मंगलवार, 10 सितंबर 2019

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

बाड़मेर, 10 सितंबर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। 

महात्मा गांधी जयंती समारोह की जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को

बाड़मेर, 10 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमांे के निर्धारण के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे तथा समिति के जिला संयोजक महावीर बोहरा एवं सह संयोजक अमित बोहरा को आमंत्रित किया गया

प्रदेश व्यापी एफएमडी टीकाकरण अभियान आज से, सवा करोड़ पशुओं के लगेंगे टीके

बाड़मेर, 10 सितंबर। राज्य में गौ एवं भैंसवंशीय पशुओं को खुरपका-मुंहपका बीमारी (एफएमडी) से बचाने के लिए आगामी 11 सितम्बर से प्रदेशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होगा। बीस अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सवा एक़ करोड़ पशुओं को टीके लगााए जाएंगे। अभियान की सफलता के लिये विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा चुकी है।
पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि खुरपका-मुंहपका रोग के कारण प्रदेश के पशुपालकों को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। एक अनुमान के अनुसार देश में एफएमडी से लगभग 20 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक हानि होती है और दूध का उत्पादन लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है। कटारिया ने बताया कि यह अत्यधिक तेजी से फैलने वाला रोग है जो एक बीमार पशु से दूसरे पशु में हवा, चारे-पानी, फार्म में उपयोग किए जा रहे उपकरणों द्वारा फैलता है। इस रोग को फैलने से रोकने के लिए समय पर टीकाकरण, पशुओं तथा चारे-पानी के परिवहन पर सख्त निगरानी रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस रोग से बचाव के लिए पशुपालक अपने दुधारू पशुओं को छह-छह माह के अन्तराल पर वर्ष में दो बार टीका अवश्य लगवाएं।कटारिया ने बताया कि दुधारू पशुओं को एफएमडी रोग से मुक्त किये जाने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पिछले वर्ष तीन करोड़ इकतालीस लाख पशुओं में टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान से आने वाले समय में एफएमडी रोग नियंत्रित कर धीरे-धीरे इस रोग का समूल रूप से उन्मूलन किया जा सकेगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...