईमित्र की सेवाएं लेने की हिदायत दी। उन्होंने ग्राम स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में स्थित ई मित्र पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए।
    जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण 01 मार्च से शुरू हो गया है जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे तथा 45 से 59 साल के व्यक्तियों जिनको अन्य गम्भीर बीमारी है, को भी रजिस्ट्रर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के सर्टिफिकेट के आधार पर वैक्सीन लगाई जानी है। उन्होने बताया कि उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स के माध्यम से समस्त कार्य सम्पादित किया जाएगा। ब्लॉक टास्क फोर्स की प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत वाईज एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड वाईज शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केम्प शेडयुल इस प्रकार बनाया जावे कि 20 दिन में ही सभी ग्राम पंचातों के समस्त लाभार्थियों का टीकाकरण हो सकें। उन्होने बताया कि वोटर लिस्ट के आधार पर 60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों की सूची बीएलओ द्वारा तैयार करवाई जाएगी तथा बीएलओ द्वारा मोबाईल नम्बर एकत्रित करने के साथ प्रि-रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा ताकि साईट बनाने एवं आगामी शेडयूल बनाने में आसानी रहें। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर आईटी सेल के माध्यम से कैम्प आयोजन करने का कार्य किया जाएगा। जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारीयो को सभी सेशन साईट पर आवश्यक छाया पानी की व्यवस्था ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई, जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...