शनिवार, 13 अगस्त 2022

शासन सचिव ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ ली वर्चुअल बैठक

लम्पी स्किन रोग से बचाव एवं रोकथाम के लिए दिए आवश्यक निर्देश

 बाड़मेर, 13 अगस्त। प्रदेश में गौवंशीय पशुओं में फैले लम्पी स्किन रोग के नियंत्रण एवं प्रभावी रोकथाम के लिए पशुपालकों को जागरूक एवं सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से शासन सचिव पशुपालन विभाग श्री पी सी किशन ने शनिवार को पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों विस्तार पूर्वक चर्चा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. विनय खत्री ने बताया कि बैठक में शासन सचिव द्वारा पशुओं के लम्पी स्किन रोग से बचाव के उपाय, रोग के प्रकार, रोग से बचाव के लिए पशुपालकों को सलाह, रोग के लक्षण, पशुओं का टीकाकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
-0-

लम्पी स्कीन डिजीज को लेकर हर स्तर पर रहें सतर्क

 जिला कलक्टर ने वीसी से की समीक्षा

अधिक से अधिक आइसोलेशन से ही टूटेगी संक्रमण की कड़ी

बाड़मेर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार साय कलेक्ट्रेट सभागार से वीसी के जरिए जिले के उपखण्ड अधिकारियों से लम्पी स्कीन डिजीज की रोकथाम और बचाव की समीक्षा की।

   इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक संक्रमित पशुओं को आइसोलेशन के जरिए ही इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है, तभी इस घातक बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं आवश्यकता हो, वहां पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन सेंटर खोले जाएं। 

उन्होंने आवारा पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए विशेष प्रयासों पर जोर दिया और कहा कि इस डिजीज से बचाव के लिए जिले में हर स्तर पर व्यापक जागरुकता के साथ ही भामाशाहों को प्रोत्साहित कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएं।पंचायत स्तर पर आवश्यकता के अनुरूप आईसोलेशन सेंटर्स खोले जाने के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

    इस दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि मृत पशुओं का निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

किसी भी हालत मृत पशुओं को खोले में नही छोड़ा जाए।

उन्होंने बायतु, शिव, रामसर, गडरा, धोरीमन्ना आदि क्षेत्रों में डिजीज की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

      इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली पशुपालन विभाग की टीमें उस पूरे एरिया को कवर करें तथा स्थानीय ग्राम सेवक एवं पटवारी को साथ रखे। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति वार वाहन एवं बजट उपलब्ध करा दिया गया है,जिसका उपखंड अधिकारी आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकते है।

  जिला कलेक्टर ने इस दौरान आगामी राजीव गांधी ग्रामीण ओलपिंक खेलो के लिए पंचायत स्तरीय टीमों के गठन एवं पूर्व तैयारी ओ कि भी समीक्षा की। उन्होंने जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आवश्यक तैयारी रखने एवं स्थानीय नाडी, खडीन एवं तालाबों पर चेतावनी लगाने के निर्देश दिए।

  बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुखय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी एस गजराज मौजूद रहे।

-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...