सोमवार, 16 मई 2022

जिले में कुपोषण एवं एनीमिया से मिलगी मुक्ति 15 दिन में विशेष सर्वे से होगी पहचान

 मिशन सुरक्षा चक्र

बाड़मेर, 16 मई। जिले में कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति के लिए चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र को गति प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को अभियान की समीक्षा की।
      इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले को कुपोषण एवं एनीमिया के दंश से छुटकारा दिलाने को यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा सबके सामूहिक प्रयासों से ही सफलता होगी। उन्होंने बताया कि सर्वे के द्वारा अगले 10 दिन में कुपोषण एवं 15 दिन में एनीमिया पीड़ितों की पहचान की जाएंगी। इस सर्वे के दौरान 0 से 19 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं तथा 19 से अधिक सभी महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इस दौरान जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालययो में अध्ययनरत बालक- बालिकाओं के साथ ही घर घर सर्वे कर कुपोषण एवं एनीमिया पीडितो की पहचान कर जाएगी।
 जिला कलेक्टर ने मिशन सुरक्षा चक्र की सफलता के लिए सर्वे को सटीक एवं कारगर बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने उपखंड अधिकारियो को अपने स्तर पर माइक्रो मोनिटरिंग करने को कहा। साथ ही सहभागी विभागों महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आपसी समन्वय को बेहतर बनाने तथा शिक्षा विभाग को सार्थक सहयोग के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान की व्यापक आई ई सी भी करवाने एवं जनसहभागिता के जनजागरुकता के भी निर्देश दिए।
    इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने अभियान की भूमिका से अवगत करा। बैठक में सम्बंधित विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे। वही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।
-0-






94185 काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण हेतु

87 करोड़ 92 लाख रूपये की वितीय स्वीकृति

बाड़मेर, 16 मई। जिले की रामसर, सिवाना, सेड़वा, नोखड़ा, गिड़ा, बायतु, गडरारोड़ गुडामालानी, शिव, पचपदरा, धोरीमना, बाड़मेर, सिणधरी, धनाउ, कल्याणपुर, चौहटन एवं समदडी तहसील क्षेत्रों के अभाव संवत 2078 के फसल खराबे से प्रभावित कुल 94185 कृषकों को 87,92,16,443 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों के प्रभावित कृषकों को अभाव संवत् 2078 में कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार फसल खराबे से प्रभावित कुल 94185 कृषकों को 87,92,16,443 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होने बताया कि 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के  54447 अदर देन एसएमएफ कृषकों को 67,66,29,619 रूपये तथा 33 से 50, 50 से 75 एवं 75 से 100 प्रतिशत फसल खराबा श्रेणी के 39738 एसएमएफ कृषकों को 20,25,86,824 रूपये कृषि आदान अनुदान राशि वितरण करने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

मंगलवार को छः स्थानों पर लगेंगे फोलोअप शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फोलोअप शिविर

बाड़मेर, 16 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फोलोअप शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि फोलोअप शिविर में राजस्व के लम्बित प्रकरणों के साथ ही अन्य विभागों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होने शिविर प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में फोलोअप शिविरों में लम्बित प्रकरणों का प्रभावी ढंग से निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करें।    
मंगलवार को यहां लगेंगे शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 17 मई को बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में सुरा चारणान, केरावा, नांद, बोला एवं दूदाबेरी ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सुरा में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सिवाना पंचायत समिति क्षेत्र में सिवाना, गोलिया, देवन्दी, अर्जियाणा, मेली एवं खाखरलाई ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सिवाना, धोरीमना पंचायत समिति में बोर चारणान, कोठाला, भीमथल, जूनाखेडा, लोहारवा, भीलों की ढाणी कला, डवोई, कातरला खिलेरियान एवं सुदाबेरी ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत भवन बोर चारणान, कल्याणपुर पंचायत समिति क्षेत्र में थोब, तिरसिंगडी सोढा, नेवरी, छाछरलाई कला, पटाउ खुर्द एवं कुडी ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र थोब, गडरारोड़ पंचायत समिति क्षेत्र में गडरारोड, खानियानी, रावतसर, तामलोर, पनेला, बाण्डासर एवं चेतरोडी ग्राम पंचायतो के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गडरारोड़ तथा चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में लीलसर, पवारिया तला, मुकने का तला, बाछड़ाउ, सोडियार, खेमपुरा, ईशरोल एवं पुरोणियों का तला ग्राम पंचायतों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र लीलसर में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...