रविवार, 31 अक्तूबर 2021

संभागीय आयुक्त सोमवार को करेंगे प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान की समीक्षा

बाड़मेर, 31 अक्टूबर। सम्भागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा सोमवार, एक नवम्बर को दोपहर बाद 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के संबंध में समीक्षा करेंगे।

  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल से आवश्यक सूचनाओं के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने अभियान से जुड़े अधिकारियों को वीसी में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान दोनों अभियानो के अलावा चिरंजीव स्वास्थ्य योजना समेत राज्य सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की जाएगी।
-0-

सोमवार को झाक, गरल, सरवड़ी एवं जानपालिया में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 31 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार, एक नवम्बर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।    
  जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि सोमवार, एक नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में गरल, पाटोदी में डउकियो का तला, कल्याणपुर में सरवड़ी, बायतु मे झाक, धोरीमना में मुस्लमानों की ढाणी, आडेल में निम्बलकोट, रामसर में मेकरनवाला, सेड़वा में जानपालिया, शिव में निम्बला, पायलाकला में खुडाला, सिवाना में पादरू तथा चौहटन में रमजान की गफन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-0-

मुख्यमंत्री ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सत्याग्रह की प्रासंगिकता‘‘ विषय पर की वर्चुअल संगोष्ठी

 जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्य रहे उपस्थित

बाड़मेर, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सत्याग्रह की प्रासंगिकता‘‘ विषय पर वर्चुअल संगोष्ठी की।
जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक महावीर बोहरा एवं समिति सदस्य मौजूद रहे। इसके साथ ही वीसी से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक व सदस्य भी ब्लॉक स्तर पर वीसी से जुड़े।
-0-

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

सोमवार को 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार, एक नवम्बर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि सोमवार, एक नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में गरल, पाटोदी में डउकियो का तला, कल्याणपुर में सरवड़ी, बायतु मे झाक, धोरीमना में मुस्लमानों की ढाणी, आडेल में निम्बलकोट, रामसर में मेकरनवाला, सेड़वा में जानपालिया, शिव में निम्बला, पायलाकला में खुडाला, सिवाना में पादरू तथा चौहटन में रमजान की गफन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-0-

मीना के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान वरदान साबित हुआ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 30 अक्टूबर। बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुरताला गाला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर मीना कंवर के लिए वरदान साबित हुआ।
   शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि श्रीमती मीना कंवर के पति की मृत्यु जनवरी 2020 में हो गयी थी लेकिन आदिनांक तक मृत्यु प्रमाण जारी नही हुआ था। उसका 3 साल का एक  बच्चा भी हैं, जिसका जन्म प्रमाण पत्र जारी नही हुआ था। ऐसे में मीना कंवर आशा सहयोगिनी के साथ शिविर में पहुँची।
इस पर शिविर प्रभारी ने आयोजना विभाग के प्रभारी को निर्देशित किया कि इनके जन आधार कार्ड, मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र आज ही जारी करे 
उक्त शिविर में सर्वप्रथम
डेढ़ साल बाद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाया गया। उसके बाद इनका नया जन आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की  ओर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। जन आधार कार्ड बनवाने हेतु इनके पास बैंक खाता नही था ऐसे में जन आधार कार्ड जारी हो सका लेकिन विकास अधिकारी सुरेश कविया ने गाड़ी बाड़मेर भेजकर उसका बैंक खाता खुलवाया। उसके बाद आयोजना विभाग के प्रभारी कैलाश ओझा द्वारा इनका नया जन आधार कार्ड बनवाया । उसके बाद विकास अधिकारी बाड़मेर द्वारा इनके पेंशन का ऑनलाइन आवेदन करवाकर पेंसन स्वीकृति करवाई और समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चे का पालनहार योजना से भी लाभन्वित किया।
  विकास अधिकारी सुरेश कविया द्वारा नरेगा योजना अंतर्गत जॉब कार्ड हाथो हाथ जारी कर उनको शिविर में ही वितरित किया गया।
  मीना कंवर के एक ही दिन में इतने कार्य एक साथ होने पर इनका ख़ुशी का कोई ठिकाना नही रहा।
-0-




प्रशासन गांवों के संग अभियान का प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा

 प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने को ततपरता से करें कार्य- विश्नोई

