सोमवार, 3 जनवरी 2022

सतत् विकास लक्ष्य की जिला स्तरीय एसडीजी कार्यान्वयन और निगरानी समिति की बैठक आयोजित

अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों/योजनाओं की प्रगति में गति लाएं-लोक बंधु

बाड़मेर,03 जनवरी। जिले के लिए 17 संवहनीय विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय एसडीजी कार्यान्वयन और निगरानी समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति में गति लाने के निर्देश दिए ताकि वर्ष 2030 तक सभी 17 लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकें।  
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि सतत् विकास के लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों के बीच एक वैश्विक समझौता है, जिसे सितम्बर 2015 में भारत समेत 193 सदस्य देशों ने वैश्विक विकास की दृष्टि से अपनाया जाकर जनवरी 2016 से इसे सभी सदस्य देशों में लागू किया। उन्होंने बताया कि इनका उद्देश्य 2030 तक दुनिया भर से गरीब़ी को उसके सभी आयामों में समाप्त करना और सब के लिए एक समान, न्यायपूर्ण और सुरक्षित विश्व की सृष्टि करना है। विश्व स्तर पर इस बडे़ उद्देश्य को पूरा करने के लिए इसे 17 अलग- अलग लक्ष्यों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि यह दीर्घकालीन योजना है, जिसमें जनसंख्या नियन्त्रण, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण, स्वच्छता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण आयाम शामिल है। सतत् निगरानी, त्वरित गति एवं अपनी-अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने से ही सतत् विकास के लक्ष्य हासिल होंगे। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने- अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति में गति लावे ताकि जिले की रैंक राज्य स्तर पर सुधार हो सके। उन्होने प्रोग्रेस के डाटा एवं सूचनाएं समय पर भिजवाने तथा सभी विभाग अपने-अपने विभाग के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर सूचना तत्काल भिजवाने को कहा।
बैठक में सदस्य सचिव एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जसंवत कुमार गौड़ ने 17 संवहनीय विकास लक्ष्यों और उनसे जुडे विभागों, उन्हें आवंटित योजनाबद्ध लक्ष्यों की विभाग और योजनावार विस्तृत प्रगति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि सतत् विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विभाग अपनी रणनीति इस प्रकार तैयार करें कि वर्ष 2030 तक हम सभी 17 लक्ष्यों को आपसी समन्वय से प्राप्त कर सकें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
-0-




जिला कलेक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

ओमिक्रोन की आशंका के बीच सेम्पलिंग बढ़ाने पर जोर

बाड़मेर, 03 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिले में कोविड़-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा ओमिक्रोन की आशंका के मद्देनजर अधिकतम टीकाकरण के निर्देश दिए।
  उन्होनें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे लोगांे का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है। उन्होने जिले की चिकित्सा इकाईयों में बच्चों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें प्रशासन गांवों के संग अभियान के फोलोअप शिविरों में पूरी तैयारी के साथ कार्यो का सम्पादन करने तथा सप्ताह में अधिकतम दो दिन शिविर आयोजित करने को कहा। उन्होने डोर टू डोर सर्वे की सूचना प्रतिदिन भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने टीकाकरण से वंचित लोगों का अधिकाधिक वैक्सीनेशन करने तथा प्रथम डोज लगा चुके लोगों के द्वितीय डोज शीध्र लगाने को कहा। उन्होने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा विधावा महिलाओं के 0-18 आयु वर्ग के पात्रताधारी वंचित बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा आदि सेवाओं में डिलीवरी के साथ समझौता नहीं करने को कहा। उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने आने वाले समय मे मानव के साथ ही पशुधन के लिए पेयजल एवं चारे पानी के प्रबंधन की अभी से पूरी तैयारी करने को कहा।
उन्होंने अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को आवश्यकतानुसार कार्यवाही की हिदायत दी।
  इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की तथा बजट घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-




मंगलवार को 5 तथा बुधवार को 7 स्थानों पर लगेेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान के फोलोअप शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 03 जनवरी। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के लम्बित कार्यो के निष्पादन तथा पंचायत समिति स्तरीय कार्यो को सम्पादित करने के लिए प्रत्येक पंचायत समितिवार फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 04 जनवरी को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कवास, धोरीमना में दूधू, सिणधरी में भूंका भगतसिंह, फागलिया में बाखासर तथा गिड़ा में सवाउ पदमसिंह ग्राम पंचायत में फोलोअप शिविरों का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि इसी प्रकार बुधवार 5 जनवरी को बाड़मेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत हाथीतला, रामसर में भीण्डे का पार, चौहटन में तारातरा, फागलिया में अरटी, बायतु में नगोणी धतरवालों की ढाणी, सिवाना में मोकलसर तथा आडेल में नोखड़ा ग्राम पंचायत में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त फोलोअप शिविरों में संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायते सम्मिलित होगी।
-0-

