शनिवार, 17 नवंबर 2018

मुनाबाव में वोट फॉर इंडिया रंगोली के जरिए मतदान करने की अपील

शहर से सरहद तक पहुंचा लोकतंत्र का संदेश

बाड़मेर, 17 नवंबर। बाड़मेर जिले में शनिवार को लोकतंत्र का संदेश पश्चिमी सरहद तक पहुंचा। बाड़मेर से मुनाबाव पहुंचे सैकड़ों विद्यार्थियों ने सात दिसंबर को मतदान करने का संदेश दिया।
        जिला प्रशासन, स्वीप एवं श्री गणेश विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पश्चिमी सरहद पर आयोजित लोकतंत्र उत्सव 2018 के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों ने वोट फॉर इंडिया रंगोली बनाई। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट एन.के. तिवारी, नितिन चतुर्वेदी, कंपनी कमांडर एम.एल. मीणा, गडरारोड़ के तहसीलदार डाला राम पंवार, विकास अधिकारी सुनीता परिहार ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने परिजनों और पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने लिए निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें। कार्यक्रम में कैलाश जोशी एवं अर्जुन कुमार राठी ने ईवीएम एवं वीवीपेट के जरिए मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था प्रधान आंनद चौधरी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को भारत-पाक सीमा के अलावा थार एक्सप्रेस के संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षिका खम्मा चौधरी एवं प्रिया पारवानी के नेतृत्व में रचना परमार, सावित्री विश्नोई, सरस्वती, सरिता, अनिता, खुशबू, मीना ने फॉर फॉर इंडिया की रंगोली बनाकर सात दिसंबर को अधिकाधिक लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने तारबंदी के समीप मानव श्रृंखला बनाकर सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान करने का संदेश दिया।
इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के जवानों को ईवीएम से मतदान करने की प्रायोगिक जानकारी दी गई। उनको बताया गया कि पहली बार विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपेट का  इस्तेमाल किया जाएगा। इसके स्क्रीन पर जिस उम्मीदवार को मतदाता ने मतदान किया है, उसके बारे में सूचना प्रदर्शित होगी। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के पुष्पेन्द्र सिंह, विपिन कुमार, सरिता चौधरी, गोविंद बेनीवाल, रामाराम सेंवर, तनुजा जांगिड़, चांदनी कृपलानी, हनुमान चौधरी, सताराम बेनीवाल, गुड़िया गौड़ समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






शनिवार को 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

बाड़मेर, 17 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव के नामांकन के छठे दिन शनिवार को 27 उम्मीदवारों ने 36 नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शनिवार को कांग्रेस से अमीन खान ने 4, खंगारसिंह सोढा ने भाजपा से 2, निर्दलीय राणाराम ने 1 एवं अभिनव राजस्थान पार्टी से जसवन्तसिंह ने एक नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया से नानकदास धारीवाल ने 1, बायतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाजपार्टी के किशोरसिंह ने 1, निर्दलीय गोपाल प्रसाद ने 1 एवं अभिनव राजस्थान पार्टी से करनाराम ने 1, पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ओमाराम ने 1, कांग्रेस से मदन प्रजापत ने 3, भाजपा के अमराराम ने 2, शिव सेना से पन्नालाल ने 1 एवं निर्दलीय समरथाराम ने 1 नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होने बताया कि सिवाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय कांतिलाल ने 1, अभिनव राजस्थान पार्टी से डूंगरसिंह ने 1, निर्दलीय बाबूलाल ने 1, निर्दलीय रेवत कुमार ने 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सताराम ने 1 एवं निर्दलीय रमेश कुमार ने 1, गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से लादूराम ने 1, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से रामाराम ने 1, आप से हनुमानराम ने 1 एवं निर्दलीय वोहताराम ने 1 तथा चौहटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय भेराराम ने 1, भाजपा से आदूराम बोसिया ने 2, कांग्रेस से पदमाराम ने 2 एवं निर्दलीय मूलाराम ने 1 नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर है। इस दौरान रविवार 18 नवम्बर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...