प्रभारी मंत्री एवं जिला कलेक्टर ने किया शिविरो का निरीक्षण
बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का सघन निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
   प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने जिले की आड़ेल पंचायत समिति की सेड़चा एवं धनाऊ पंचायत समिति की अमी शाह की बस्ती  पंचायतो में लगे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक पदमाराम मेघवाल तथा जिला कलेक्टर लोकबंधु भी मौजूद रहे।
 इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने शिविर में लगे सभी विभागों के काउंटरो का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियों को पट्टे, सहमति से बंटवारे एवं पेंशन तथा पालनहार योजना के स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृतियो का हाथों हाथ वितरण भी किया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री विश्नोई ने कहा कि इस अभियान की सफलता की जिम्मेदारी इससे जुड़े सभी 22 विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने को ततपरता दिखाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रृखला की एक कड़ी है। 
 इस दौरान विधायक पदमा राम मेघवाल ने आम जन से भी सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान में शामिल होकर अपने कार्य निपटाने का आव्हान किया। पूर्व मंत्री गफूर अहमद ने कहा कि राजस्थान निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना लागू करने में देश का पहला राज्य था। अब मुख्यमंत्री की पहल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है।
  वही जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निर्देश दिए कि शिविरों के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। 
  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने शिविरों के दौरान अधिकारियों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देने के निर्देश दिए।
  इससे पूर्व प्रभारी मंत्री विश्नोई ने शिविर में सभी विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरो का निरीक्षण किया और वहां मौजूद विभागीय अधिकारियों से शिविर में होने वाले कार्यों की जानकारी ली तथा उसकी प्रक्रिया के बारे में पूछताछ की। उन्होंने शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति व्यक्ति को विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा पात्रता के बारे में बताने एवं आवेदन लेकर सभी प्रक्रियाओं को हाथों-हाथ निपटा कर शिविर के दिन ही योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में प्रवेश करते ही हेल्प डेस्क पर प्रत्येक व्यक्ति का पंजीयन करने के पश्चात उसकी समस्या जानकर उसे सीधे संबंधित विभाग के पास में भिजवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सडेचा एवं अमी शाह की शिविरों में मौके पर ही लाभर्थियों को दस्तावेजो का वितरण किया।
   प्रभारी अधिकारी एवं  उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि सडेच शिविर में 215 शुद्धिकरण, 18 बंटवारे किए गए। 3 लोगों को पट्टे व 41 सायल हेल्थ कार्ड, 3 पेंशन ऑर्डर जारी किए गए।
   वही अमी शाह की बस्ती
 शिविर प्रभारी एव उपखंड अधिकारी भागीरथ राम जानू ने बताया कि इस दिन 23 बंटवारे, 698 नामांतरण एवं 611 नाम शुद्धिकरण किए गए।
-0-












शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

कृषि भूमियों में कॉलोनियां काटने पर यूआईटी ने जारी किए नोटिस

 बाड़मेर, 29 अक्टूबर। राजस्व ग्राम बाड़मेर मगरा के खसरा संख्या 2486/470 रकबा 39 बीघा, 3173/465 रकबा 3.10 बीघा तथा 2899/465 रकबा 4 बीघा की कृषि भूमियों का गैर कृषिक प्रयोजनार्थ उपयोग करते हुए प्लांटिग कर कॉलोनियां काटे जाने पर नगर विकास न्यास द्वारा खातेदारान को नोटिस जारी किए गए है।

नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि हर आम एवं खास व्यक्ति से यह अपेक्षा की जाती है कि राजस्व ग्राम बाड़मेर मगरा में उपरोक्त खसरा नम्बर में काटी जा रही कॉलोनी अवैध है, जिसका नियमानुसार भू-रूपान्तरण नहीं करवाया गया है। उन्होनें बताया कि उपरोक्त खसरों में स्थित कॉलोनी में भूखण्ड न लेवे एवं किसी भी अन्य योजना में भूखंड लेने से पहले योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले की उक्त योजना मास्टर प्लान अनुसार अनुमोदित है या नहीं।
-0-

