शनिवार, 5 दिसंबर 2020

महामारी अध्यादेश 2020 शनिवार को एक हजार का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर, 05 दिसम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान शनिवार को जिले में कुल 6 व्यक्तियों से 1000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शनिवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में सिवाना में 6 लोगों से 1000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7890 लोगों से कुल 15,20,500 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

जेलों में अवांछनीय सामग्री की जांच हेतु किया औचक निरीक्षण

 ऑपरेशन फ्लश आउट


बाड़मेर, 05 दिसम्बर। जेलों में मोबाईल फोन एवं अन्य अवांछनीय सामग्री एवं आपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत शुक्रवार को जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिला कारागृह बाड़मेर के उप कारापाल राजेश डूकिया ने बताया कि जेलों में मोबाईल फोन, चार्जर, अफीम, चरस, बीडी, सिगरेट, जर्दा, गुटका आदि मादक पदार्थ एवं अन्य अवांछनीय निषिद्ध वस्तुओं के तस्करी के माध्यम से प्रवेश तथा जेल परिसर में कैदियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों के संचालन के विरूद्ध जेल विभाग द्वारा 31 दिसम्बर तक विशेष ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसी के तहत जिला कारागृह में शुक्रवार 4 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जेल स्टॉफ एवं आर.ए.सी. स्टॉफ द्वारा आकस्मिक तलाशी ली गई। जिसमें किसी प्रकार की अवैध वस्तु नहीं पाई गई है।
उन्होने बताया कि अवांछित वस्तुओं की बरामदी पर संबंधित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होने बतया कि ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत आपराधिक गतिविधियों को पूर्ण रूप से नष्ट करने की दृष्टि से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी तथा आपराधिक तत्वों से मिलीभगत थाना आपराधिक कर्मियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
-0-

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

 जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के अंतिम चरण का निर्वाचन


बाडमेर, 05 दिसम्बर। जिले में अंतिम एवं चतुर्थ चरण के तहत शनिवार 5 नवम्बर को गिडा, समदडी, पाटोदी, कल्याणपुर, बालोतरा एवं सिवाना पंचायत समितियों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव हेतु मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिले में मतदान प्रकिया की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं देखी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बालोतरा पंचायत समिति के दुधवा डेरा एवं गिडा के खारपार सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चतुर्थ चरण के मतदान स्थल पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने मतदाताओं को कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान के दौरान मतदाताओं से एक साथ इकट्ठा न रहकर आपसी दूरी बनाए रखने को कहा। उन्होने मतदान प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने गिडा पंचायत समिति के अति संवेदनशील केन्द्रों पर मतदान का निरीक्षण करते हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
-0-

कोरोना गाइडलाईन उल्लंघन पर निरस्त होगा विवाह स्थलों का लाइसेन्स

 एक सौ लोग एकत्र होते ही प्रवेश द्वार बंद करना होगा

बाड़मेर, 05 दिसम्बर। विवाह स्थलों पर होने वाले विवाह एवं अन्य समारोह के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन का उल्लंघन होने पर विवाह स्थल का लाइसेन्स निरस्त किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि विवाह स्थलों पर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाईन की पालना नहीं होने पर विवाह स्थल के संचालक एवं स्वामी उतरदायी होंगे। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर संबंधित विवाह स्थल का लाइसेन्स निरस्त किया जाएगा। उन्होनें बताया कि मैरिज स्थल के मालिक समारोह में 100 व्यक्ति एकत्रित होते ही विवाह स्थल समारोह के प्रवेश द्वार बंद कर अतिरिक्त व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...