गणतन्त्र दिवस समारोह 2022 विभिन्न कार्यकमों के निर्धारण हेतु बैठक 4 जनवरी को

बाड़मेर, 03 जनवरी। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2022) के अवसर पर जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन मंगलवार 4 जनवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीयन हेतु ई-श्रम पोर्टल विकसित

जिले में 8 लाख 52 हजार 4 सौ 29 असंगठित क्षेत्र के श्रमिक होंगे पंजीकृत

विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना का मिल सकेगा लाभ
     बाड़मेर, 03 जनवरी। भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के आंकड़े संग्रहित करने के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया गया है, जिस पर श्रमिकों को पंजीयन करवाना होगा। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के साथ ही एक ई-श्रम कार्ड जारी होगा, जो आधार कार्ड से लिंक्ड होगा।
सहायक श्रम आयुक्त रामचन्द्र गढवीर ने बताया कि बाडमेऱ जिले में 8 लाख 52 हजार 4 सौ 29 ई-श्रम कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया गया है जिसमें आधार नम्बर के साथ-साथ नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप और परिवार इत्यादि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार क्षमता का समुचित उपयोग हो सकें और उन तक विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ आसानी से पहुंचाए जा सकें।
सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि बाड़मेर जिले में 82811 असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है जिसमें 02 जनवरी, 2022 एक दिवस में ही रिकॉर्ड 3697 ई-श्रम कार्ड जारी हुए है। ई-श्रम कार्ड का पंजीयन निःशुल्क है, किसी भी नागरिक सेवा केन्द्र(सीएससी) तथा ई-मित्र पर इसका निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। पंजीकृत व्यक्ति को एक वर्ष का प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा भी निःशुल्क दिया जा रहा है। इसके अन्तर्गत उसे एक वर्ष के लिए दो लाख का दुर्घटना बीमा एवं स्थायी अपंगता होने की दशा में एक लाख की सहायता मिलेगी।
यह दस्तावेज होंगे जरूरी
       मोबाईल नंबर, आधार कार्ड, बैक खाता संख्या l
कौन बना सकते हैं ई-श्रम कार्ड
       असंगठित श्रमिक यथा-लघु और सीमान्त किसान, कृषि मजदूर, बंटाई पर काश्त करने वाला किसान, मछुआरे, पशुपालन करने वाले लोग, बीड़ी बनाने वाले श्रमिक, लेवलिंग और पैकेजिंग के कार्य करने वाले श्रमिक, भवन निर्माण श्रमिक, बुनकर, लकड़हारे एवं खाती का कार्य करने वाले लोग, नमक की फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिक, ईंट भट्टों और पत्थर कटाई का कार्य करने वाले श्रमिक, आरा और कटाई से संबंधित मिलों पर कार्य करने वाले श्रमिक, घरेलू नौकरानी या कामवाली बाई, नाई, घरेलू कामगार, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता(हॉकर्स), निजी सुरक्षाकर्मी, चमड़े के कारोबार से संबंधित श्रमिक, ई-मित्र केन्द्र के संचालक, थड़ी विक्रेता नरेगा श्रमिक, आशा वर्कर, भूमिहीन कृषक, स्ट्रीट वेण्डर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, घरेलू नौकर, घरेलू श्रमिक, कुली, धोबी, मोची, रिक्शा चालक, ऑटो चालक मिड-डे मील श्रमिक, ऑनलाईन कोरियर सेवा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कुक-कम हेल्पर इत्यादि से जुड़े श्रमिक सम्मिलित है, जो आयकर नहीं देते हैं तथा ई.एस.आई./पी.एफ./एन.पी.एस. योजना के सदस्य नहीं हैं। उक्त श्रमिकों द्वारा पंजीयन अपने स्तर से अथवा सामान्य सेवा केन्द्र (सी.एस.सी.) और ई-मित्र के माध्यम से किया जा सकता है।
ई-श्रम कार्ड का उद्देश्य
    सभी असंगठित कामगारों का एक केन्द्रीकृत डेटाबेस बनाना, जिसमें संनिर्माण कामगार, प्रवासी कामगार प्लेटफॉर्म कामगार फेरी वाले, घरेलू कामगार कृषि कामगार आदि शामिल है, जिन्हें आधार से जोड़ा जाना है। असंगठित श्रमिकों के लिए चल रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकृत फायदा दिलवाना। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों का डाटा राज्य सरकारों से भी साझा किया जाएगा, ताकि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा भी कामगारों को मिलें। अभी सबसे बड़ी समस्या यही थी कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा नहीं होने से इन्हें समुचित लाभ पहुंचाया जाना संभव नहीं हो पा रहा था। प्रवासी कामगारों की स्थिति और पता वर्तमान स्थान और कहां कार्यरत है, इसकी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाना ताकि लॉकडाउन जैसी स्थिति में भी उन्हें जहां कार्यरत है, वही लाभ पहुंचाया जा सकें। भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस उपलब्ध करना।
-0-