9 पाक विस्थापित को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित

 जिला कलक्टर ने मिठाई खिलाकर दी बधाई

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाले 9 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई, जिन्हें शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान वरिष्ठ उप शासन सचिव गृह विभाग भवानी शंकर भी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर कार्यालय में शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने पाक विस्थापित अनुकोर बाई/आमसिंह निवासी सरदारपुरा, सेहजी/रूपो निवासी पीपाजी मंदिर के पास सरदारपुरा, मोतीसिंह पुत्र जसवंतसिंह निवासी सरदारपुरा, मुनंवर कंवर/नरसिंह निवासी लक्ष्मी नगर, वालजी सिंह पुत्र रणजीतसिंह निवासी वन विभाग के पास सरदारपुरा, पीरदान सिंह निवासी बेरियों का वास, पसत कंवर पत्नी देवीसिंह निवासी खूमसिंह की ढाणी रोहिली, मोल कंवर पत्नि अनवर सिंह निवासी बेरियों का वास तथा नारायण सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सरदारपुरा को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों को मिठाई वितरण कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में निवासरत पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में विशेष कैम्प का आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में किया गया। जिसमें राज्य सरकार की ओर से नियुक्त प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ उप शासन सचिव गृह विभाग भवानी शंकर उपस्थित रहे।
-0-











विधायक पदमाराम ने हाथला शिविर में की शिरकत

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। जिले के सेड़वा उपखंड में हाथला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में विधायक पदमाराम मेघवाल ने शिरकत कर राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुडे प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को हाथला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक नें विभिन्न विभागों के काउण्टरों पर जाकर निष्पादित किए जाने वाले कार्याे की जानकारी लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लोगों के कार्य शिविर में ही सम्पादित करने के निर्देश दिए।

शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी राम कुमार टाडा ने बताया कि 21 जनों के आपसी बंटवारे तथा 3 पट्टे शिविर में जारी किए गए।
-0-

रमणीया शिविर में कन्यादान योजना में मिला सम्बल, राजस्व सहित विभिन्न प्रकरणों का हुआ हाथो-हाथ निस्तारण

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। सिवाना पंचायत समिति की रमणीया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राजस्व रेकर्ड में शुद्धिकरण एवं राजस्व वादों के निस्तारण सहित विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाई गई है।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को उनकी कन्याओं के विवाह पर आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत दिव्यांग माता पिता, बीपीएल परिवार एवं विधवा परिवार की 18 वर्ष या इससे अधिक की कन्याओं के विवाद के लिए 21 से 51 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत शिविर में विभा कुमारी/छगनाराम को 51 हजार, सुमित्रा कुमारी पुत्र सती देवी को 21 हजार एवं माफी कुमारी पुत्री मांगीलाल को 44 हजार रूपये की सहायता हाथो हाथ प्रदान की गई।
उन्होने बताया कि रमणीया शिविर के दौरान ही उपखण्ड न्यायालय में विचाराधीन प्रार्थना पत्र रा.भू.अ. की धारा 136 का निस्तारण मजमे आम में पूछताछ करने पर 80 साल के सुल्तान का नाम शुद्ध कर सतीश किया गया। जिस पर सतीश ने खुशी का इजहार करते हुए राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद दिया। इसी प्रकार शिविर में न्यायालय सहायक कलक्टर सिवाना में विचाराधीन प्रकरण संख्या 22/19 अनवान गोरधनसिंह बनाम चम्पादेवी के सभी पक्षकारान उपस्थित हुए तथा शिविर प्रभारी द्वारा समझाईश करने पर पक्षकारान ने आपसी सहमति से 20 साल से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए वादीगण का हिस्सा वादग्रस्त भूमि में दर्ज किया गया।
-0-







फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, प्रारूप प्रकाशन एक नवम्बर को होगा

