बुधवार, 21 जून 2023

जिला कलक्टर पुरोहित का बालोतरा और सिवाना दौरा

बिपरजॉय के बाद भारी बारिश से नुकसान का किया आकलन

लूनी नदी में पानी के बहाव का लिया जायजा
बाड़मेर, 21 जून। जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और भारी बारिश से उत्पन्न हालात का जायज़ा लेने बुधवार को बालोतरा प हु चे। इस दौरान उन्होंने लूणी नदी में पानी की भी समीक्षा की।
  जिला कलेक्टर पुरोहित बुधवार सायं बालोतरा पहुचे, जहां उन्होंने बिपरजॉय चक्रवात तूफान के बाद के भारी बारिश से उत्पन्न हालातों की जानकारी ली। उन्होंने बालोतरा लूणी नदी में पानी की आवक व बहाव का भी जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की, नदी, नाड़ी व जल भराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं। 
 उन्होंने उपखण्ड कार्यालय बालोतरा में अधिकारियों से लिया फीडबैक। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विन के पंवार व उपखण्ड अधिकारी बालोतरा विवेक व्यास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
   जिला कलेक्टर बालोतरा के बाद सिवाना गए। इस दौरान पुरोहित ने वहा हुए खराबे और नुकसान आकलन किया और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने ख़ासकर क्षेत्र के विभिन्न जल भराव एवं वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और इस बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वर्षाकाल के मद्देनज़र जरूरी तमाम उपायों के प्रति अधिकारियो को गंभीर रहने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने जल भराव से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए वहां जल भराव को देखा।
जिला कलक्टर ने स्थानीय लोगों से चर्चा कर हुए खराबे और नुकसान तथा क्षेत्र की जरूरतों व समस्याओं आदि के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियो को बिपरजॉय की वजह से हुए खराबे को विस्तृत सर्वे तुरंत पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
 उन्होंने ग्रामीणों से मानसून के दौरान सतर्क रहते हुए नदी, नालों, तालाब और खड़ी न से दूर रहने एव सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करने की बात कही। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर दृष्टि से मुस्तैद है और हरसंभव सहायता के लिए प्रयासरत है। साथ ही उनके नुकसान का पूरा और सही सर्वेक्षण कराया जाएगा और उन्हे उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
-0-

राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में विद्या संबल योजना के तहत महिला अभ्यार्थियों के लिए 26 जून तक आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 21 जून। जिले के राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ में कक्षा 6 से 9 बालिकाओं (माध्यमिक स्तर) के लिए विद्या संबल योजना के तहत गैस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यार्थी या सेवानिवृत विषय अध्यापकों से 26 जून, 2023 को सायं 06 बजे तक आवेदन किये गये है। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला में विद्या संबल योजना के अन्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के रूप में निर्धारित मानदेय पर निजी अभ्यार्थियों तथा सेवानिवृत अध्यापकों से रिक्त पद के लिए 03 अभ्यार्थियों का चयन वरियता सूची के आधार पर किया जाएगा। आवेदन पत्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर एवं उक्त आवासीय विद्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा आवेदन फार्म जमा कार्यालय प्रधानाध्यापक राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ में किये जाएंगें।
उन्होंने बताया कि इस आवासीय विद्यालय में रिक्त पदों के संबंध में जानकारी कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाड़मेर एवं राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ के सूचना पट पर प्रदर्शित कि गई है तथा विद्यालय समय में सम्पर्क कर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
-0-

द्वितीय मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को जानकारी राजनैतिक दलों को देने हेतु बैठक आयोजित

बाड़मेर, 21 जुन। द्वितीय मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को जानकारी राजनैतिक दलों को देने हेतु बैठक का आयोजन बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में की गई। 

बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित द्वारा निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता 01 अक्टूबर के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 02 अगस्त (बुधवार) को किया जायेगा। दार्य एवं आपत्तियाँ 02 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राप्त की जायेंगी। विशेष अभियान की अवधि में 12 अगस्त (शनिवार) एवं 13 अगस्त, 2023 (रविवार) और 26 अगस्त (शनिवार) एवं 27 अगस्त, 2023 (रविवार) को प्रस्तावित है एवं अन्तिम प्रकाशन दिनांक 04 अक्टूबर (बुधवार) को किया जाएगा। 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त युवाओं के नाम मतदाता सूची से जोड़ने हेतु कहा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों को जानकारी दी गई कि मतदाता सूचियों मे 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले आम मतदाताओं के नाम जुडवाने, हटाने एवं संशोधन करने के लिये BLO के अलावा ई-मित्र के माध्यम से NVSP Portal, Voter Help Line App के द्वारा भी आवेदन कर सकते है ।पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ऐसे आवेदक जिनके द्वारा स्वयं के मोबाईल नम्बर से Voter Helpline App के माध्यम से अथवा ऑफलाईन आवेदन करने पर अपना मोबाईल नम्बर अंकित किया है तो मतदाता सूची में पंजीकरण होने के पश्चात वह अपना ऑनलाईन e_ EPIC डाउनलोड कर सकते है की जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विवरण को जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार डेटा का संग्रह किया जाता है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/प्रतिनिधियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु बूथ लेवल एजेण्ट (बीएलए) नियुक्त करने का आग्रह किया गया तथा जो बीएलओ के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान समन्वय कर आवेदन पत्र प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेगें । द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 20023 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से आग्रह किया गया । वर्तमान में चल रहे बीएलओ के द्वारा घर-घर सर्वे के कार्य के बारे में भी जानकारी दी गई एवं राजनैतिक
दलों द्वारा नियुक्त बीएलए को सहयोग के लिए भी कहा गया ।
PWD वोटर्स को अधिक से अधिक जोड़ने हेतु एवं पलेगिंग हेतु उपस्थित प्रतिनिधियों को बीएलओ को सहयोग हेतु कहा गया एवं यह जानकारी भी दी गई कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 40 प्रतिशत दिव्यांगता PWD वॉटर्स व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से मतदान की
व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में चल रहे मतदान केन्द्रो के पुनर्गठन के बारे में जानकारी दी गई कि 1425 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों व 2 किमी से अधिक दूरी वाले मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर AMF/EMF की भी जानकारी दी गई। पिछले विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान न्यून वोटिंग वाले मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी दी गई व न्यून वोटिंग के कारणों पर चर्चा की गई साथ ही वर्तमान चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु उपायों पर चर्चा की गई। वर्तमान में EP Retio Gender Retio के बारे में जानकारी दी गई एवं इसको बढ़ाने हेतु ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के पंजीकरण हेतु सहयोग हेतु कहा गया है। वर्तमान में मतदाताओं के जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत SVEEP के अन्तर्गत EVM/VVPAT के बारे में आमजन को जानकारी देने हेतु जिला स्तर पर EDC के स्थापना के बारे में एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर देन के द्वारा EVM/VVPAT के बारे में आमजन के जानकारी हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
विधानसभा चुनाव हेतु EVM/VVPAT की FLC पूर्ण होने व प्रशिक्षण व प्रचार प्रसार के लिए अलग से रखी गई EVM/VVPAT के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आम चुनाव में सहयोग की अपेक्षा की गई।
-0-

खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर रामसर में आयोजित

54 रजिस्ट्रेशन और 16 लाइसेंस के आवेदन प्राप्त, मौके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र जारी

बाड़मेर, 21 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जिले में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य भवन रामसर में शिविर आयोजित किया गया।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि रामसर के आस पास जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाया गया और मौके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र जारी किये गए।
 डॉ चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि 54 रजिस्ट्रेशन और 16 लाइसेंस खाद्य कारोबार कर्ताओ दवारा आवेदन प्राप्त किये गए और उन्हें मौके पर जारी कर खाद्य कारोबारकर्ताओ को सुपर्द किया गया । उक्त खाद्य कारोबारियों ने शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवाया।
डॉ चंद्रशेखर गजराज ने अवगत करवाया कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओ के पास अपने परिसर में खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरंत ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे नहीं तो उनके खिलाफ एक्ट के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-0-

