गुरुवार, 12 जनवरी 2023

बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 12 जनवरी। बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक प्रधान श्रीमती पंवन कंवर की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार में आयोजित होगी।

विकास अधिकारी सुरेश कविया ने बताया कि इस बैठक के दौरान विगत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, पेयजल एवं बिजली एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित समस्याआंे, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023-24 पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।
-0-

राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित

विकसित युवा विकसित भारत का आधार स्तंभ - जैन

बाड़मेर, 12 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जंयती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ‘‘विकसित युवा-विकसित भारत’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर के सहायक आचार्य एवं एनएसएस अधिकारी प्रो. मुकेश जैन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने शिकांगों धर्म सम्मेलन में भाग लेकर भारत को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई थी। हमें उनके विचारों को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित युवा विकसित भारत का आधार स्तंभ है। नये साल में नये संकल्प के साथ दृढ़ निश्चय के साथ परिश्रम करें व सफलता अर्जित करें। नशा जीवन के नाश का कारण है, युवाओं को हर प्रकार के नशे से बचना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करंे।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने कहा कि आत्महत्या के बढते मामले चिंता का विषय है। आत्महत्या एक महापाप है। अनमोल जीवन में गलत रास्तों की बजाय अच्छे रास्ते पर चलकर समय की सार्थकता को ध्यान में रखते हुए दृढ़ संकल्प के साथ सकारात्मक विचार अपनाएं।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के बारे में बताते हुए संगठन के उद्देश्यों को युवाओं के समक्ष रखते हुए कहा कि युवा देश का कर्णधार है। संगठन का उद्देश्य है कि युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, योजनाओं तथा जनहित कार्यो को आमजन तक पहंुचाना है। देश का विकास तभी संभव हैं, जब हम सभी एकता व भाईचारे की भावना के साथ कार्य करें।
इस दौरान कार्यक्रम में नेहरू नवयुवक मण्डल अध्यक्ष इमदाद खान, युवा लक्ष्मण प्रजापत व प्रदीप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम सहायक व लेखाकार घेवरचंद प्रजापत ने आभार व्यक्त किया तथा मंच संचालन सद्दाम हुसैन ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का सीधा प्रसारण भी केन्द्र परिसर में युवाओं को दिखाया गया। इस अवसर पर हनुमानराम, मोतीसिंह, बीरबल नेहरा, भरतसिंह, राम गोस्वामी सहित युवा मौजूद रहे।
-0-

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बाड़मेर, 12 जनवरी। राज्य सरकार व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्ेश्य से 32वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है।

जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा भगवानाराम गहलोत ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरूवार 12 जनवरी को बालोतरा के निजी व सरकारी विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही परिवहन निरक्षक राजेन्द्र मारू व दीपक शर्मा द्वारा विद्यालयों के छात्र व छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबधित नियमों की जानकारी दी गई। जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस द्वारा आमजन को हेलमेट पहनने हेतु माला व फलों को गुलदस्ता देकर समझाईस की गई। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के विभिन्न बैनर का विमोचन भी किया गया।
-0-








