शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे


       बाड़मेर, 09 अगस्त। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपनी दो दिवसीय जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ आम जन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की सुनवाई करेंगे।
       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर 10.45 बजे चौहटन पहुंचेगे तथा जन सभा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। चौधरी 11 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद के समीप भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र में कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा जन सभा को सम्बोधित करेंगे। उनका रात्रि विश्राम बाडमेर रहेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की तैयारियों समीक्षा


स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2019

       बाड़मेर, 09 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई। इस दौरान शर्मा ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
       इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति पर आधारित अधिकाधिक कार्यक्रमों को मुख्य समारोह एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल किया जाए। इस दौरान उन्हांेने स्वतन्त्रता दिवस समारोह के लिए विभागवार की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्हांेने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से उनको सौंपी गई जिम्मेवारी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने स्वतन्त्रता सैनानियों, शहीदों के परिजनों को पूर्ण सम्मान के साथ समारोह में आमन्त्रित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने समारोह स्थल पर बैठक, पेयजल, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि मेे सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
       बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम में ध्वजारोहण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समुचित बेरिकेटंग व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम प्रारंग, प्रवेश द्वार एवं उसके आसपास की कंटीली झांडियों आदि को कटवाकर सफाई की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर विद्युत एवं साउंड सिस्टम की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमन्त्रण पत्र समय पर वितरित करने तथा शहर में ट्रेक्सी द्वारा लाउड स्पीकर के जरिये व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि 13 अगस्त को आदर्श स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के सहायक निदेशक जसवन्त गौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता महावीर बोहरा, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन, राजवेस्ट के दिलीप नारवानी, तहसीलदार जगदीशसिंह आंशिया, डा. बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी, मुकेश पचौरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

चन्द्रोदय को विदाई, गौड़ ने पदभार संभाला


       बाड़मेर, 09 अगस्त। राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी नानकचंद चन्द्रोदय का बाड़मेर से जयपुर तबादला होने पर शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे विदाई दी गई। वहीं, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक का पदभार संभाला।
       सूचना केन्द्र मंे आयोजित समारोह के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे ने सहायक निदेशक नानकचन्द्र चन्द्रोदय को विदाई दी। इस दौरान उनका साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इधर, जिला कलक्टर के निर्देश पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक का पदभार ग्रहण किया।

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर


       बाड़मेर, 09 अगस्त। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राजस्व मंत्री जन सुनवाई करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को प्रातः 9 से 10.30 बजे तक बालोतरा मुख्यालय पर जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10.30 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बायतू पहुंचेंगे। जहां दोपहर 1 बजे तक शिक्षक वाकपीठ मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 से 3 बजे तक नरसाली, कोलू मुख्यालय एवं सांय 4 से 6 बजे तक रेवाली, सिगोड़िया मंे जन सुनवाई करेंगे। राजस्व मंत्री चौधरी का शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रात्रि विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित है।

मतदाताआ जागरूकता अभियान एक सितंबर से, होगा मतदाताआंे का सत्यापन


घर-घर पहुंचकर सर्वे करने के साथ जीपीएस लोकेशन लेंगे बीएलओ

       बाड़मेर, 09 अगस्त। मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 सितंबर से मतदाता जागरूकता अभियान प्रारंभ होगा। इसके तहत बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाताआंे का सत्यापन करने के साथ जीपीएस लोकेशन भी लेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यह बात कही।
       उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अभियान के दौरान आगामी 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं अपने नाम जुड़वा सकते है। हालांकि उनको 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद मतदान करने का अधिकार मिलेगा। उन्हांेने बताया कि 1 से 15 सितंबर तक मतदाता स्वयं अपनी प्रविष्टियांे का सत्यापन करेंगे। इसके उपरांत 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बीएलओ घर-घर पहुंचकर उनको आवंटित किए गए विभिन्न दायित्वांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करेंगे। उनके मुताबिक इस दोरान मतदाता सूची की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं मृत तथा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही संपादित की जाएगी। उन्हांेने राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे से इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ के साथ राजनीतिक दलांे के बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया। शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 15 अक्टूूबर-2019 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। जबकि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन जनवरी-2020 में निर्धारित तिथि को किया जाएगा। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रमांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करवाएं। इस कार्य को गंभीरता से संपादित करने के निर्देश दिए गए है।
सूची से मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटेंगे : आगामी 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में मतदाताओं की ओर से मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियां वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल एप, एनवीएसपी पोर्टल एवं ई-मित्र में जाकर सत्यापित करानी होगी। मतदाता सूची में प्रविष्टि के साथ फोटोग्राफ सत्यापन, स्थानांतरित एवं मृत परिवारों का सत्यापन होगा। इसके अलावा 1 जनवरी 2019 के संदर्भ में पंजीकरण से शेष रहे मतदाताओ का पंजीकरण होगा।
ई-मित्र केंद्रों पर मिलेगी निर्वाचन संबंधी सुविधा : जिले में कार्यरत ई-मित्र केंद्रों पर निर्वाचन संबंधी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को निर्धारित शुल्क दो रूपए का भुगतान करना होगा।