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन 12 से 26 जुन, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

 बाड़मेर, 21 जुन। 26 जुन अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष में मादक पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किये जाएगा।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन 12 से 26 जुन को किया जाएगा। जिसमें नशा उन्मूलन हेतु नशे के दुष्प्रभावों के खिलाफ बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान एवं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यथा शैक्षणिक संस्थान जैसे विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल, व्यावसायिक संस्थान, कोचिंग संस्थान, सामुहिक रैलियां, सेमिनार, वर्कशॉप्स, ई-प्रतिज्ञा अभियान, नुक्कड नाटक, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद स्तर पर नशीले पदार्थों की आपूर्ति, मांग एवं दुष्प्रभाव दूर करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने मादक पदार्थो के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ दिनाक 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किये जाने हेतु सभी संबंधित विभागीय अधिकारी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजित करने संबंधी निर्देश दिए।
-0-

जल शक्ति अभियान "कैच द रेन" 2023 अंतर्गत बैठक 23 जुन को

बाड़मेर, 21 जुन। जल शक्ति अभियान "कैच द रेन" भारत सरकार के केन्द्रीय नॉडल अधिकारी, संयुक्त सचिव महोदय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली की अध्यक्षता में 23 जुन सायं 04:30 बजे कलक्ट्रेट कॉन्फेन्स हॉल में आयोजित की जायेगी।

 जिला कलेक्टर एवं जिला कोर ग्रुप जल शक्ति अभियान के अध्यक्ष अरुण कुमार पुरोहित ने जिला कोर ग्रुप जल शक्ति अभियान "कैच द रेन" - 2023 की बैठक में सभी विभाग एवं ब्लॉक को समस्त सूचनाओं सहित भाग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सेन्ट्रल नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण कराये जाने वाले कार्यों की सूची मय विवरण 22 जुन तक मेल आई.डी. SEWDSC.BARMER@RAJASTHAN.GOV.IN उपलब्ध करावें ।
-0-

आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में नोडल अधिकारियों की बैठक आज

बाड़मेर, 21 जुन। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में 22 जुन को प्रातः 11.00 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने उक्त बैठक में सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

-0- 

गड़रा में खाद्य लाइसेंस शिविर गुरूवार 22 जुन को

बाड़मेर, 21 जुन। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबार शुरू करने के लिए अपना लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया जाना वैधानिक अनिवार्यता है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार 22 जुन, गुरूवार को गड़रा में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खाद्य कारोबारकर्ता को अपना खाद्य कारोबार का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना आवश्यक है चाहे किसी प्रकार का खाद्य और पेय कारोबारकर्ता हो।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों और कस्बे के आस पास के खाद्य एवं पेय कारोबारकर्ता और मेडिकल दुकान जो फूड सप्लीमेंट आइटम का व्यवसाय करते है जैसे खाद्य पदार्थ कारोबार से जुडे विक्रेताओं निर्माताओं थोक, फुटकर, फेरीवाले, केटरिंग, ट्रांसफोर्ट फूड प्रोडक्शन विक्रय करने मेडिकल स्टोर्स मध्यान पश्चात मौजूद तैयार करने एवं स्वयं सहायता अस्पताल स्कूल कॉलेजों में संचालित कैंटीन छात्रावासों में संचालित कैंटीन दुध विक्रेता डेयरी चाय-पान दुकान फल सब्जी विक्रेता आदि खाद्य कारोबार करने वाले से अपील की है कि इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवावें। 
बिना खाद्य लाईसेंस के व्यवसाय करने पर खाद्य अधिनियम एवं मानक के तहत कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
-0-