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के सन्दर्भ मेें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 01 नवम्बर,2021 को किया जाएगा। उन्होने बताया कि 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेगी। मतदाता सूचियों के संबंध में भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेअर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन 13 से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपतियां प्राप्त करने की विशेष तिथियां 14 एवं 21 नवम्बर निर्धारित की गई है। 20 दिसम्बर, 2021 तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण कर 05 जनवरी,2022 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाना हुआ आसान
उन्होने बताया कि 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है, इसके लिए वे गूगल प्ले स्टोर से वोटर हैल्पलाईन एप डाउनलोड कर अपना रजिस्टेªशन एप के जरिये स्वयं कर सकते है। उन्होने बताया कि वोटर हैल्प लाईन एप के जरिये मतदाता अपना नाम सूची में खोजना, जोड़ना, हटाना, संशोधन करना, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनाना, मतदाता सूची संबंधी शिकायत दर्ज करना, अपने मतदान केन्द्र के बारे में पता करना, ई ईपिक डाउनलोड करना एवं वोटर एजुकेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि वोटर हैल्पलाईन एप के अतिरिक्त मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने, हटाने एवं संशोधन के लिए ई मित्र के माध्यम से एनवीएसपी पोर्टल अथवा बीएलओ/सुपरवाईजर के माध्यम से गरूडा एप का भी उपयोग कर सकते है।
टोल फ्री नम्बर 1950
उन्होने बताया कि निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं शिकायत दर्ज करने हेतु मतदाता जिला सम्पर्क केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-






विधायक खान एवं जिला प्रमुख चौधरी ने की लक्ष्मीपुरा शिविर में शिरकत

नवसृजित पंचायत भवन का उद्घाटन

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। शुक्रवार को शिव पंचायत समिति की लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं शिव विधायक अमीन खां ने शिरकत कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इमानदारी एवं सादगी के साथ राजस्थान की जनता का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों के लम्बित कार्यो को निपटाने के लिए उन्होने प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरूआत करवाई ताकि लोगों के लम्बित कार्य उनके गांवों में ही निस्तारित हो सकें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर शिविरों का लाभ अधिकाधिक लोगों को दिलाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, शिव विधायक अमीन खान ने शिव पंचायत समिति की लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत में नवसृजित पंचायत भवन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रधान महेन्द्र जाणी, सलमान खान, फतेह खान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, तहसीलदार रामसिंह भाटी, विकास अधिकारी धनदान देथा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।
शुक्रवार को ही शिव विधायक अमीन खां ने रामसर पंचायत समिति की भीण्डे का पार एवं चौहटन पंचायत समिति की बीजराड ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण किया।
-0-







राजीव गांधी कृषक सारर्थी योजना में 9 लाख की राशि के चैक वितरित

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। सिणधरी पंचायत समिति की जूना मीठा खेड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत राजीव गांधी कृषक सारथी योजना में 9 लाख की राशि के चैक वितरित किए गए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना में कृषक की मृत्यु एवं शारीरिक अंपगता/घायल होने की स्थिति में राजीव गांधी कृषक सारथी योजना के तहत आर्थिक सहायता देय है। उन्होने बताया कि जूना मीठा खेडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर कनाराम, श्रीमती शारदा, श्रीमती अगरीदेवी एवं श्री जुंजाराम को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता एवं कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना में घायल होने पर तेजाराम, नेनाराम को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता के चैक उनके नॉमिनी/लाभार्थियों को सुपुर्द किए गए। शिविर के दौरान हाथो-हाथ प्रकरण का निस्तारण कर सहायता राशि के चैक मिलने से उनके परिवार को आर्थिक सम्बल मिला एवं उनके चेहरे पर खुशी नजर आई।  
-0-




जैरला में चिकित्सालय एवं ट्रोमा सेन्टर तथा समदडी महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटित

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर पचपदरा तहसील के ग्राम जैरला में चिकित्सालय एवं ट्रोमा सेन्टर के निर्माणार्थ तथा ग्राम देवलिया में राजकीय महाविद्यालय समदडी के नवीन भवन निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि पचपदरा तहसील के ग्राम जैरला में चिकित्सालय एवं ट्रोमा सेन्टर के निर्माणार्थ 60 बीघा भूमि का आवंटन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बालोतरा को निःशुल्क किया गया है। इसी प्रकार ग्राम देवलिया में राजकीय महाविद्यालय समदडी के नवीन भवन निर्माणार्थ 12-10 बीघा भूमि उच्च शिक्षा विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
-0-

