रविवार, 7 फ़रवरी 2021

ग्रामीणों की वाजिब मांगो का समाधान जरूरी - चौधरी

राजस्व मंत्री पहुंचे किसानों एवं युवाओं की समस्याओं को सुनने

बाड़मेर, 07 फरवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को छीतर का पार में मंगला तेल क्षेत्र के वेलपेड 6 पर पिछले 16 दिनों से चल रहे धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों एवं युवाओं की समस्याओं को सुना। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी धरने पर बैठे किसानों से मिलकर उनकी मांगों से अवगत हुए और उनकी मांगों को जायज मानते हुए मजबूती से पैरवी करने की बात कही। किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में केयर्न वेदान्ता कंपनी के खिलाफ चल रहे धरना स्थल पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने युवाओं एवं किसानों के हक की आवाज को कम्पनी के उच्च अधिकारियों के समक्ष तथा राज्य स्तर पर पैरवी करने में कोई कसर नही रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच सदस्यो का प्रतिनिधि मंडल का गठन किया जाए, जिससे कम्पनी के उच्च स्तर के अधिकारियों से वार्ता कर उचित फैसला लेने संबंधी योजना तय की जाए। राजस्व मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों की वाजिब मांगो ओर समस्याओं की दिशा में कम्पनी को झुकना ही पड़ेगा, चाहे यह धरना लंबा ही क्यों न खींच जाए। 

पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का हो गठन - चौधरी

राजस्व मंत्री ने धरने में मौजूद युवाओं एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय किसानों व युवाओं का एक प्रतिनिधि मंडल का गठन कर कम्पनी के अधिकारियों एवं प्रशासन के साथ जिला स्तर पर बैठक कर तमाम समस्याओं का समाधान किया जाए। ताकि सभी  समस्याओ के समाधान की दिशा में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव व मजबूती के साथ आसपास गांवो के युवा व किसान एक जाजम पर बैठकर जो तय करेंगे, उसकी पैरवी प्रमुखता से करने का आश्वास्त किया।

इन समस्याओं से अवगत हुए राजस्व मंत्री 

केयर्न व वेदांता कम्पनी द्वारा तेल उत्खनन व अन्य गतिविधियों के दौरान जमीन में जोरदार ब्लास्ट करती है, जिससे जिससे आसपास के घरों में दरारें आ गई है व घर क्षतिग्रस्त होने लग गए है। वहीं कम्पनी की इन गतिविधियों से यहां खेतों का सिंचाई व पेयजल का पानी गंदा व विषैला हो गया है। वहीं कम्पनी ने यहां पौधारोपण व सीएसआर के रूप मे कोई धरातल पर कार्य नही किया है। किसानों की इन समस्याओ के बारे में आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष डालूराम चौधरी ने विस्तृत रुप में किसानों एवं युवाओं के साथ कम्पनी द्वारा किए जा रहे अत्याचार के बारे में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को अवगत करवाया। इन सभी मांगो को जायज मानते हुए चौधरी ने तत्काल क्षेत्र के युवाओं व किसानों के साथ खड़ा रहकर हर कदम पर आवाज को मजबूती से उठाने की बात कही।

इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि कम्पनी की गतिविधियों से खेतों व घरों में हो रहा नुकसान चिंतनीय है, इसके समाधान लिए कम्पनी प्रशासन पर दबाव बनाया जायेगा। इस मौके पर मुकेश धतरवाल, बांकाराम धतरवाल, कोसरीया सरपंच रुगाराम सारण, पंचायत समिति सदस्य चूनाराम गोदारा, लक्ष्मण सिह गोदारा, समाज सेवी गोमाराम खोथ, पूर्व सरपंच जोगाराम सारण, आसूराम धतरवाल, कवरा राम गोरा उपस्थित रहे।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...