मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

जिला मुख्यालय पर श्रमदान बुधवार 13 दिसंबर को

बाड़मेर, 12 दिसंबर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे मनाए जा रहे श्रमदान सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय पर शहीद सर्किल एवं वृद्विचंद जैन रोडवेज बस स्टेंड पर बुधवार को श्रमदान का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को प्रातः 7.30 बजे शहीद सर्किल एवं वृद्विचंद जैन रोडवेज बस स्टेंड पर श्रमदान किया जाएगा। श्रमदान मंे जन प्रतिनिधि, विभागीय कार्मिक, आमजन एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार शाम आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह की तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी एवं अन्य संबंधित अधिकारियांे को समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।
विद्यार्थियांे को देंगे आज उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारी : समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को

बाड़मेर, 12 दिसंबर। राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे गुरूवार को मुख्य समारोह आयोजित होगा। 
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य समारोह मंे प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई के साथ विधायकगण एवं अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह के दौरान तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें सभी विभागांे की ओर से गत चार वर्षों में जिला स्तर पर अर्जित उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। इस दौरान एक दिवसीय रोजगार मेला भी आयोजित होगा। समारोह स्थल पर चिकित्सा, शिक्षा, पशुपालन, रसद,उद्योग, रोजगार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत विभिन्न विभागांे की ओर से स्टाल लगाए जाएंगे। समारोह के दौरान विभिन्न योजनाआंे मंे संबंधित व्यक्तियांे को योजनाआंे से लाभांवित करवाने के साथ दिव्यांगांे को उपकरण वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्य समारोह की समस्त तैयारियांे की समीक्षा करते हुए कार्यस्थल पर समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
मुख्य समारोह मंे देंगे भारतीय नागरिकता प्राप्त करने की जानकारी : बाड़मेर जिले मंे दीर्घ अवधि वीजा पर निवास कर रहे पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यांे को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की राज्य सरकार की विशेष कार्य योजना के तहत पात्र व्यक्तियांे को आनलाइन नागरिकता के आवेदन पत्र भरवाने एवं एलटीवी से संबंधित कठिनाइयों के निराकरण के लिए आदर्श स्टेडिय मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जो लोग 31 दिसंबर 2009 से पूर्व आकर भारत मंे एलटीवी पर निवासरत है वे आवश्यक रूप से शिविर मंे उपस्थित होकर नागरिकता के आवेदन पत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त करें। साथ ही आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत करें। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस श्रेणी के आवेदकांे के लिए विशेष अभियान के तहत नागरिकता आवेदन पत्र भरवाए जा रहे है। गृह विभाग केन्द्र सरकार की ओर से इनको नागरिकता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार को विशेष शक्तियां प्र्रदान की गई है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से मुख्य समारोह के दौरान शामिल होकर अपने आवेदन पत्र भरवाने का अनुरोध किया है।
आयोजित होगा रोजगार मेला : जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला रोजगार कार्यालय बाड़मेर एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श स्टेडियम मंे रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिला रोजगार अधिकारी हरीश नैनकवाल ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के लगभग 10 से अधिक नियोजनकर्ता भाग लेगे। जो विभिन्न कार्य क्षेत्रांे के लिए प्रतिभागियों का चयन कर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। इसके अलावा राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण के लिए नामांकन किया जाएगा।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...