रविवार, 12 अगस्त 2018

प्रभारी सचिव गुहा ने ली तैयारियांे की जानकारी


                बाड़मेर, 12 अगस्त। प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गृुहा ने 14 अगस्त को बाड़मेर जिले मंे आयोजित होने वाले शहादत को सलाम कार्यक्रम की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्हांेने मानव श्रृंखला मंे शामिल होने वाले आमजन के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।
                बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल तथा अन्य विभागीय अधिकारियांे से शहादत को सलाम कार्यक्रम को लेकर अब तक की गई तैयारियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने निर्धारित रूट चार्ट, प्रत्येक एक एवं पांच किलोमीटर के लिए नियुक्त किए गए प्रभारियांे, यातायात व्यवस्था तथा संभागियांे के लिए पेयजल एवं अल्पाहार संबंधित इंतजामों के बारे मंे जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर के संभावित कार्यक्रम के मददेनजर समुचित तैयारियां करने के लिए कहा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को


                बाड़मेर, 12 अगस्त। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 27 सितम्बरको किया जाएगा। मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन कार्य 18 अगस्त तक किया जाएगा। राजनीतिक दलोें के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन 19 अगस्त तक प्राप्त किए जा सकेंगे तथा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 सितंबर तक पूरा किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर को किया जाएगा।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदाता केन्द्रांे का निरीक्षण


                बाड़मेर, 12 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने रविवार को शिव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने इस दौरान मतदाता सूचियांे का निरीक्षण कर संबंधित बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने रविवार को शिव विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय तामलोर, जेसिंधर स्टेशन समेत विभिन्न मतदान केन्द्रांे का अवलोकन किया। उन्हांेने यहां पर मतदाता सूचियांे का निरीक्षण करने के साथ बीएलओ से विशेष शिविर के दौरान संपादित किए गए कार्याें की जानकारी ली। जिले मंे रविवार को मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान संबंधित मतदान केन्द्रांे पर बीएलओ उपस्थित रहे। इस दौरान दावे एवं आक्षेप प्राप्त किए गए। उप निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आगामी रविवार 19 अगस्त को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान संबंधित मतदान केन्द्रांे पर बीएलओ प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे।









मानव श्रृंखला के दौरान यातायात डायवर्जन होगा, वृहद स्तर पर तैयारियां


जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजन से मानव श्रृंखला मंे शामिल होने की अपील

                बाड़मेर, 12 अगस्त। शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। देश के प्रति समर्पण का संदेश देने एवं शहीदांे को सलाम करने के लिए अधिकाधिक आमजन से मानव श्रृंखला मंे शामिल होने की अपील करते है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने रविवार को जिला मुख्यालय पर शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियांे की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर से गंगानगर तक करीब 700 किमी लंबी मानव श्रृंखला 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाई जाएगी। इसके लिए समुचित तैयारियां गई है। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला मंे इंडियन आइडल मंे शामिल हो चुके बालोतरा के कलाकार के अलावा स्थानीय कलाकार, गेर नृत्य दल, रंगोली एवं रंगीन गुब्बारांे का समावेश रहेगा। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि मानव श्रृंखला के निर्धारित रूट पर करीब 600 पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 14 अगस्त को सांचौर के रास्ते रामजी का गोल से सिणधरी के रास्ते वाहनांे को डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह धोरीमन्ना एवं बाछड़ाउ मंे भारी वाहनांे की आवाजाही पर नजर रहेगी। उनके मुताबिक बाड़मेर जिला मुख्यालय पर चौहटन चौराहे से जैसलमेर के रास्ते पर जाने वाले वाहनांे को प्रातः 10.30 बजे से रोक दिया जाएगा। इस दौरान सिर्फ मानव श्रृंखला के लिए निर्धारित वाहन जा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस के समीप स्थित ओवरब्रिज के नीचे से एवं सिणधरी चौराहे से आगे बीएनसी चौराहे से होते हुए जोधपुर मार्ग पर वाहनांे की आवाजाही हो सकेगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने आमजन से देश भक्ति के इस कार्यक्रम मंे भागीदारी निभाने की अपील की है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल भी उपस्थित रहे।



शहादत कंो सलाम करने मानव श्रृंखला मंे उमड़ेगा जन सैलाब


आमजन से मानव श्रृंखला मंे शामिल होने की अपील

                बाड़मेर, 12 अगस्त। जन-जन मंे देश भक्ति की भावना जागृत करने एवं शहीदांे की शहादत को सलाम करने के लिए 14 अगस्त को मानव श्रृंखला मंे जन सैलाब उमड़ेगा। देश मंे पहली मर्तबा आयोजित होने वाले शहादत को सलाम कार्यक्रम मंे बाड़मेर समेत चार जिलांे में करीब 5 लाख लोग शामिल हांेगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शहादत को सलाम कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसलमेर जिले से सटे बरियाड़ा गांव से लगाकर बाड़मेर जिला मुख्यालय तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि इसके लिए रूट चार्ट तैयार करने के साथ मुख्य स्थान चिन्हित किए गए है। विभागीय अधिकारियांे को उत्तरदायित्व सौंपने के साथ इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। शहादत को सलाम कार्यक्रम के दौरान मानव श्रृंखला का कार्यक्रम 11 बजे शुरू होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मानव श्रृंखला का अवलोकन करने के साथ हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करेगी। आमजन एवं विद्यार्थी तिरंगे लहराकर मुख्यमंत्री का अभिवादन करेगें। मानव श्रृंखला का समापन दोपहर 1 बजे राष्ट्रगान के साथ होगा। मानव श्रृंखला के निर्धारित रूट पर चिकित्सकांे की टीम, एंबूलेंस 104 एवं 108 तथा पर्याप्त दवाइयांे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने अधिकाधिक लोगांे से शहादत को सलाम कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने रविवार को शिव मंे मानव श्रृं़खला के लिए प्रस्तावित रूट का अवलोकन किया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं एवं अधिकाधिक लोगांे की मानव श्रृंखला मंे भागीदारी सुनिश्चित करने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए।
शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम : शहीदांे को श्रद्वासुमन अर्पित करने के लिए 14 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित होगा।
गौरव सेनानियांे से मानव श्रृंखला मंे शामिल होने की अपील : जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाडंर हरदत शर्मा ने गौरव सेनानियांे से मानव श्रृंखला मंे शामिल होने की अपील की है।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...