राजस्व संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में बाड़मेर सिरमौर

प्रशासन गांवों के संग अभियान

सहमति बंटवाड़े, राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण में प्रदेश में प्रथम
बाड़मेर, 29 अक्टूबर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक की प्रगति अनुसार राजस्व संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में बाड़मेर जिले की बेहतर प्रगति रही है। जिले में आपसी सहमति से भूमि विभाजन, राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण के प्रदेश में सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान मे बाड़मेर द्वितीय स्थान पर रहा हैै।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 28 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न पंचायत समितियों में कुल 230 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का तत्परता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण के 26908 प्रकरण, आपसी सहमति से भूमि बंटवाड़े के 2744 प्रकरण, नामान्तकरण के 22620 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है जो कि प्रदेशभर में सर्वाधिक है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 696 लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में 25275 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, नये राजस्व ग्रामों के 17 प्रस्ताव, 19778 जाति, मूल, हैसियत सहित अन्य प्रमाण पत्र, 149 मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेेंशन योजना की स्वीकृतियां, पानी की गुणवता जांच में 931, रास्ते के 442 प्रकरण, सीमाज्ञान/ पत्थरगढी के 680 प्रकरण, 4529 नवीन जॉब कार्ड जारी, 8143 आवासीय पट्टों का वितरण, 443 हैण्ड पम्प मरम्मत, 3060 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 311 विद्युत व्यवधान संबंधी प्रकरणों का निस्तारण, 504 पालनहार स्वीकृतियां, 8288 आधार सीडिंग, 246 नवीन जन आघार नामांकन, 2202 विभिन्न छात्रवृतियों सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसी के साथ नागौर जिले के पश्चात् बाड़मेर जिले में सर्वाधिक 95709 पंजीकृत आगन्तुकों द्वारा शिविरों में भाग लिया गया है।
-0-

शनिवार को 9 एवं सोमवार को 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 29 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार 30 अक्टूबर को 9 तथा सोमवार 1 नवम्बर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।  
शनिवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शनिवार 30 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति में मुरटालागाला, पाटोदी में औकातिया बेरा, कल्याणपुर में थोब, बायतु में लीलाला, गडरारोड़ में रोहिडी, आडेल में सडे़चा, सिणधरी में उचिया, समदडी में लालाणा तथा धनाऊ में अमी मोहम्मद शाह की बस्ती ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजित किए जाएगें।
सोमवार के शिविर  
उन्होनें बताया कि सोमवार 1 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में बाड़मेर गरल, पाटोदी में डउकियो का तला, कल्याणपुर में सरवड़ी, बायतु मे झाक, धोरीमना में मुस्लमानों की ढाणी, आडेल में निम्बलकोट, रामसर में मेकरनवाला, सेड़वा में जानपालिया, शिव में निम्बला, पायलाकला में खुडाला, सिवाना में पादरू तथा चौहटन में रमजान की गफन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-0-

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

इन्द्राराम बेलदार के पक्के आवास का सपना होगा साकार

 सफलता की कहानी

   बाड़मेर, 28 अक्टूबर।  जालीपा निवासी 65 वर्षीय इन्द्राराम बेलदार जो पिछले 25 वर्षों से जालीपा में रह रहा है, उन्हे गुरूवार को जालीपा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्राम पंचायत जालीपा द्वारा आबादी भूमि में निःशुल्क भूमि आवंटन कर पट्टा जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एस.डी.ओ. रोहित चौहान ने बताया कि इन्द्राराम के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनान्तर्गत आवासहीन परिवारों को पक्की छत उपलब्ध करवाने की योजना के तहत भूमिहीन की स्वीकृति विकास अधिकारी, बाड़मेर ग्रामीण द्वारा निकाली जा चुकी थी परन्तु भूमिहीन होने की वजह से जीयो टेग नहीं हो पा रही थी इसलिए आवास नहीं बना सकता था। पास की सरकारी भूमि पर कच्चे आवास में पूरा परिवार सर्दी, गर्मी, वर्षा में अत्यन्त कठिनाई से निवास कर रहा था। आज गुरूवार को शिविर में ग्राम पंचायत जालीपा द्वारा पास ही आबादी भूमि में निःशुल्क भूमि आवंटन कर पट्टा जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एस.डी.ओ. रोहित चौहान, बी.डी.ओ. सुखराम विश्नोई, प्रधान श्रीमती जेठी देवी एवं सरपंच श्रीमती सोनु कंवर जालीपा ने पट्टा वितरण कर लाभार्थी इन्द्राराम को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभ का भागीदार बनाया। लाभार्थी इन्द्राराम ने आज निःशुल्क पट्टा प्राप्त कर न केवल आवासीय भूखण्ड प्राप्त किया वरन् प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत अपने आवास के तहत पक्के आवास का सपना भी पूरा करेगा।
लाभार्थी इन्द्राराम ने आज के शिविर में मिली इस दोहरी खुशी पर राज्य सरकार व प्रशासन का आभार जताया।
-0-

