सोमवार, 7 जनवरी 2019

जन समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश

 जिला कलक्टर ने बायतु एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया

बाड़मेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बायतु एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जन समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बायतु उपखंड मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के दौरान मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने आदान अनुदान की सूचियों की प्रगति तथा निष्पादित किए जा रहे राजस्व कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार ममता लहुआ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ कार्मिकों से उनकी ओर से संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
इसके उपरान्त जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए आमजन को प्राथमिकता से राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आमजन की स्थानीय स्तर पर निपटाई जाने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएं। ताकि उनको जिला मुख्यालय अथवा उच्च स्तर पर जाना नहीं पड़े। जिला कलक्टर गुप्ता ने कृषि आदान अनुदान की सूचियों की प्रगति की जानकारी लेते हुए इसको यथाशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बालोतरा में संचालित प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने के निर्देश दिए।
 इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल मेहता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गोयल ने तलाशी औद्योगिक विकास की संभावनाएं

 अधिकारियों की बैठक लेकर दिए औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

बाड़मेर, 07 जनवरी।  रीको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने सोमवार को बालोतरा प्रवास के दौरान पचपदरा में रिफाइनरी के आसपास के इलाकों में पेट्रो केमिकल आधारित उद्योगों को स्थापना की संभावनाएं तलाशी। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में रिको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने कहा पचपदरा में रिफाइनरी स्थापित होने के बाद काफी उद्योगों की संभावना है। उन्होंने बोरावास में उद्योग विभाग की आवंटित जमीन एवं आसपास के इलाकों में इसकी संभावना तलाशने के लिए कहा। उन्होंने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से उपलब्ध सरकारी जमीन की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार मेहता, रिको के रीजनल मैनेजर प्रवीण गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले गोयल ने रिफाइनरी एवं बोरावास क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्रों का अवलोकन करने के
उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनके समाधान का भरोसा दिलाया।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 को

बाड़मेर, 07 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन जनवरी माह के द्वितीय गुरूवार 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।  
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। 

पेंशनरांे का होगा भौतिक सत्यापन,विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा

चामुंडा चौराहे पर एकत्रित होने वाले पानी के स्थाई समाधान के लिए कमेटी रिपोर्ट देगी

बाड़मेर, 07 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियांे की साप्ताहिक बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने पंेशनरांे का भौतिक सत्यापन करवाने के साथ चामुंडा चौराहे पर एकत्रित होने वाले पानी के स्थाई समाधान के लिए कमेटी को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अब तक प्राप्त हुए आवेदनांे एवं उन पर की गई कार्यवाही का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.संजीव मितल को मेडिकल कालेज का दौरा कर कार्य की प्रगति से अवगत कराने के लिए कहा। इस दौरान जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे ने बताया कि मेडिकल कालेज से संबंधित उनके कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्हांेने स्वाइन फ्लू की रोकथाम, राजश्री एवं चिकित्सा विभाग की अन्य योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने जलदाय योजनाआंे की प्रगति एवं क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के संबंध मंे प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी दी। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने विद्युत योजनाआंे एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीण गौरव पथ एवं अन्य सड़क निर्माण कार्याें की प्रगति के बारे मंे बताया। जिला कलक्टर गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनरांे का  विकास अधिकारियांे एवं शहरी क्षेत्रांे के पेंशनरांे का सत्यापन आयुक्त के जरिए करवाने के निर्देश दिए। ताकि लाभार्थियांे को नियमित रूप से पंेशन मिलती रहे। जिला कलक्टर ने चामुंडा चौराहे पर एकत्रित होने वाले पानी की स्थाई समाधान के लिए जलदाय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता, आयुक्त तथा नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता की कमेटी गठित करते हुए आगामी सप्ताह मंे रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयांे मंे खेल मैदान संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के लिए कहा। ताकि खेल मैदान से वंचित विद्यालयांे मंे इसकी स्वीकृति जारी की जा सके। जिला कलक्टर गुप्ता ने उनकी ओर से विभागीय अधिकारियांे को भिजवाई जाने वाली शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने नगर परिषद मंे सफाई कर्मचारियांे की भर्ती के संबंध मंे आयुक्त अनिल झिगोनिया को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कालूराम, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ओमप्रकाश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई 10 को

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...