शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर कार्यक्रम का होगा लाइव वेबकास्ट


                बाड़मेर, 06 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर में 7 जुलाई को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर लगी विडियोवॉल पर लाइव वेबकास्ट किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शनिवार को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभाविन्त हुए व्यक्तियो से संवाद करेंगे। इसके मुख्य कार्यक्रम का लाईव वेबकास्ट दोपहर 12.30 बजे से जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित विडियो वॉल पर किया जाएगा। उन्होनें विकास अधिकारियों एवं अधीनस्थ अधिकारियों से निर्देशित किया है कि वे अधिकाधिक ग्रामीणजनों को आमंत्रित कर उन्हें लाइव वेबकास्ट दिखवाएं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर स्थापित ई-मित्र कियोस्क पर भी प्रसारण दिखाया जाएगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...