चेतनाराम को विद्युत कनेक्शन मिलने से रोशन हुआ आंगन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिव की बरियाडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में चेतनराम को विद्युत कनेक्शन जारी कर शिव विधायक अमीन खां के हाथों विद्युत मीटर उपलब्ध कराया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा ने बताया कि शिविर में उपस्थित चेतनराम ने विद्युत कनेक्शन की मॉग की, जिस पर विद्युत विभाग के कार्मिकों द्वारा हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन हेतु पत्रावली तैयार कर डिमाण्ड राशि जमा कराने के पश्चात् उसे विधिवत विद्युत मीटर जारी कर शिविर में ही शिव विधायक अमीन खां के हाथों उसे मीटर उपलब्ध कराया गया तथा तत्काल ही विद्युत कनेक्शन भी किया गया। चेतनराम ने तत्काल विद्युत कनेक्शन मिलने पर राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया।
-0-




मोवन बना मोहन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सिणधरी की भूका भगतसिंह ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में भूका भगतसिंह निवासी मोहनराम का नाम जो कि राजस्व रिकार्ड में मोवन राम दर्ज था, उसे शुद्ध कर मौके पर ही नकल की प्रति उपलब्ध कराई गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि मोहनराम का राजस्व रेकर्ड में गलत नाम दर्ज होने से उसे बैंक से ऋण प्राप्त करने एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ में परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा था। शिविर में उसके आवेदन पर आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिपूर्ति एवं सत्यापन के उपरान्त उसका नाम शुद्ध किया जाकर मोहनराम दर्ज किया गया।
-0-




गुडामालानी विधायक चौधरी ने की अणदाणियों की ढाणी शिविर में शिरकत

 ग्रामीणों से शिविरों में भाग लेकर लाभ उठाने का किया आह्वान

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धोरीमना पंचायत समिति की अणदाणियों की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अधिकाधिक संख्या में शिविरों में हिस्सा लेकर अपने विभिन्न विभागों से जुडे़ लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ-साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं को कहा। उन्होने शिविर में विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर जाकर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा उन्हें अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो सहित विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
-0-

संवेदनशीलता के साथ आमजन को राहत पहुंचाएं: जिला प्रमुख

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को अकदड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित हुआ।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने अकदड़ा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होनें विभिन्न विभागों के काउण्टरों पर जाकर निष्पादित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लोगों के कार्य शिविर में ही सम्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो एवं विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पीईईओ जालम सिंह, सरपंच हरखू देवी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि 24 जनों के आपसी बंटवारे, खातों के शु़द्धिकरण के 207 प्रकरण, आपसी सहमति से 3 खातों का विभाजन एवं 44 जनों के रोडवेज कार्ड बनाए गए। इस दौरान शिविर में 70 साल की सुआ देवी/पोकरराम भील को नया विधुत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया।
-0-






एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को प्रारूप प्रकाशन 1 नवम्बर को

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सोमवार, 1 नवम्बर को किया जायेगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) लोक बन्धु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की अवधि के लिए इस कार्य को लेकर दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक की अवधि के लिए मतदाता सूचियों से सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा तथा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पाठन करने एवं सत्यापन करने के सम्बन्ध में गतिविधियां निर्धारित हैं।
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक विभिन्न राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां (मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान) आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित हैं। इसके साथ ही आगामी 20 दिसम्बर 2021 तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही 5 जनवरी 2022 को एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
-0-

विधायक अमीन खां ने की कंटल का पार शिविर में शिरकत

 अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने की अपील

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। पंचायत समिति रामसर की ग्राम पंचायत कंटल का पार में आयोजित शिविर के दौरान शिव विधायक अमीन खां ने विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े विभिन्न कार्यो की त्वरित सुनवाई कर मौके पर ही पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक खान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अधिकाधिक संख्या में शिविरों में हिस्सा लेकर अपने विभिन्न विभागों से जुडे़ लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ-साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होने शिविर में विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर जाकर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा उन्हें अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
-0-