महंगाई राहत शिविर - हुडो की ढाणी, सेवरों की ढाणी और जैसिन्दर स्टेशन ग्राम पंचायत पर 22 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 21 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलाइ्र्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है। 

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरूवार, 22 जून को जिले में सनावड़ा, जानियाना, खानजी का तला, हीरा की ढाणी, इन्द्रोई, कोटड़ा, चिचड़ासर, पुराणियों का तला, दाखा, भागवा रघुनाथगढ़ के साथ सरनू चिमनजी, नयापुरा, सांईयों का तला, निम्बा की ढाणी, खारी, रामजी का गोल फांटा, तरला, हुडो की ढाणी, सेवरों की ढाणी और जैसिन्दर स्टेशन ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। 
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 48 के राजकीय बालिका महाविद्यालय में, वार्ड संख्या 49 के पुष्करणा समाज भवन बेरियों का वास में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 के दुध डेयरी में, वार्ड संख्या 43 के अम्बेडकर भवन में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 के नाथजी की कुटिया में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आदर्श स्टेडियम में हुआ भव्य आयोजन

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

दिया योग को आत्मसात करने का संदेश
बाड़मेर, 21 जुन। 9 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदर्श स्टेडियम में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। आदर्श स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सैकड़ों लोगों ने शिरकत कर योगाभ्यास किया। इस दौरान बड़े-बुजुर्ग महिलाएं, बच्चे, युवक-युवतियां उत्साह के साथ योग करते नजर आए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं अधिकारियों ने योगाभ्यास कर आमजन को जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह के दौरान योग चिकित्साधिकारी डाॅ. अभिषेक शर्मा एवं डाॅ. दुर्गा तिवारी ने सैकड़ों लोगों को योगाभ्यास करवाया। इस दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चैधरी, जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, आयुक्त योगेश आचार्य, नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने आमजन को योग को आत्मसात करने एवं समाज तथा विश्व में शांति एवं सौहार्द के प्रसार करने का संकल्प दिलाया। आदर्श स्टेडियम में प्रातः 6 बजे से आमजन प्रवेश शुरू हो गया था। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ. रणवीर सिंह राजपुरोहित ने योगाभ्यास करके आमजन की स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपनाने का संदेश दिया। प्रतिदिन योगाभ्यास करके हम स्वयं को निरोगी बना सकते है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में योग के महत्व को समझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। स्वस्थ रहने एवं विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए जवानों को नियमित रूप से योग करना चाहिए। उन्होंने मौजूदा भाग दौड़ की जिन्दगी में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सबको नियमित रूप से योगाभ्यास करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्मिकों ने योग और शांति पाठ के साथ शांति एवं भाईचारे के साथ सबकी खुशहाली के लिए सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया का संकल्प लिया।
आमजन को करवाए विभिन्न योगासन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान प्रार्थना के बाद शिथिलीकरण अभ्यास में ग्रीवा, स्कंध, कटि एवं घुटना संचालन कराया गया। इसके बाद खड़े होकर करने वाले ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन एवं बैठकर अदासन, वीरासन, अर्थ उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडुकासन, चक्रासन तथा उदर के बल लेटने वाले मकरासन, भुजंगासन एवं शलभासन तथा पीठ के बल लेटने वाले सेतुबंधासन, उत्तानपादासन अर्धहलासन, पवनमुक्तासन समेत कई प्रकार के योगासन करवाए गए।
यहां भी हुआ आयोजन
सैनिक विश्राम गृह एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाड़मेर के प्रांगण में 21 जून की सुबह 7 बजे से 8 बजे तक 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विक्रम सिंह राठौड़, कर्मचारी गण एवं गौरव सैनानियों व उनके पारिवारिक सदस्यों ने भाग लिया। गौरव सेनानी एक्स सार्जेंट अमित कपूर के सानिध्य में योगाभ्यास करवाया गया। अंत में उपस्थित सभी लोगों को अल्पाहार करवाया गया व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...