रविवार, 14 अक्तूबर 2018

विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सोमवार को


          बाडमेर] 14 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए नामांकित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सोमवार 15 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्रवार आयोजित किया जाएगा।
          मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण कालूराम ने बताया कि बाडमेर] चौहटन]शिव एवं गुडामालानी क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार पचपदरा, सिवाना एवं बायतु विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।
          उन्होने नामांकित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आदेशित किया है कि वे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर पहुंच कर आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की दक्षता के संबंध में निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम व वीवीपेट कार्य प्रणाली के संबंध में टेस्ट पेपर लिया जाएगा। अतः मास्टर ट्रेनर्स उक्त निर्धारित प्रशिक्षण में समय पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

निधारित मात्रा में पीओएल आरक्षित रखने के निर्देश


          बाड़मेर] 14 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट) शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा एक आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव - 2018 से संबंधित कर्तव्यों के निर्वहन, निर्वाचनों के निर्बाध संचालन एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के समस्त पैट्रोलियम प्रोडेक्ट्स डीलर्स को निर्धारित मात्रा में पी.ओ.एल. 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2018 तक आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए है।
          जारी आदेश के अनुसार जिला मुख्यालय के पम्पधारी दस हजार लीटर डीजल, पांच हजार लीटर पैट्रोल एवं दो सौ लीटर ऑयल की मात्रा आरक्षित रखेंगे। इसी प्रकार जिला मुख्यालय से अन्य स्थानों के पम्पधारी पांच हजार लीटर डीजल, एक हजार लीटर पेट्रोल एवं एक सौ लीटर ऑयल आरक्षित रखेंगे। आरक्षित मात्रा में पी.ओ.एल. का वितरण जिला रसद अधिकारी व संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार की पूर्व अनुमति प्राप्त कर किया जा सकेगा।
          उन्होने निर्देशित किया है कि सभी पेट्रोल पम्पधारी विधानसभा आम चुनाव अवधि के दौरान डीजल] पैट्रोल व ऑयल की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में बनाए रखेंगे । आदेशों की अवहेलना करने पर दोषी के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3@7 के अन्तर्गत कार्यवाही की जावेगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...