जसाई शिविर में 75 पट्टों का हुआ वितरण

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को बाड़मेर पंचायत समिति कीे जसाई ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आमजन की विभिन्न समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण कर राहत पहुंचाई गई।

शिविर प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि जसाई ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान 75 आवासीय पट्टे, 2 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृतियां, 15 पेंशन पीपीओं, 23 नये जॉब कार्ड, 11 जन्म प्रमाण पत्र एवं 3 मृत्यु प्रमाण पत्र शिविर के दौरान जारी कर लाभार्थीयों को वितरित किए गए। साथ ही 32 बंटवारे, 85 नामान्तरकरण, 25 राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, 150 नकले जारी की गई तथा आबादी भूमि विस्तार के 4 आवेदन प्राप्त कर उनका निस्तारण करवाया गया।
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान 145 मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं 5 स्प्रे मशीने वितरण की गई साथ ही 120 मिट्टी के नमूने लिये गये। शिविर में 865 व्यक्तियों को फसल बीमा पालिसी वितरण, 2 पालनहार आवेदन, 4 जन आधार एडिटिंग, 5 जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमे, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 8 आवेदन एवं अटल पेंशन योजना के 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जलदाय विभाग द्वारा 2 साल से बन्द पाईप लाईन से जल सप्लाई प्रारम्भ करवायी गयी तथा विद्युत विभाग द्वारा 12 नये विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह सोढा, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी, विकास अधिकारी सुरेश कविया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-








3 पीढ़ियों का सहमति से विभाजन होने पर 12 काश्तकारों को मिली राहत

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत रामसर पंचायत समिति की कंटल का पार ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान पिछली तीन पीढियों की कृषि भूमि का विभाजन सहमति से करवाया गया। साथ ही शिविर में अछिया खड़ीन विद्यालय को 22 साल बाद भूमि का भी आवंटन किया गया ।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि कंटल का पार ग्राम पंचायत में एक साथ तीन पीढ़ियों की संयुक्त खातेदारी की कृषि भूमि का आपसी सहमति से विभाजन किया गया जिससे 12 काश्तकारों अमीन खान, अरबाब खां, आवास, इस्मत, कासम, नवाब खान, फजल, बाबल खान, मुकीमा, मिसरा, मोटू और सचू को लाभ मिला। उन्होने बताया कि शिविर में प्राथमिक स्कूल अछिया खडीन का राजीव गांधी पाठशाला के नाम से वर्ष 1999 में संचालन शुरू हुआ तथा विद्यालय के नाम 6 बीघा भूमि सरकार के पक्ष में समर्पित की गई थी। शिविर प्रभारी ने 22 साल बाद उक्त जमीन विद्यालय के नाम आवंटित करने के आदेश जारी किए। ग्रामीणों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रशासन का शुक्रिया अदा किया गया।
-0-




बाड़मेर मगरा कैम्प स्थगित

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार 29 अक्टूबर को निर्धारित शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान ने बताया कि शिविर की नवीन तारीख अलग से निर्धारित कर सूचित किया जाएगा।
-0-

शुक्रवार को 11 एवं शनिवार को 9 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 29 अक्टूबर को 11 तथा शनिवार 30 अक्टूबर को 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 29 अक्टूबर को नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 2, 3, 4, एवं 5 के लिए शिविर आयोजित होंगे।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 29 अक्टूबर को बालोतरा पंचायत समिति में चान्देसरा, कल्याणपुर में पटाऊखुर्द, गिड़ा में सन्तरा, धोरीमना में भलीसर, गुडामालानी में बारासण, रामसर में भीण्डें का पार, फागलिया में हाथला, शिव में लक्ष्मीपुरा, सिणधरी में जूनामीठाखेडा, सिवाना में रमणिया एवं चौहटन में बिजराड़ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि वहीं शनिवार 30 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति में मुरटालागाला, पाटोदी में औकातिया बेरा, कल्याणपुर में थोब, बायतु में लीलाला, गडरारोड़ में रोहिडी, आडेल में सडे़चा, सिणधरी में उचिया, समदडी में लालाणा तथा धनाऊ में अमी मोहम्मद शाह की बस्ती ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजित किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 29 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 2, 3, 4 एवं 5 के लिए आजाद चौक में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-