तीर्थ यात्रा पर जाएंगे बाड़मेर जिले के 164 वरिष्ठ नागरिक


जिला स्तर पर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की ऑनलाइन लॉटरी निकाली

       बाड़मेर, 09 अगस्त। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत भरे गए आवेदन पत्रों की शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की उपस्थिति मंे लॉटरी निकाली गई। इस दौरान ऑनलाइन लॉटरी के जरिए हवाई एवं रेल से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले 164 वरिष्ठ नागरिकांे की सूची को अंतिम रूप दिया गया।
       जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी,पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक नवल किशोर,देवस्थान विभाग के प्रतिनिधि हेमंत कुमार की उपस्थिति मंे तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकांे की लॉटरी निकाली गई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत 1540 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमंे से 164 लोगांे का तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया गया। इसमंे 82  हवाई यात्रा एवं 82 यात्री रेल के जरिए तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। उन्हांेने तीर्थ यात्रा के लिए चयनित होने वाले वरिष्ठ नागरिकांे को बधाई देते हुए बताया कि इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार माकूल इंतजाम किए गए है।

मेडिकल कॉलेज मंे पौधारोपण के साथ वन महोत्सव की शुरूआत


जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियांे ने किया पौधारोपण

       बाड़मेर, 09 अगस्त। मेडिकल कॉलेज मंे पौधारोपण के साथ शुक्रवार को बाड़मेर जिले मंे वन महोत्सव की शुरूआत हुई। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे वन महोत्सव के तहत एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने पौधारोपण करने के साथ आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
       राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय मंे जिला स्तरीय वन महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे अब आमजन मंे पौधारोपण को लेकर जागरूकता आई है। उन्हांेने पौधारोपण को मौजूदा समय मंे महत्ती जरूरत बताते हुए कहा कि प्रत्येक घर मंे कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। उन्हांेने कहा कि पौधारोपण के जरिए खुशहाल बाड़मेर का सपना साकार होगा। इस अवसर पर उन्हांेने मेडिकल कालेज मंे नवप्रवेशित विद्यार्थियांे को बधाई दी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पौधारोपण के जरिए ग्लोबल वार्मिग को रोकने के साथ पर्यावरण संरक्षण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने कहा कि पौधांे की तादाद पर जल स्तर, आक्सीजन की उपलब्धता एवं अन्य कई पहलू निर्भर करते है। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगामी पीढ़ी के लिए कम से कम ऐसा पर्यावरण अवश्य छोड़कर जाए, जैसा हमंे मिला था। उन्हांेने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में महत्ती भूमिका निभाने की अपील की। जिला कलक्टर गुप्ता ने बाड़मेर मंे मेडिकल कालेज की शुरूआत मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्राचार्य सोनी एवं उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियांे को बधाई दी। उन्हांेने कहा कि प्रथम चरण मंे प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी आगामी वर्षाें मंे आने वाले विद्यार्थियांे के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित हो, इस दिशा मंे प्रयास किए जाए। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि राजस्थान मंे वृहद स्तर पर पौधारोपण की जरूरत है। वनांे की उपलब्धता के आधार पर बारिश निर्भर करती है। जहां अधिक वन है वहां पर बारिश अधिक होती है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प लें कि वह पौधारोपण करने के साथ अन्य लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित करेगा। उपवन संरक्षण विक्रम केशरी प्रधान ने वन महोत्सव के आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पौधांे मंे सिर्फ देने की प्रवृति होती है। उन्हांेने मेडिकल कॉलेज मंे वन महोत्सव की शुरूआत को बेहतरीन पहल बताते हुए कहा कि इससे यहां आने वाले लोगांे को पौधारोपण करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्हांेने कहा कि बड़े पैमाने पर शहरीकरण एवं पौधांे की घटी तादाद के कारण ग्रीन स्पेच विकसित किए जा रहे है। ऐसे मंे हमंे अधिकाधिक पौधारोपण करने की जरूरत है। इस दौरान  मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डॉ.एन.डी.सोनी ने कॉलेज परिसर से वन महोत्सव की शुरूआत करने के लिए आभार जताया। उन्हांेने अधिकाधिक पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल का भरोसा दिलाया। इससे पहले जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, उपवन संरक्षण विक्रम केशरी प्रधान ,यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, प्रिसिंपल डॉ एन.डी.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, डॉ अनुपसिंह गुर्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने पौधारोपण किया। पौधारोपण के उपरांत जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने मेडिकल कालेज के भवन का अवलोकन करने के साथ शिक्षण कार्य की शुरूआत के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान इंजीनियरिंग कालेज मंे प्रशासनिक अधिकारियांे, कालेज स्टाफ एवं विद्यार्थियांे ने पौधारोपण किया।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...