13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे विविध आयोजन

बाडमेर, 12 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25  जनवरी को विभिन्न स्तरों पर समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचन एवं मतदाता पंजीकरण हेतु प्रचलित पोर्टल एवं मोबाईल एप द्वारा प्रदत्त जन सुविधाओं की जानकारी अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाये जाने को ध्यान में रखते हुए आयोजित किये जाएंगे। आम नागरिकों विशेषकर युवाओं को कॉलेज एवं स्कूल स्तर, मतदाता जागरूकता क्लब एवं चुनाव पाठशालाओं के माध्यम से वोटर हैल्प लाईन एप, एनवीएसपी पोर्टल के बारे में जागरूक कर पात्र व्यक्तियों को ऑनलाईन आवेदन करने की जानकारी दी जाए। समारोह के दौरान लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जावें।
उन्होने बताया कि 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु माह जनवरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में विशेष रूप से महिलाओं, विशेष योग्यजन, आदिवासी समुदाय, बेघर परिवार, तृतीय लिंग, सेवानियोजित मतदाता एवं युवाओं का मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के विषय में विशेष ऑनलाईन गतिविधियां आयोजित की जाकर इन्हें इस हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होने माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ईएलसी के माध्यम से मतदाता पंजीकरण को दृष्टिगत करखे हुए 18 से 22 जनवरी के मध्य निबन्ध, कविता, स्लोगन लेखन जैसी गतिविधियां वर्चुअली आयोजित कीे जावें। साथ ही सर्वश्रेष्ठ रचना को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया जावें। उन्होने बताया कि 20 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य चुनाव पाठशाला की बैठक आयोजित कर आयोग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जावें। मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं के नाम ऑनलाईन सत्यापित करने एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करने हेतु वोटर पोर्टल, वोटर हैल्पलाईन एप एवं पीडब्ल्यूडी एप (सक्षम) की जानकारी दी जावें।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समारोह में नए पंजीकृत मतदाताओं विशेषकर 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदाताओं का अभिन्नदन करते हुए उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए जावे तथा ई-ईपीक का ऑनलाईन/मोबाईल एप से डाउनलोड किये जाने की जानकारी एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाए। जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता समारोह 25 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर में आयोजित किया जावे जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्थानीय ब्राण्ड एम्बेसेडर, ऑइकन्स, कॉलेज, स्कूल के छात्र-छात्राओं, सिविल सोसाइटी एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जाए। नए पंजीकृत मतदाताओं विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र एवं ‘‘मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार है’’ नारे वाला बैज प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया जाए। समारोह में उपस्थित सभी सहभागियों को ‘‘मतदाता शपथ’’ भी दिलाई जाए। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा तत्समय जारी कोविड अनुरूप व्यवहार का ध्यान रखा जावें।
-0-

दिव्यांगों को अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 15 को बाड़मेर व 17 को बालोतरा

बाड़मेर, 12 जनवरी। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर तथा लायन्स क्लब बाडमेर के सौजन्य से 15 जनवरी को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक दिव्यांग अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर सेवा सदन, राजकीय चिकित्सालय के पास एवं 17 जनवरी को लघु उद्योेग भवन बालोतरा में किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि शिविर में दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ, पैर, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी तथा श्रवण यन्त्र प्रदान किये जाएगें। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आस्था कार्ड वितरण, पालनहार योजना, सुखद दाम्पत्य विवाह योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन ऋण योजनाओ से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भी भरवाये जाएगें, साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाएगें।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं पालनहार के लाभार्थियो का वार्षिक सत्यापन भी किया जाएगा। विशेष योग्यजन अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड एवं विकलांगता दर्शाते हुए पासपोर्ट साईज के दो फोटो साथ लेकर आये। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उपस्थित होकर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ उठाने की अपील की।
-0-

चाईनीज एवं प्लास्टिक मांझों पर रहेगा प्रनिबंध

प्रातः 6 से 8 तथा सांय 5 से 7 पतंगबाजी पूर्णतया प्रतिबंधित

बाड़मेर, 12 जनवरी। जिले में करंट प्रवाहित करने वाले मांझे, प्लास्टिक अथवा इसी प्रकार के चाईना निर्मित सिन्थेटिक मेटेरियल से बने तथा टॉक्सिक मेटेरियल जैसे आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर के बने पक्के धागों पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने आदेश जारी कर रोक लगाई है। इसके अलावा प्रातः 6 से 8 बजे एवं सांय 5 से 7 बजे तक किसी भी मांझे से पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। इसकी पालना नहीं करने पर दोषी के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिले में मकर संक्रान्ति पर्व पर पर पतंगबाजी में उपयोग लिए जाने वाले करंट प्रवाहित करने वाले मांझे, प्लास्टिक अथवा इस प्रकार के चाइना निर्मित सिन्थेटिक मेटेरियल से बने एवं अन्य टाक्सिक मेटेरियल जैसे आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर से बने पक्के धागे को पूर्णतया प्रतिबंधित किया है। आदेश के अनुसार इस प्रकार के धागे एवं मांझे का पतंगबाजी के लिए कोई भी व्यक्ति उपयोग नहीं करेगा और न ही किसी व्यक्ति को उपयोग अथवा विक्रय की अनुमति दी जाएगी।
साथ ही जिले में प्रातः 6 से 8 बजे तक एवं सांय 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...