शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

कुपोषण मुक्त भारत के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी : बावरी

गिड़ा में पूर्व प्रचार जागरूकता कार्यक्रम बैठक आयोजित

बाड़मेर, 10 सितंबर। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत चिड़िया, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़िया के सहयोग से शुक्रवार को गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम बावरी की अध्यक्षता में कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर थीम पर पूर्व प्रचार जागरूकता कार्यक्रम बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान गिड़ा तहसीलदार शिवजी राम बावरी ने कहा कि भारत को कुपोषण मुक्त करने के लिए आमजन की भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने आमजन से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। गिड़ा सीडीपीओ सतीश लहंगा ने कहा कि कुपोषण मुक्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं। उन्होंने पोषण से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ सतीश कुमार लेगा, समाजसेवी देवाराम मूड, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के के.आर. सोनी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश, शारीरिक शिक्षक करण सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चिड़िया श्रीमती राजू आशा सहयोगिनी कमला के साथ आसपास की अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।
इसी तरह कार्यक्रम के दौरान विभाग की ओर से बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बालिका दौड़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पोषण माह के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम के दौरान विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-

बारिश की फुहारों के बीच बाड़मेर में बना सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड

मेगा वैक्सीन-डे पर जिलेभर में लगे सर्वाधिक सुरक्षा टीके

बाड़मेर, 10 सितम्बर। बारिश की तेज फुहारों के बीच शुक्रवार को बाड़मेर जिले में सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड बना। जिले भर में लोगो ने भीगने की परवाह किये बिना कोविड के प्रति सुरक्षा चक्र को अपनाया।
जिले में शुक्रवार को जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के बेहतरीन समन्वय से जिलेभर में तेज बारिश के बावजूद समाचार लिखे जाने तक सर्वाधिक करीब 90,449 टीके लगाए। टीकाकार्मिक बहते पानी एवं तेज बारिश में अडिग रहे। उन्होंने चौराहों, बस व रेलवे स्टेशन समेत गली चौबारों में हर जगह लोगो के टीके लगाए। वहीं आमजन ने भी उत्साह दिखाते हुए टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार को मेगा वैक्सीन-डे के लिए जिले को एक लाख टीके आवंटित हुए। उन्होनंें बताया कि जिले में 845 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। वहीं मोबाईल वैन के माध्यम से भी वंचित रहे लोगों तक पहुंचकर उनका टीकाकरण किया। टीकाकर्मियों ने भारी बारिश एवं बहते पानी के बावजूद गांव-गांव में घरों में जाकर सुरक्षा टीका लगाया। उन्होनेें बताया कि शुक्रवार प्रातः समय पर टीकाकरण प्रारम्भ किया गया, ताकि अधिकाधिक टीकाकरण किया जा सके। जिले में विषय परिस्थितियों के बावजूद टीका कार्मिकों ने महा अभियान को सफल बनाया है। उन्होनें बताया कि चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन के साथ पंचायतीराज, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों के सांझा प्रयासों से जिले में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि बाड़मेर शहर में चौहटन चौराहे से सिणधरी चौराहे एवं नवले की चक्की तक के क्षेत्र में मोबाईल वैन के माध्यम से टीकाकरण के प्रति आमजन को प्रेरित करने के साथ उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया गया। उन्होने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कार्मिकों की सराहना करते हुए आमजन का आभार व्यक्त किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. विश्नोई ने बताया कि जिले में आमजन ने उत्साह दिखाते हुए टीकाकरण अभियान को सफल बनाया है। उन्होनें बताया कि जिलेभर में शुक्रवार को सांय 6 बजे तक 58,704 लोगों को कोविड का प्रथम टीका वहीं 28,732 लोगों को द्वितीय टीका लगाया गया। उन्होनें बताया कि मेगा अभियान के तहत बाड़मेर शहर में 12, बालोतरा शहर में 80, चिकित्सा ब्लॉक बाड़मेर में 113, चिकित्सा ब्लॉक बायतु में 136, चिकित्सा ब्लॉक बालोतरा में 80, चिकित्सा ब्लॉक सिवाना में 76, चिकित्सा ब्लॉक सिणधरी में 112, चिकित्सा ब्लॉक धोरीमन्ना में 94, चिकित्सा ब्लॉक चौहटन में 154 एवं चिकित्सा ब्लॉक शिव में 67 स्थानों पर कोविशिल्ड के टीके लगाये गये। साथ ही मोबाईल वैन के माध्यम से भी टीकाकरण किया गया। उन्होनें बताया कि टीकाकरण महाअभियान में राज्य भर में बाड़मेर जिले ने सर्वाधिक टीके लगाए। उन्होनें बताया कि टीकाकरण महाअभियान में राज्य भर में बाड़मेर जिले ने सर्वाधिक टीके लगाए।
-0-













लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...