शुक्रवार, 20 मई 2022

अवैध खनन माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 11 वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर, 20 मई। जिले में बजरी के अवैध खनन के विरुद्ध शुक्रवार को धरपकड़ की बड़ी कार्यवाही की गई।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरुद्ध एक माह का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विभागों की सयुक्त दलों के द्वारा खनन माफिया की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही हैं।
  खनन अभियंता भगवान सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर बाड़मेर के निर्देशानुसार पुलिस विभाग की जिला विशेष दल(डी.एस.टी.) व पुलिस थाना सिणधरी तथा खनिज विभाग की सयुक्त टीमों द्वारा शुक्रवार को अलसुबह तहसील पचपदरा व सिणधरी क्षैत्र में आकस्मिक चौंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर 6 ट्रेेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना पचपदरा, 4 ट्रेेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस चौकी जसोल तथा खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त एक डम्पर को रोड पर ही खाली कर भगाने पर पीछा कर उसको जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी में वाहन व वाहन चालक के विरूद्व बजरी अवैध खनन/निर्गमन व राजकार्य में बाधा की प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 97/2022 दर्ज की गई।  
    उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व विशेष अभियान 15 मई से 14 जून  तक में आदिनांक तक अवैध खनन/निर्गमन में कुल 21 वाहन जब्त कर 7 वाहनों में पैनल्टी राशि 6 लाख 88 हजार रूपये वसूल किये गये है तथा शेष 14 वाहन अब तक सम्बधित पूलिस थाना/चौकी में जब्त खडे है। अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध श्रीमान जिला कलक्टर, बाडमेर द्वारा गठित खान, राजस्व, परिवहन, वन एव पुलिस विभाग की सयुक्त टीमों द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
-0-







फॉलोअप शिविर आमजन के लिए साबित हो रहे वरदान

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 20 मई। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति पायला कलां की आमलियाला, तालबाणियों की ढाणी, सड़ा, सड़ा झुण्ड, सडा धनजी, लोलावा, खुडाला, नेहरों की ढाणी, नई उंदरी, कोशलू सहित 10 ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय सड़ा पर फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया।
उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी वीरमाराम ने बताया कि राज्य की संवेदनशील सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 15 मई से आयोजित किए जा रहे फॉलोअप शिविरों में आमजन के विभिन्न विभागों के कार्य हाथों-हाथ निस्तारित किए जा रहे है। उन्होनें बताया कि सड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में नामांतरण के 60, खाता शुद्विकरण के 8, आपसी सहमति से खाता विभाजन के 2 एवं रास्ते के 10 प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण किया गया है। शिविर प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे आगामी दिवसों में होने वाले फॉलोअप शिविरों में आवश्यक रूप से भाग लेकर एक ही जगह पर अपने लम्बित सरकारी कार्यो का मौके पर ही निस्तारण करवाएं।
-0-




थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के विजेताओं का हुआ सम्मान

बाड़मेर, 20 मई। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित किये गये खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे विजेताओं को जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर मेहन्दी, माण्डणा, रंगोली, ढोल वादन, साफा बांध, दादा पोता दौड, दम्पति दौड, पनिहारी मटका दौड, ऊंट श्रृंगार, रस्सा कस्सी, थार श्री एवं थार सुन्दरी समेत विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
-0-









सजगता एवं जागरूकता के माध्यम से साईबर अपराध से बचा जा सकता है - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

बाडमेर, 20 मई। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय निवेशक शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला के दूसरे दिन अतिरिक्त जिला  पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह द्वारा कार्यशाला में युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि आर्थिक ठगी साइबर अपराधों से स्वंय की जागरूकता एवं सजगता बचा जा सकता है। उन्होंने आर्थिक एवं साइबर अपराध पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से युवाओं को इससे बचने के सुझाव, उपाय बताएं।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र तनसुखानी ने बचत के लिये नशा प्रवृति को रोकने का आव्हान किया। कार्यशाला में कवियत्री सीमा रंगा इंदिरा द्वारा युवाओं को कविताओं के माध्यम से जीवन मे बचत निवेश पर प्रबंधन को जीवन में महत्वपूर्ण आयाम के रूप में स्थापित करना बताया गया।
कार्यशाला में जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने बताया कि आधुनिक युग में वित्तीय साक्षरता बहुत आवश्यक है एवं इस तरह की कार्यशाला आगामी दिनों में जिले के अन्य ब्लॉक में भी आयोजित की जावेगी।
इस अवसर पर बाड़मेर के 80 प्रतिभागियों के साथ नहेरू युवा केंद्र के कार्यक्रम एवं लेखा  सहायक घेवरचंद सहित युवाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का मंच संचालन ब्लॉक स्वयं सेवक मोती सिंह राजपुरोहित एवं सुरेश पोटलिया ने किया। कार्यशाला का समापन 21 मई को किया जाएगा।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...