शुक्रवार, 25 जून 2021

दो दिवस के भीतर एम्बुलेंस वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस नहीं लगवाने पर जब्त होंगे वाहन

 बाड़मेर, 25 जून। पंजीकृत एम्बुलेंस वाहनों में उसी के निर्माता द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित एआईएसः140 मानका का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) दो दिवस के लगवाकर सूचना जिला परिवहन कार्यालय को देनी होगा।

जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि सार्वजनिक सेवा यानों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस एवं इमरजेंसी बटन लगाने का प्रावधान है। मोटरवाहन अधिनियम 1988 की धारा 2 (35) में परिभाषित सार्वजनिक सेवा यान में एम्बुलेंस वाहन भी सम्मिलित है एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना 1248(ई) में एम्बुलेंस वाहनों को परिवहन यान की श्रेणी में रखा गया है, जिसके लिए व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस का होना नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होनें सभी एम्बुलेंस वाहन स्वामियों पंजीकृत एम्बुलेंस वाहनों मे उसी के निर्माता(ओईएम) द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) 2 दिवस में स्थापित कर सूचना जिला परिवहन कार्यालय को देनें के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि सघन जांच अभियान चलाया जाकर बिना एआईएसः140 मानक का व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाईस (जीपीएस) के एम्बुलेंस वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी तथा वाहन जब्त किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

कोरोना की तीसरी लहर की पूर्व तैयारियां पुख्ता हो - चौधरी

 कम्युनिटिी हेल्थ ऑफिसर एवं स्वास्थ्य सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित

बाड़मेर, 25 जून। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बायतु पंचायत समिति के सभागर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स एवं स्वास्थ्य सहायकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनसे संवाद कर सक्रियता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए पूर्ण सतर्कता बरतनी आवश्यक है। उन्होनें कम्युनिअी हेल्थ ऑफिसर्स एवं स्वास्थ्य सहायकों को जनसहयोग एवं प्रशासनिक सहयोग लेते हुए कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए क्रियाशील रहने को कहा। उन्होनें कहा कि तीसरी लहर का संभावित खतरा बच्चों को भी है, इसलिए कुपोषित बच्चों को चयनित कर उनके पोषण पर जोर दिया जाए। उन्होनें हेल्थ कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होेनें कोविड की दूसरी लहर में चिकित्सकों द्वारा किए गए कार्यो की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होनें कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए ग्राम स्तर पर प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होनें स्वास्थ्य सेवाओं के विकेन्द्रीकरण पर जोर देते हुए कहा कि सब सेंटर खोले जाकर स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है।
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीपन, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित सीएचओं एवं स्वास्थ्य सहायक उपस्थित रहे।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने की राजस्व रिकॉर्ड डिजिटलाईजेशन कार्यो की समीक्षा

 बाड़मेर, 25 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बायतु तहसील कार्यालय में बायतु तहसील के रिकॉर्ड का डिजिटलाईजेशन कार्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि मौके एवं रिकॉर्ड के विवाद को खातेदार एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझाया जाए। उन्होनें डिजिटलाइजेशन करने, गांवो का रिकॉर्ड हासिल करने एवं जमाबंदी नक्शों के संबंध में आ रही परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होनें बायतु तहसील कार्यालय में तहसीलदार, भू-निरीक्षक से तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बायतु पनजी एवं नगोणी धतरवालों की ढाणी में डीआईएलआरएमपी के तहत डिजिटल मशीन डीजीपीएस से पटवार सर्कल का सीमांकन कार्य की समीक्षा की। उन्होनें डिजिटलाईजेशन के कार्य को पटवार मंडल वाईज कर आगे बढाने क निर्देश दिए।
-0-

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 132 लोगों पर 23,600 का जुर्माना

 बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार 24 जून को जिले में 132 व्यक्तियों से कुल 23,600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 100 व्यक्तियों से 13,100 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, चौहटन मंे 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, सेड़वा में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, सिणधरी में 1 व्यक्ति से 100 रूपये, गड़रारोड़ में 7 व्यक्तियों से 700 रूपये, बालोतरा में 8 व्यक्तियों से 1800 रूपयेे, धोरीमना में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये तथा सिवाना में 7 व्यक्तियों से 7000 रूपये को मिलाकर कुल 132 व्यक्तियों से 23,600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 83,191 व्यक्तियों से 1,39,96,176 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

संभागीय आयुक्त ने की कोरोना प्रबंधन की समीक्षा

 जिला कलक्टर ने दी कोरोना टीकाकरण की जानकारी

तीसरी लहर से निपटने को पुख्ता प्रबंध, बच्चों के लिए डेडिकेटेड कोविड वार्ड
बाड़मेर, 25 जून। संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने शुक्रवार को वीसी के जरिए बैठक लेकर कोविड टीकाकरण तथा तीसरी लहर के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में कोविड के आगामी प्रबंधों के बारे जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना का टीकाकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। शुक्रवार को ही करीब 41 हजार से अधिक टीके लगाए जाएंगे। इससे पूर्व मंगलवार को भी 38 हजार टीके लगाए गए थे। अगर जिले को प्रतिदिन आंवटन की बजाय दो-तीन दिन का आवंटन एक साथ कर दिया जाए तो वे और भी अधिक प्रभावी रणनीति बना कर टीकाकरण में अधिक तेजी ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि 18 प्लस के टीकाकरण में लोगों में उत्साह है।
उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की तैयारियों के तहत जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। जिले के 13 सामुदायिक चिकित्सालयों को चिन्हित कर यहां पर स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। अत्याधुनिक उपकरण के अलावा चिकित्सा कर्मी एवं विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति का प्रयास है। उन्होंने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा के अलावा पांच बड़े सीएचसी पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, जो मध्य जुलाई तक आरम्भ हो जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि तीसरी संभावित लहर से बचाव को जिले में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं एवं जिले में बच्चों के लिए डेडिकेटेड वार्ड बनाए जा रहे है। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध चिकित्सालय में एक कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है, इसमें 24 आक्सीजन सपोर्टेड बेड एवं 9 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले में पांच डोर-टू-डोर सर्वे पूरे हो चुके है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण शिविरों में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का भी पंजीकरण किया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...