बुधवार, 26 जुलाई 2017

समस्त अधिकारियांे के मुख्यालय छोड़ने पर रोक, गुरूवार को खुलेंगे स्कूल

बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी जिले के समस्त अधिकारियांे के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगाई गई है। आवश्यक होने पर अनुमति लेने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ा जा सकेगा। इधर, दो दिन के अवकाश के बाद गुरूवार को जिले के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयांे मंे शिक्षण गतिविधियां प्रारंभ होगी।

मुख्यमंत्री विद्या दान कोष के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

                बाड़मेर, 26 जुलाई। राजकीय विद्यालयों को वित्तीय संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विद्या दान कोष के तहत अधिकाधिक राशि एकत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मंे चौहटन विधायक तरूणराय कागा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।

                इस अवसर पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि आमजन शिक्षित-विकसित राजस्थान में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने ज्ञान संकल्प पोर्टल और मुख्यमंत्री विद्या दान कोष में सबकी सहभागिता का आह्वान किया है। जिला मुख्यालय पर ज्ञान संकल्प पोर्टल तथा मुख्यमंत्री विद्यादान कोष के संबंध में जागरूकता के लिए 28 जुलाई तक विशेष गतिविधियां आयोजित करने के साथ हस्ताक्षर अभियान चलेगा। उदघाटन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमचंद सांखला, समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह, सुमेरसिंह शेखावत समेत कई गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



प्रभारी मंत्री गोयल ने पीड़ित परिवारांे को दी सांत्वना

प्रभारी मंत्री गोयल ने पीड़ित परिवारांे को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे
                बाड़मेर, 26 जुलाई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुड़ामालानी पंचायत समिति की राणासर खुर्द ग्राम पंचायत के तालाब मंे डूबे बालकांे के परिजनांे से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्हांेने पीड़ित परिवारांे को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि के चैक भी सौंपे।

                जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने मृतक बालकांे के परिजनांे से मिलकर सांत्वना दी। उन्हांेने इस दुःख की घड़ी मंे राज्य सरकार की ओर संवेदना जताई। इस अवसर पर पीड़ित परिवारांे को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे गए।



प्रभारी मंत्री गोयल 27 जुलाई को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

                बाड़मेर, 26 जुलाई। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिले मंे संचालित विकास योजनाआंे, विभागीय गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे। 

                निजी सहायक दुर्गासिंह उदावत ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित समस्त योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक मंे प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को स्वयं बैठक मंे भाग लेना अनिवार्य होगा।

बारिश से प्रभावित लोगांे की राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी : गोयल

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल बारिश से प्रभावित क्षेत्रांे का दौरा कर पीड़ितांे से रूबरू हुए
                बाड़मेर, 26 जुलाई। बाड़मेर जिले में भारी बारिश से प्रभावित हुए लोगांे की राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। इसको राज्य सरकार बेहद संवेदनशील है। राजस्व विभाग के कार्मिकों को तीन दिन मंे सर्वे करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है। जिले के प्रभारी मंत्री एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बुधवार को अरणियाली ग्राम पंचायत मंे बारिश से प्रभावित लोगांे से रूबरू होते हुए यह बात कही।

                प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि संबंधित कार्मिकांे को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि संबंधित कार्याें मंे कैम्प करके प्राथमिकता से सर्वे के कार्य को पूरा करें। इसके लिए जिला प्रशासन को अतिरिक्त कार्मिक लगाने के निर्देश दिए गए है। बारिश से प्रभावित हुए परिवारांे के सुरक्षित स्थानांे पर रहने एवं खाने की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्हांेने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने अथवा पानी मंे बहने से मौत होने पर आश्रितांे को 4 लाख तथा अनजाने मंे पानी मंे बहने वाले व्यक्ति के परिजनांे को 50 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी। बारिश से जिनके घरांे मंे पानी भर गया है,उनको 3800 रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी। अगर किसी का कच्चा घर गिर गया है तो उसको 90 हजार, एक बकरी की मौत होने पर 3 हजार अधिकतम 30 बकरियांे के 90 हजार रूपए सहायता दी जाएगी। इसी तरह एक भैस की मौत होने पर 30 हजार एवं अधिकतम तीन भैस के लिए 90 हजार की सहायता मिलेगी। प्रभारी मंत्री गोयल ने अरणियाली विद्यालय मंे ठहराए गए पीड़ित परिवारांे से मुलाकात कर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पटवारी ने बताया कि अरणियाली मंे बारिश से करीब 300 परिवार प्रभावित हुए है। इसमंे 14 परिवारांे के घर गिर गए है। उसने बताया कि 150 परिवारांे का सर्वे किया गया है। अन्य परिवारांे का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मोहन कुम्हार एवं पूनमाराम से बारिश से हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने बारिश से क्षेत्र मंे हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया। प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न अधिकारियांे ने बोर चारणान, अरणियाली, अलटी, भलीसर समेत विभिन्न स्थानांे पर पहुंचकर आपदा प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बोर मंे पानी के भराव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित होने की जायजा लेते हुए प्राथमिकता से पानी की निकासी करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री गोयल ने धोरीमन्ना डाक बंगला, अरणियाली एवं भलीसर मंे पीड़ित परिवारांे को सहायता राशि के चैक वितरण किए। इस दौरान धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोउ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे।








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...