गुरुवार, 13 सितंबर 2018

अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 13 सितंबर। अल्पसंख्यक समुदाय के गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयांे तथा महाविद्यालयांे मंे नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियांे से उत्तर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के आवेदन पत्र आन लाइन आमंत्रित किए गए है।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बजरंगलाल दीक्षित ने बताया कि छात्रवृति के नए एवं पुराने आवेदनांे के जांच करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आन लाइन प्राप्त आवेदनांे की संबंधित शिक्षण संस्थाआंे को अपने स्तर पर स्क्रूटनी करने होगी। अंतिम तिथि के उपरांत किसी भी प्रकार की कार्यवाही किया जाना संभव नहीं होगा। इसके लिए संबंधित संस्था प्रधान जिम्मेदार होगा। उन्हांेने बताया कि जिन शिक्षण संस्थाआंे के डाइस कोड एवं आइस कोड नहीं है अथवा गलत डाल रखे है, इसको अपडेट कर सकते है। इसके लिए जिला एवं राज्य स्तर पर कोई कार्यवाही अपेक्षित नहीं है।

आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश


जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे हुआ कई समस्याआंे का समाधान

                बाड़मेर, 13 सितंबर। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से परिवादियांे को समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त कई प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। इस दौरान बिजली, पानी, मनरेगा के कार्याें की जांच, खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, सड़क का निर्माण करवाने, विद्युतीकृत करवाने समेत विभिन्न प्रकार की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। उन्हांेने मनरेगा से जुड़े कार्याें मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक के जरिए जांच करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिलने के संबंध मंे जिला रसद अधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए कहा गया। गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 140 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इनमंे से कई प्रकरणांे का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारियांे ने आमजन की ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे के संबंध मंे सुनवाई की। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में हुआ वीवीपेट मशीन का लाइव डेमोन्सट्रेशन


वीवीपेट को लेकर दिखा आमजन मंे उत्साह

                बाड़मेर, 13 सितंबर। विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम के साथ वीवीपेट के इस्तेमाल को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा जा रहा है। आमजन मंे जागरूकता को लेकर गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में वीवीपेट मशीन का लाइव डेमोन्सट्रेशन करके दिखाया गया।
                जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र एवं पुलिस विभाग के जवानांे के प्रशिक्षण के दौरान प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अंबालाल खत्री ने वीवीपेट के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि विधानसभा चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपेट मशीन का इस्तेमाल होगा। इसमंे मतदान करने के बाद मतदाता अगले सात सैकंड तक स्क्रीन में यह देख सकता है कि उसने किस प्रत्याशी को वोट किया है। बटन मतदाता की मनचाही जगह पर दबा है अथवा नहीं। इस दौरान जन सुनवाई मंे विभिन्न स्थानांे से पहुंचे ग्रामीणांे ने ईवीएम से मतदान करने के साथ वीवीपेट की प्रक्रिया को जाना। उन्हांेने बताया कि इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलने के साथ आमजन को यह पता चल जाता है कि उसका मत कौनसे उम्मीदवार को गया है। उन्हांेने चुनाव आयोग की इस नवीन पहल की सराहना की। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने भी वीवीपेट मशीन के लाइव डेमोन्सट्रेशन को देखने के साथ अधिकारियांे एवं आमजन को इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने मतदाताओं से वीवीपेट मशीन का अवलोकन करने की अपील की है। ताकि चुनाव के समय उन्हें मतदान करने में सुविधा हो। उन्होंने बताया कि समस्त विधान सभाओं के लिए कंट्रोल यूनिट, बैलेट एवं वीवीपीएटी मशीनें प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जब कोई मत डाला जाता है तो अभ्यर्थी के क्रम संख्या नाम एवं प्रतीक वाली एक पर्ची पिं्रट होती है तथा 7 सेकेण्ड तक पारदर्शी खिड़की के माध्यम से सामने दिखती रहती है। उसके बाद यह पिं्रटेड पर्ची अपने आप कट जाती है और वीवीपीएटी के सील बंद ड्रॉफ-बॉक्स में गिर जाती है। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले मंे आमजन मंे वीवीपेट के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मंे मोबाइल स्वीप वैन के जरिए जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही है।
क्या है वीवीपेट : वोटर वेरीफिएबल पेपर आडिट ट्रेल ईवीएम के साथ संबद्ध स्वतंत्र प्रणाली है, जिससे मतदाता यह सत्यापित कर सकते हैं कि उनके मत यथा अभिप्रेत डाले गए हैं। वीवीपीएटी में एक पिं्रटर और एक वीवीपीएटी स्टेटस डिस्प्लेट यूनिट (वीएसडीयू) होती है। वीवीपीएटी 15 वोल्ट की बैटरी पर चलती है। कंट्रोल यूनिट एवं वीएसडीयू पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है तथा बैलेट यूनिट एवं पिं्रटर को मतदान कंपार्टमेंट में रखा जाता है। बटन दबाकर मतदान करने पर निर्वाचक मतदान प्रकोष्ठ के अन्दर मतदान यूनिट के साथ रखे पिं्रटर की पारदर्शी खिडकी से पिं्रटर के ड्रॉप बाक्स में ऐसे कागज की पर्ची कटकर गिरने के पूर्व उस अभ्यर्थी का क्रम संख्यांक नाम और चिन्ह जिसे उसने अपना मत दिया है, कागज दर्शित करने वाली मुद्रित कागज की पर्ची देखने में समर्थ होगा।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...