मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक अब 26 को

बाड़मेर, 19 अप्रेल। जिला यातायात प्रबन्धन समिति एवं सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक अब 26 अप्रेल को सांय 5 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 21 अप्रेल को निर्धारित की गई थी, जो अब 26 अप्रेल को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
-0-

प्रभारी मंत्री विश्नोई बुधवार को करेंगे फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 19 अप्रेल। जिले के प्रभारी मंत्री तथा श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई बुधवार, 20 अप्रेल को दोपहर 2 बजे जिले में संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी भेज सकेंगे।
-0-


राजकीय चिकित्सालय में हेल्थ मेला आयोजित

अधिकाधिक लोगों को विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ पहुंचाए-जैन

बाड़मेर, 19 अप्रेल। राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में मंगलवार को निरोगी राजस्थान ब्लॉक हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने विधिवत फीता काटकर हेल्थ मेले का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हेल्थ केम्प के दौरान अधिकाधिक लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने कहा कि हेल्थ केम्प में एक ही स्थान पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न जांच एवं उपचार किया जा रहा है, ऐसे में अधिकाधिक लोग हेल्थ केम्प का लाभ उठावें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि हेल्थ केम्प के दौरान बीमारियों के उपचार के साथ साथ चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें। उन्होने कहा कि मेले के दौरान अधिकाधिक लोगों का कोविड टीकाकरण करने के साथ साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाए। इस दौरान उन्होने सिलिकोसिक मरीजों की बोर्ड द्वारा जांच करने तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु निर्देशित किया।
हेल्थ मेले के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की जांच कर इलाज किया गया। इस दौरान सामान्य ओपीडी के 1122, सिलिकोसिस मरीजों की जॉच के 68, त्वचा रोग के 170, नैत्र जॉच के 120, मोनियाबिन्द के 3, आरबीएसके के 27, दन्त रोग के 66, ब्लड शूगर के 20, ब्लड प्रेशर के 52, हाईपरटेशन के 3, बाल रोग के 302 तथा स्त्री रोग संबंधी 287 मरीजों की जॉच एवं उपचार किया गया। इस दौरान 37 प्रयोगशाला जॉचे, 53 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 2 जन आधार, 64 कोविड वैक्सीनेशन तथा 60 का नियमित टीकाकरण किया गया। इस दौरान 48 लोगों द्वारा रक्तदान भी किया गया।
इस अवसर पर बाड़मेर ग्रामीण प्रधान जेठी देवी, उप प्रधान छोटू सिंह, उप सभापति सुरतानसिंह, समाजसेवी गिरधरसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी प्रितमोहिन्दर सिंह, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महिपालंिसह सोढा समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उप चुनाव कार्यक्रम निर्धारित, 08 मई को होगा मतदान

बाड़मेर, 19 अप्रेल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के दिनाक 31 जनवरी, 2022 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि जिले में बालोतरा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्याक 22 व धोरीमना पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्यांक 4 तथा 4 सरपंच, 1 उप सरपंच एवं 17 वार्ड पंचों के पदों पर उप चुनाव कराया जाएगा। उन्होने बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
यह रहेगा उप चुनाव का कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायत समिति सदस्यों के उप चुनाव के लिए सोमवार 25 अप्रेल को नियम 58 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोक सूचना जारी की जाएगी। उन्होने बताया कि बुधवार 27 अप्रेल को प्रातः 11 से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार 28 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से की जाएगी तथा शुक्रवार 29 अप्रेल को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि रविवार 8 मई को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाकर सोमवार 9 मई को प्रातः 9 बजे से पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार सरपंच एवं पंच के उप चुनाव के लिए सोमवार 25 अप्रेल को नियम 23 सपठित 56 के अन्तर्गत निर्वाचन की लोक सूचना जारी की जाएगी। उन्होने बताया कि रविवार 1 मई को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सोमवार 2 मई को प्रातः 10 बजे से की जाएगी तथा इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होने बताया कि रविवार 8 मई को प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक मतदान करवाया जाकर मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् पंचायत मुख्यालय पर मतगणना की जाएगी।
उन्होने बताया कि उप सरपंच का चुनाव सोमवार 9 मई को होगा। उप सरपंच के चुनाव हेतु चुनाव तिथि 9 मई को प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक हेतु नोटिस जारी किया जाएगा। पूर्वाह्न 10 बजे बैठक प्रारम्भ होगी। नाम निर्देशन पत्रध्प्रस्तावों के प्रस्तुतिकरण का समय पूर्वाह्न 11 बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्वाह्न 11.30 बजे तक की जाएगी तथा पूर्वाह्न 11.30 से अपराह्न 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन करने का कार्य किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न 12 से 1 बजे के मध्य कराया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।
यहां होंगे उप चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि जिले में बालोतरा पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्याक 22 व धोरीमना पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्यांक 4, सरपंच पद हेतु आडेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अर्जुन की ढाणी, धोरीमना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उडासर, चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आटिया एवं बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोला में उप चुनाव कराया जाएगा। इसी प्रकार उप सरपंच पद हेतु चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोक में उप चुनाव कराया जाएगा।
उन्होने बताया कि वार्ड पंचों के उप चुनाव पंचायत समिति गडरारोड में ग्राम पंचायत बंधडा के वार्ड सं0 1, फोगेरा के वार्ड सं0 2, गडरारोड के वार्ड सं0 10, बालोतरा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत असाडा के वार्ड सं0 10, आकडली बक्सीराम के वार्ड सं0 1, समदडी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सेवाली के वार्ड सं0 10, बामसीन के वार्ड सं0 1, आडेल पंचायत समिति में ग्राम पंचायत निम्बलकोट के वार्ड सं0 2, मालपुरा के वार्ड सं0 5, चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मिठडाउ के वार्ड सं0 2, ढोक के वार्ड सं0 3, सिवाना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत भागवा रघुनाथगढ के वार्ड सं0 3, सेड़वा पंचायत समिति में बामडला ग्राम पंचायत के वार्ड सं0 6, धनाऊ पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कृष्ण का तला के वार्ड सं0 4, मीठे का तला के वार्ड सं0 11, बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति में ग्राम पंचायत चवा के वार्ड सं0 4 तथा गुड़ामालानी पंचायत समिति में मोखावा खुर्द ग्राम पंचायत के वार्ड सं0 7 के लिए उप चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार पंचायत समिति सदस्यों तथा सरपंचों के उप चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से एवं वार्ड पंचों के उप चुनाव मतपेटी के माध्यम से सम्पन्न कराए जाएंगे। उन्होने बताया कि उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...