सोमवार, 15 मार्च 2021

जिला आयोजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन ग्रामीण क्षेत्र से 19 एवं नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य निर्वाचित

बाड़मेर, 15 मार्च। जिला आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र से 19 सदस्यों एवं नगरीय क्षेत्र से एक सदस्य के निर्वाचन हेतु सोमवार को पीठासीन अधिकारी (अति. कलक्टर) ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान पीठासीन अधिकारी (अति.कलक्टर) विश्नोई ने जिला आयोजना समिति के सदस्य के निर्वाचन हेतु चुनाव प्रक्रिया एवं कार्यक्रम कीे जानकारी दी। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से 36 तथा नगरीय क्षेत्र बाड़मेर एवं बालोतरा से 93 सदस्य उपस्थित हुए। निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र से 19 सदस्यों के निर्वाचन हेतु 19 एवं शहरी क्षेत्र से 1 सदस्य के निर्वाचन हेतु 2 प्रत्याशियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। दोपहर 12.45 से 1.30 बजे तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई जिसमें सभी नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए।
पीठासीन अधिकारी (अति. कलक्टर) ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के सभी 19 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ तथा नगरीय क्षेत्र में सांवलराम एवं प्रीतमदास के मध्य मतदान हुआ जिसमे प्रीतमदास महावीर नगर बाड़मेर को निर्वाचित घोषित किया गया। इसी प्रकार जिला आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र से श्रीमति खतीया गांव सियाई तहसील रामसर, खेराजराम ग्राम सांभरा, गफूर अहमद ग्राम पोस्ट बुरहान का तला तहसील चौहटन, श्रीमति गंगा ग्राम मूंगड़ा तहसील पचपदरा, शंकरसिंह सोढ़ा गांव सुन्दरा, देरामाराम धोरीमना, श्रीमति कमला कंवर गांव बोथिया जागीर, उगमसिंह ग्राम राणीगांव, श्रीमति प्रियंका ग्राम कालूडी, श्रीमति गरिमा राजपुरोहित गुड़ाबीड़ा, गुड़ा, श्रीमति दर्शना चौधरी ग्राम हेमाणियों की ढाणी कुम्पलिया, श्रीमति सिणगारी गांव फुलण सिवाना, उमाराम गांव पोस्ट बिठूजा, नरपतराज मूढ़ ग्राम निम्बलकोट तहसील सिणधरी, देवाराम ग्राम पोस्ट भैड़ाणा, गंगाराम नवातला राठौड़ान पं.स. धनाउ, उम्मेदाराम निम्बाणियों की ढाणी, ग्राम पंचायत पूनियों का तला, तहसील गिड़ा, आसूराम धनोड़ा चाडी तहसील रामसर एवं श्रीमति सुआ लाखासर ग्राम पंचायत सोड़ियार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
-0-

श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक 17 को

बाड़मेर, 15 मार्च। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा वर्ष 2021 की प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में बुधवार 17 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने बताया कि कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में मेले की तिथियों का निर्धारण, उप समितियों का गठन, कानून व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, जल एवं विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, राशन एवं चारा व्यवस्था समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत कार्यशाला मंगलवार 16 मार्च को

बाड़मेर, 15 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार 16 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में किया जाएगा।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जनप्रतिनिधि, मीडिया, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं एनजीओ के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 16 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में किया जाएगा। साथ ही राजस्थान मे सदियों से चली आ रही ‘‘घूंघट प्रथा‘‘ समाप्ति के प्रयास हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों, मिडिया प्रतिनिधियो एवं एनजीओ से निर्धारित समय पर कार्यशाला में भाग लेने का अनुरोध किया है।
-0-

उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा को जागरूकता जरूरी

जिला उपभोक्ता संरक्षण की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 15 मार्च। उपभोक्ताओं से एमआरपी से अधिक की वसूली करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए तथा उपभोक्ताओ को उनके अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक किया जाए, ताकि उनके अधिकारांे का हनन नहीं हो। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि उपभोक्ताओ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ता के कई अधिकार है, लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में उपभोक्ता को उनके अधिकार नहीं मिल पाते है। उन्होने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार में उपभोक्ताओ के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद सेवाएं नहीं मिलने के बारे में उपभोक्ता को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। उन्होने विभागीय अधिकारियो को खाने-पीने की वस्तुओ, पेट्रोल में मिलावट के बारे में आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके।
मीणा ने आने वाले होली एवं अन्य पर्वो समेत समय-समय पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैम्पलिंग करने एवं मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने परिषद के कार्य कलाप की जानकारी दी। बैठक में नगर परिषद बालोतरा की सभापति सुशीला जैन, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, पुलिस उपाधीक्षक सीमा चौपड़ा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-




उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के प्रति जागरूक करे: मीणा

जिला कलक्टर ने सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

बाड़मेर, 15 मार्च। उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के साथ खाने-पीने की वस्तुआंे तथा पेट्रोल मंे मिलावट की जांच के बारे मंे सरल तरीके बताए जाए, ताकि आमजन आसानी से गुणवता के साथ सही एवं गलत की जांच कर सके। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के बारे मंे जागरूक किया जाए। ताकि आमजन मंे उपभोक्ता अधिकारांे के प्रति जागरूकता मंे बढोतरी हो सके। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए उपभोक्ताआंे के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तोल, अमानक वस्तुआंे की बिक्री के बारे मंे जागरूक किया जाए। इस दौरान उन्होने पेट्रोल/डिजल मंे मिलावट की जांच तथा गैस चुल्हे के इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे की जानकारी ली तथा विभागीय अधिकारियांे को इसके सरल तरीकांे से आमजन को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने समय समय पर गैस चुल्हे, गैस पाईप एवं रेगुलेटर आदि की जॉच करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी मंे जलदाय विभाग, डिस्कॉम, महिला एवं बाल विकास विभाग, रसद, चिकित्सा, बाट-माप, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग समेत अन्य विभागांे की ओर से लगाई गई स्टालांे का अवलोकन करने के साथ इनसे जुड़ी जानकारी ली। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत लाईनों से होने वाले हादसों से बचाव के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्हांेने महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टाल पर जिले में ड्राई पोषाहार वितरण, सप्ताह मंे प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित मीनू के बारे मंे उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे तथा विभागीय कार्मिकांे से जानकारी ली। इस दौरान जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता जयरामदास, रसद विभाग के खेमाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित रहे।
-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...