सोमवार, 18 जुलाई 2022

सेड़वा में लाईसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर 20 जुलाई को

 खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु

बाड़मेर, 18 जुलाई। खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु सेड़वा में लाइसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर का आयोजन 20 जुलाई को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक सेड़वा में किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जाकर खाद्य पदार्थो के नमूने लिये जा रहे है। प्रत्येक खाद्य कारोबार कर्ता को कोई भी खाद्य पदार्थ जो मानव उपयोग में काम आता है, उसके विक्रय के लिए खाद्य अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर आम जन को सूचित भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा तथा धोरीमना में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाकर हाथो हाथ खाद्य अनुज्ञापत्र जारी किये गये थे।
उन्होने बताया कि इसी कडी में 20 जुलाई को सेड़वा में आयोजित होने वाले मेगा कैम्प में आमजन एवं खाद्य विक्रेता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना खाद्य अनुज्ञापत्र प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि अनुज्ञापत्र बनवाने के लिए मालिक का फोटो, परिचय पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाईट बिल, दुकान का फोटो, जीएसटी की प्रति आदि स्वयं द्वारा प्रमाण्ेिात कर साथ लाने होंगे। उन्होने बताया कि इसके बाद यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता के पास अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) नहीं पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि वे मेगा शिविर में उपस्थित होकर अपने लाइसेन्स हाथो हाथ प्राप्त करे ताकि कानूनी कार्यवाही एवं भारी जुर्माने से बचा जा सकें।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया ई मित्र का निरीक्षण

बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र का निरीक्षण किया एवं आधार पंजीकरण केंद्र के बारे में जानकारी ली।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पहुंचे तथा वहां मौजूद उपभोक्ताओं से बातचीत की। उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान ऑवर चार्ज, रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में ई मित्र केंद्रों पर रेट लिस्ट नही पाए जाने एवं अन्य अनियमितताओं पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी जगहों पर रेट लिस्ट चस्पा करने तथा निर्धारित शुल्क ही प्राप्त करने की हिदायत दी हैं। उन्होने बताया कि इस प्रकार के निरीक्षण निरन्तर किए जाएंगे तथा अनियमितताएं पाए जाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-0-







एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट समिति की बैठक 22 को

बाड़मेर, 18 जुलाई। एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट समिति की बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु की अध्यक्षता में 22 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक मे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

तीर्थ यात्रा हेतु यात्रियों के चयन के लिये लॉटरी 25 को

 वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2022

बाड़मेर, 18 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2022 के तहत तीर्थयात्रा हेतु यात्रियों के चयन के लिये जिला स्तर पर गठित प्रबन्ध समिति की बैठक 25 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की पालना में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2022 के अन्तर्गत ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्रों की तीर्थयात्रा हेतु यात्रियों के लॉटरी द्वारा चयन के लिये जिला स्तर पर गठित प्रबन्ध समिति की बैठक 25 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उक्त लॉटरी प्रक्रिया में उपस्थित रहने को कहा गया है।
-0-

दुर्घटना के कारण मृत्यु अथवा शारीरिक क्षति होने पर मिलेगा पांच लाख रूपये तक का आर्थिक सम्बल

 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

बाड़मेर, 18 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की घोषणा की गई है, जिसके तहत बीमित परिवारों के किसी सदस्य की योजना के पॉलिसी शिड्यूल में अंकित दुर्घटनाओं मे से किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु अथवा शारीरिक क्षति होने की स्थिति में पांच लाख रूपये तक का आर्थिक सम्बल बीमित परिवार को उपलब्ध कराया जाता है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि मुंख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत एक मई, 2022 अथवा इसके पश्चात् होने वाली दुर्घटनाओं को कवर किया जाएगा तथा दावा प्रपत्र ऑनलाइन भरे जाने का प्रावधान है, जो योजना की वैबसाइट http://mcdbysipf.rajasthan.gov.in पर अथवा ई मित्र के माध्यम से भरे जा सकते है।
-0-

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 28 को

बाड़मेर, 18 जुलाई। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2022-23 की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 28 जुलाई को सांय 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि उक्त बैठक में विभागों द्वारा जून, 2022 तक लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों एवं नवीन प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
-0-

विशेष शिविरों की मॉनिटरिंग एवं समस्या समाधान हेतु मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ गठित

 प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021

बाड़मेर, 18 जुलाई। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत आयोजित होने वाले विशेष शिविरों की मॉनिटरिंग एवं समस्या समाधान हेतु जिला कलक्टर कार्यालय में मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जिसके हैल्प लाईन नम्बर 02982-220007 है। मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ हेतु ऑवर ऑल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान उक्त प्रकोष्ठ में प्राप्त होने वाले परिवादों को निजी सहायक अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा संकलित कर संबंधित निकायों को प्रेषित किया जाएगा एवं निकायों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत करायंेगे।
-0-

कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक 19 जुलाई को

 स्वाधीनता दिवस समारोह 2022

बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह (15 अगस्त, 2022) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार 19 जुलाई को सांय 4 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है ताकि राष्ट्रीय पर्व के लिये कार्यक्रमों का निर्धारण किया जा सके।
-0-

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की निष्पादन समिति कीे बैठक में समीक्षा

स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

बाड़मेर, 18 जुलाई। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें प्रवेशोत्सव के दौरान जिले में एक भी बच्चे को नामांकन वंचित नही रखना सुनिश्चित करने को कहा।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि जिले के स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयो में आने वाले सभी बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच हो एवं संदिग्ध बच्चों की आरबीएसके की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग कराई जाए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वर्तमान में मानसूनी सीजन में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए एवं टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों को कोरोना की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इसके लिए संस्था प्रधान की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयो में आवश्यकतानुसार बच्चों को आयरन की गोलियां एवं फोलिक एसिड के वितरण के निर्देश दिए।
    इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान शिक्षा सत्र में नामांकन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे एवं जिले में पढ़ने योग्य एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नामांकन के कार्य को गंभीरता से लिया जाएगा एवं जिले में बेहतर कार्य करने वाले को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इसमें लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारी तय कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश उत्सव के दौरान घर-घर सर्वे कार्य को गंभीरता से पूर्ण किया जाए तो एक भी योग्य बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रह पाएगा।
  इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...