वांछित अपराधियों पर पांच-पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित

बाड़मेर, 03 जनवरी। वांछित अपराधी हीरसिंह पुत्र चन्दनसिंह जाति राजपूत निवासी खारिया नवातला पुलिस थाना बीजराड़ एवं अशोक कुमार पुत्र औकारराम जाति मेघवाल निवासी टापरा पुलिस थाना बालोतरा जिला बाड़मेर को बन्दी करवाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पॉच-पांच सौ रूपये का नकद ईनाम घोषित किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि प्रकरण संख्या 442 दिनांक 30-10-2021 धारा 341, 392, 327 भादस पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर में वांछित अपराधी हीरसिंह पुत्र चन्दनसिंह जाति राजपूत निवासी खारिया नवापुरा पुलिस थाना बीजराड़ जिला बाड़मेर एवं प्रकरण संख्या 649 दिनांक 9-12-2021 धारा 143, 323, 382, 427, 307 भादस पुलिस थाना बालोतरा जिला बाडमेर के प्रकरण में वांछित अपराधी अशोक कुमार पुत्र औकारराम जाति मेघवाल निवासी टापरा पुलिस थाना बालोतरा जिला बाड़मेर फरार चल रहे है जो आज दिन तक गिरफ्तार नहीं हुए है।
उन्होने बताया कि उक्त वांछित अपराधियों को बन्दी करवाने, बन्दी करने, बन्दी बनाने या उसके द्वारा बंदीकरण पर विरोध किये जाने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा या बन्दी कराने के लिए सही सूचना देगा या बन्दी करेगा या करायेगा उसे जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पॉच-पांच सौ रूपये का नकद ईनाम दिया जाएगा तथा अपराधी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।
-0-

जिला कलक्टर ने अंतःराज्य भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्नत पशु प्रबंधन एवं नवीनतम तकनीकी अनुसंधानों से पशुपालक होंगे रूबरू

बाड़मेर, 03 जनवरी। नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के सबमिशन कौशल विकास, प्रौद्योगिकी हस्तान्तरण और विस्तार के अन्तर्गत पशुपालकों के लिए उत्प्रेरण भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने पांच दिवसीय अन्तःराज्य भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर, उपनिदेशक डॉ. नारायणसिंह सोलंकी, पशुधन सहायक कमलकिशोर गोयल सहित सभी पशुपालक मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि पशुपालकों के लिए उत्प्रेरण भ्रमण कार्यक्रम से जिले के पशुपालक उन्नत पशु प्रबन्धन एवं नवीनतम तकनीकी अनुसंधानों से रूबरू होने के साथ साथ पशुपालन के क्षेत्र में हो रहे नित नये अनुसंधानों से वाकिफ हो सकेंगे।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य  राज्य की आदर्श गौशालाओं/डेयरी फार्म/दुग्ध उत्पादक संयत्रों/पशु उत्पाद प्रसंस्करण उद्योगों/ राजकीय एवं निजी आधुनिक पशुचिकित्सा व अनुसंधान संस्थानों/फार्मों तथा आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण पशु मेले/कृषि एवं पशुपालन एक्सपो/पशु प्रदर्शनी स्थलों आदि का भ्रमण कराकर उन्नत पशु प्रबंधन, नवीनतम तकनीकी जानकारी एवं पशुपालन के क्षेत्र में हो रहे नये अनुसंधानो से पशुपालकों को रूबरू कराना है।
     उन्होने बताया कि अन्तः राज्य भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले की 17 पंचायत समितियों के 68 पशुपालकों का अंतःराज्य भ्रमण के लिए का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि अंतःराज्य भ्रमण दल के पशुपालक पन्नालाल गोशाला जोधपुर, काजरी जोधपुर, सरस डेयरी जोधुपर, कृषि विज्ञान केन्द्र जोधपुर, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र अविकानगर टोंक, राष्ट्रीय किसान मेला अविकानगर टोंक, NRCSS केंद्रीय बीज रिसर्च सेंटर अजमेर, कृषि विज्ञान केन्द्र अजमेर, बकरी पालन केंद्र अजमेर, पॉल्ट्री फार्म अजमेर सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर विभिन्न नवाचारों से रूबरू कराया जाएगा। अंतः राज्य भ्रमण दल के साथ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनयमोहन खत्री तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजयनाथ गोस्वामी बतौर प्रभारी अधिकारी रहेंगे। भ्रमण के दौरान ठहरने, जलपान एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्था पशुपालन विभाग की रहेगी।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...