शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

प्रत्येक मतदाता की मतदान प्रक्रिया मंे भागीदारी जरूरीःगुप्ता

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले भर मंे हुआ कई कार्यक्रमांे का आयोजन

बाड़मेर, 25 जनवरी। प्रत्येक मतदाता की मतदान प्रक्रिया मंे भागीदारी जरूरी है। सभी मतदाता प्रत्येक चुनाव मंे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ दूसरे लोगांे को इसके लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण मंे भागीदार बनता है। उन्हांेने लोकतंत्र मंे भागीदारी की शपथ दिलाते हुए कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची मंे नहीं जुड़े है वो संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपने नाम जुड़वाएं। साथ ही प्रत्येक चुनाव मंे मतदान अवश्य करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने निर्वाचन आयोग के गठन के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना और नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए वातावरण तैयार करना है। उन्हांेने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हांेने मतदाता की पात्रता, मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने एवं संशोधित करने की प्रक्रिया के बारे मंे बताया। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय पर 1950 वोटर हैल्प लाइन की स्थापना की गई हैं। जहां पर कोई भी नागरिक अपने सुझाव दर्ज करवा सकता है। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार जगदीशसिंह आशिया ,विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, प्राचार्य मगाराम चौधरी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, बाबूलाल संखलेचा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलन से हुई। इस दौरान नए मतदाताआंे को बेज वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई 51 मीटर लंबी फड़ का अवलोकन किया।
उल्लेखनीय कार्य करने पर हुआ सम्मानः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने विधानसभा चुनाव 2018 एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सुपरवाइजर केसरदान चारण, शैतानसिंह,जसाराम, पूनमाराम, मोहनलाल, भूअ निरीक्षक रणछोड़दास सोनी, मोहनलाल, बीएलओ अशोक कुमार गोयल, श्रीमती मीनाश्री, जफर खान, डूंगराराम, रामेश्वर भार्गव, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पुरूषोतम पंवार, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, व्याख्याता मुकेशचन्द्र व्यास, प्रोगामर कमलेश कुमार, सूचना सहायक गुरमेलसिंह एवं मोहम्मद असलम, आईईसी कंसलटेंट अशोक राजपुरोहित, श्रीमती रामेश्वरी चौधरी, कमल किशोर सिंहल जोधपुर मिष्ठान भंडार, धारा संस्थान के महेश पनपालिया एवं आईटीआई के समूह अनुदेशक पीतांबर डलोरा,सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता मंे राबाउमावि मालगोदाम रोड़ की कक्षा बारहवीं की छात्रा मीना को प्रथम आरती एवं अनिता को द्वितीय तथा करिश्मा धारीवाल को तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता मंे एमबीसी राजकीय महिला विद्यालय की छात्रा जयश्री छंगाणी को प्रथम, मुस्कान जैन को द्वितीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया। इसी तरह प्रिया पारवानी, श्री गणेश विद्या मंदिर को स्वीप गतिविधियांे, निबंध प्रतियोगिता मंे मुभीछा राउमावि गांधीचौक के छात्र हरिप्रतापसिंह को प्रथम, हरीश कुमार को द्वितीय, तनेराज एवं वीरेन्द्र कुमार को तृतीय स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया।
शपथ दिलाईः जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने जिला कलक्टर कार्यालय मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएंः चौधरी

