मंगलवार, 23 मई 2017

अग्नि पीड़ितांे को मिलेगी 1.38 लाख की सहायता

                बाड़मेर, 23 मई। जिले मंे उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा पर अग्नि प्रकरणांे मंे पीड़ितांे को 1 लाख 38 हजार 700 रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर सर का पार निवासी धर्मसिंह को 4100 रूपए, जूना पतरासर निवासी बाबूराम को 4100, तनसिंहपुरा निवासी नरपतसिंह को 7300, कड़वासरा की ढाणी खुड़ासा निवासी अमानाराम को 4100, कुड़ला निवासी गजानंद को 7300, अगोणी हुडो की ढाणी निवासी खेताराम को 10300, बेरीगांव निवासी जूंजाराम को 16100, मोखाबा निवासी हनुमानराम को 8200, भीलो का गोल निवासी करनाराम को 16400, बांटा निवासी मिश्री खान को 8200, सिंधासवा हरनियान को 55100, शौभाला जेतमाल निवासी वनाराम को 8200 एवं आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत होने पर परालिया घामट कोरना निवासी भंवरू खान को 30 हजार रूपए की सहायता देने की स्वीकृति जारी की गई है।

न्याय आपके द्वार अभियान, नौ स्थानांे पर 24 मई को आयोजित होंगे शिविर

                बाड़मेर, 23 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

      जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आदर्श ढूढा मंे रामावि आदर्श ढूढा, शिव उपखंड मंे हरसाणी एवं खारची ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हरसाणी, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत खीपंसर के अटल सेवा केन्द्र, रामसर उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र सेतराउ,गुड़ामालानी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र छोटू, चौहटन उपखंड मंे शौभाला दर्शान एवं सोनड़ी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सोनड़ी,सिवाना उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत बामसीन, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे कल्याणपुर पंचायत समिति की भाडियावास एवं जानियाना में राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

कलक्टर्स कांफ्रेस के संबंध मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक 24 मई को

                बाड़मेर, 23 मई। कलक्टर्स कांफ्रेस के संबंध मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक का आयोजन बुधवार को सांय 4.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे होगा। कलक्टर्स कांफ्रेस का आयोजन 31 मई से 3 जून तक होना है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियांे को कलक्टर्स कांफ्रेस 24-27 नवंबर 2016 की जारी कार्यवाही विवरण की पालना रिपोर्ट, बजट घोषणा 2014-15 से 2017-18 की पालना एवं प्रगति रिपोर्ट, सुराज संकल्प यात्रा की घोषणाआंे की पालना रिपोर्ट, सीएमआईएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देशांे की पालना रिपोर्ट, आपका जिला आपकी सरकार मंे दिए गए निर्देशांे की पालना, मुख्यमंत्री की ओर से जिले के लिए की गई घोषणाआंे की प्रगति रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह विभाग एवं कार्यालय से संबंधित राज्य स्तर पर लंबित एवं निर्माणाधीन इश्यूज तथा विभागीय योजनाआंे से संबंधित नोट भी लाने को कहा गया है।

पेयजल प्रोजेक्टस संबंधित बैठक 11 बजे: जिले मंे चल रहे पेयजल प्रोजेक्टस से संबंधित अधिकारियांे की बैठक बुधवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। इसमंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

ग्रामीण इलाकांे का स्वरूप बदलने की कार्य योजना बनाएं : नकाते

स्मार्ट विलेज कार्यशाला मंे शामिल हुए बाड़मेर-जैसलमेर के जन प्रतिनिधि एवं कार्मिक
                बाड़मेर, 23 मई। स्मार्ट विलेज की प्लानिंग करते समय ग्रामीण इलाकांे का स्वरूप बदलने के लिहाज से कार्य योजना बनाई जाए। संबंधित गांव की आवश्यकताआंे का आंकलन करते हुए प्राथमिकता तय करने मंे जन प्रतिनिधियांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्मार्ट विलेज संबंधित कार्यशाला के दौरान यह बात कही। इस कार्यशाला मंे बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलांे के जन प्रतिनिधि एवं कार्मिक शामिल हुए।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट विलेज विकसित किए जाने हैं। कार्य योजना तैयार करते स्थानीय इलाकांे की बुनियादी सुविधाआंे को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। जन प्रतिनिधियांे के सहयोग से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अन्य जरूरतांे का आंकलन किया जाए। उन्हांेने कहा कि किसी भी योजना की प्लांनिग पर उसकी सफलता निर्भर करती है। ऐसे मंे उसके अनुरूप कार्य योजना तैयार की जाए। उन्हांेने प्रस्तावित गांवांे मंे जन प्रतिनिधियांे एवं उपखंड अधिकारियांे की मौजूदगी मंे कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
                इस दौरान परियोजना निदेशक एसएपी अरूण सुराणा ने कहा कि तीन हजार तक की आबादी के बाड़मेर जिले के 84 गांवांे को स्मार्ट विलेज के रूप मंे विकसित किया जाना है। इसमंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जिले मंे 16 एवं जैसलमेर जिले मंे दो गांवांे को स्मार्ट विलेज के रूप मंे विकसित किया जाना है। इसमंे स्मार्ट प्रौद्योगिकी एवं संसाधनांे के उपयोग के जरिए ग्रामीण इलाकांे का विकास किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि कार्य योजना तैयार करते समय विभागीय निर्देशांे की पालना करते हुए सही मायने मंे स्मार्ट विलेज बनाने की दिशा मंे प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि गैर अनुमत कार्याें को मनरेगा, राज्य वित आयोग एवं जन सहयोग से करवाने की कार्य योजना बनाई जाए। इस दौरान उन्हांेने स्मार्ट विलेज की कार्य योजना तैयार करने के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि इस वित्तीय वर्ष मंे पूर्ण नहीं होने वाले कार्याें को आगामी वर्ष सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित किया जा सकता है। उन्हांेने विगत वर्षाें के कार्याें का समायोजन कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि स्मार्ट विलेज मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के समस्त आवासांे की इसी वर्ष स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने स्मार्ट विलेज की कार्य योजना 29 मई तक आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए। नेहरा ने कहा कि आंगनबाड़ी, खेल मैदान, गोदाम जैसे कार्याें की स्वीकृति मनरेगा मंे कराई जाए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने मिठराउ मंे हुई ग्राम सभा के बारे मंे जानकारी दी। इस कार्यशाला मंे परियोजना अधिकारी भास्कर दत्त त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा, गितिका, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्मार्ट विलेज मंे होगी कई सुविधाएं : स्मार्ट विलेज में सार्वजनिक पार्क, खेल मैदान विथ ओपन जिम के अलावा वाई फाई की सुविधा, सीनियर सैकण्डरी स्कूल, प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सा केन्द्र, दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन, स्वच्छ पेयजल सुविधा, अन्न भंडार गृह, प्रधानमंत्री आवास योजना, आदर्श तालाब, जल निकास प्रबंधन के लिए पक्की नालियां, सामुदायिक शौचालय, चरागाह विकास के लिए चारदीवारी, गौरव पथ, स्ट्रीट और सौलर लाइट, कचरे उठाव के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली एवं रिक्शे की व्यवस्था भी शामिल रहेगी।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...