बाड़मेर, 25 जनवरी। जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ आमजन तक पहुंचाएं। केन्द्र सरकार की ओर से गरीब एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए पात्र लोगांे को राहत पहुंचाई जाएं। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दिशा की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि विकास योजनाआंे के बजट का सदुपयोग करते हुए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारियांे को संवेदनशीलता एवं आमजन को जरूरत को समझते हुए प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि इस वितीय वर्ष को पूरा होने मंे दो माह बाकी है। जिन विभागांे के लक्ष्य अभी तक पूरे नहीं हुए है वे भरसक प्रयास करते हुए लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि विभागांे को आवंटित होने वाले पूरे बजट का सदुपयोग किया जाए। सांसद चौधरी ने उज्जवला योजनाआंे मंे समस्त पात्र लोगांे को लाभांवित करवाने एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत पूर्व मंे हो चुके विकास कार्याें की मरम्मत करवाने तथा 15 किमी तक के दायरे मंे आने वाले गांवांे मंे विकास कार्याें के प्रस्ताव के संबंध मंे निर्देश दिए। उन्हांेने सहयोग के लिए विभागीय अधिकारियांे को आभार जताते हुए आमजन को राहत दिलाने की दिशा मंे वृहद स्तर पर प्रयास करने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कृषि आदान अनुदान,जलदाय विभाग के कंटीजेंसी प्लान एवं अकाल राहत प्रबंधन की दिशा मंे जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अगवत कराया। विभागीय अधिकारियांे ने अपने विभाग से संबंधित योजनाआंे की प्रगति एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम एवं चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर ने जन समस्याआंे से जुड़े मामले उठाए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, डी.पी.सोनी, हेमंत चौधरी, बलवीरसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सिविक एक्शन के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
बाड़मेर, 25 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की 151 वाहिनी की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरा के प्रांगण में शनिवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे एवं इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियांे को सम्मानित किया।


इस अवसर पर समादेष्टा अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण युवा शिक्षा के साथ स्वरोजगार को प्राथमिकता दें। उन्हांेने शिक्षा को ज्ञानवर्धक,रोजगारोन्मुखी तथा नैतिकता बढ़ाने वाला बताया। कार्यक्रम की शुरूआत मंे सुंदरा विद्यालय की बालिकाआंे ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरण के साथ विद्यालय के लिए पानी की टंकी एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रोहिड़ी,पांचला,सुंदरा विद्यालय के विद्यार्थियों ने जूनियर तथा सीनियर वर्ग में वर्गीकृत होकर भाग लिया। जूनियर वर्ग में विजेता सुंदरा, उपविजेता पांचला तथा सीनियर वर्ग में विजेता सुंदरा,उपविजेता रोहिणी विद्यालय की टीम में रही। इलेक्ट्रिशियन कोर्स के माध्यम से पांचला तथा सुंदरा के नवयुवकों को सीमा सुरक्षा बल की ओर से रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के साथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत मंे प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ऐसे आयोजन के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया। ग्रामीणांे ने भी सीमा सुरक्षा बल की ओर से समय-समय पर मिलने वाले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहनीय पहल बताया। सिविक एक्शन कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी रविंद्र ठाकुर, नितिन चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जवान एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

जनहित राज्य सरकार की प्राथमिकताः चौधरी



बाड़मेर, 25 जनवरी। जनहित राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश मंे कई जन कल्याणकारी फैसले लेते हुए आम आदमी को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस मंे पत्रकारांे से बातचीत करते हुए यह बात कही।
राज्य मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश मंे ऋण माफी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। इसी तरह गरीब परिवारांे को एक रूपए प्रति किलोग्राम गेहूं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार ने तय किया है कि जून माह तक एक लाख किसानांे को कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ आगामी पांच साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएगी। किसानांे को मुआवजा दिलाने के लिए सूचियां बनाई जा रही है। यह राशि किसानांे के खातांे मंे हस्तातंरित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि राजस्व विभाग के तमाम रिकार्ड को आनलाइन किया जाएगा। आगामी दिनांे मंे रजिस्ट्री, म्यूटेशन एवं तरमीम का आनलाइन होगा। साथ ही आम आदमी कहीं पर मोबाइल पर जमीन से संबंधित रिकार्ड को देख सकेगा। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि टेक्नोलाजी के माध्यम से पारदर्शिता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। राजस्व विभाग के पुराने अनुपयोगी नियमांे को भी संशोधित कराया जाएगा। उन्हांेने कहा कि किसानांे को उनका हक मिल सके, इस दिशा मंे राज्य सरकार की ओर से समुचित कदम उठाए गए है। उन्हांेने आगामी बजट मंे प्रत्येक वर्ग के लिए राहत को प्राथमिकता दिलाने की बात कही। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार ने पशुपालकांे को दूध पर 2 रूपए का बोनस देने की घोषणा की है। उन्हांेने प्रदेश मंे नए जिले बनाने के संबंध मंे बताया कि इस संबंध मंे कमेटी की सिफारिशांे का अध्ययन किया जा रहा है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...