प्रत्येक व्यक्ति तक शिविरों का लाभ पहुंचाए - प्रभारी मंत्री

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

प्रभारी मंत्री ने किया शिविर का निरीक्षण
बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जिले के दूर दराज कच्छ के रण किनारे बसे बाखासर में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल भी मौजूद रहें।
    प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने बाखासर शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर पहुंचकर उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें अधिकाधिक लोगों के कार्य शिविरों में ही निपटाकर उन्हें राहत पहुंचाने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि अभियान की सफलता की जिम्मेदारी अभियान से जुड़े सभी 22 विभागों के अधिकारियों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य सम्पादित कराएं। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने की तत्परता दिखाएं।
चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। प्रभारी अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा ने शिविर की प्रगति की जानकारी कराई।
-0-





बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

32 साल बाद मिला खातेदारी भूमि में हक

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। रामसर की ग्राम पंचायत अभे का पार में आयोजित शिविर के दौरान जाने की बेरी निवासी इब्राहीम पुत्र एहदी को 32 साल बाद खातेदारी हक प्राप्त हुआ।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि मौजा जाने की बेरी के खातेदार एहदी की मृत्यू होने पर 1989 में उसके पुत्रों बच्चु, जादम, अकबर और ईशा के नाम नामांतरण खोला गया। परन्तु विरासत का नामांतरकरण खोलते समय इब्राहीम पुत्र एहदी का नाम भूलवस छूट गया, जिस कारण पिछले 32 साल से भाईयों में विवाद था। इब्राहीम द्वारा नामांतरकरण के विरूद्ध अपील शिविर में पेश करने पर समझाईश के बाद लोक अदालत की भावना से इब्राहीम के भाईयों ने आपसी सहमति से अपने भाई इब्राहीम का हक देने पर सहमति दी। भाईयों की आपसी सहमति से खुश होकर प्रशासन ने पांचों भाईयों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा आपसी सहमति से वाद खत्म हुआ। इब्राहीम को हक मिलने पर उसने प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-




हुआ देवी को 70 वर्ष बाद मिला घर का हक

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। गुडामालानी पंचायत समिति की भेडाणा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान हुआ देवी पत्नी डूगराराम को 70 वर्ष बाद अपने कब्जा सुदा भूमि का पट्टा मिला।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी ने बताया कि हुआ देवी को शिविर की जानकारी मिलने पर उसने शिविर में उपस्थित होकर अनुरोध किया कि वे ग्राम पंचायत की आबादी कब्जा भूमि में निवासरत है, उसे सरकारी योजनाओं आदि के लिए पट्टे की आवश्यकता रहती है। इस पर शिविर के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमति हुआ देवी को पट्टा जारी कर लाभान्वित किया गया।
-0-




रामदेरिया गांव में आयोजित शिविर में वर्षो पुरानी कृषि भूमि का हुआ बंटवाड़ा

 शिविर में शिव विधायक खान एवं जिला प्रमुख चौधरी रहे मौजूद

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। बुधवार को शिव पंचायत समिति की रामदेरिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान वर्षो पुरानी कृषि भूमि का समझाईश कर आपसी सहमति से बंटवाडा करवाया गया। अभे का पार एवं रामदेरिया में आयोजित शिविरों के दौरान शिव विधायक अमीन खान एवं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहें।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी शिव महावीर सिंह जोधा ने बताया कि रामदेरिया प्रि कैंप के दौरान चयनित जोधाणी गोदारों का परिवार जो सामलाती भूमि होने से खातेदारों को विभिन्न परेशानीयों का सामना कर रहा था, उन्हें समझाईश कर आपसी सहमति से विभाजन के बारे में जानकारी दी गई। कई बार प्रयास करने के बावजूद सहमति नहीं बन सकी परन्तु बुधवार शिविर के दौरान पुनः समझाईश करने पर परिवार के सदस्यों ने आपसी सहमति से बंटवाडा कराया जाना स्वीकार किया जिस पर शिविर के दौरान वर्षो पुरानी कृषि भूमि का बंटवाड़ा किया गया।
-0-






भारतीय नागरिकता हेतु विशेष कैम्प आज व कल

 बाड़मेर, 27 अक्टूबर। राज्य सरकार ने 6 जिलों में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने एवं आवेदनों की समीक्षा करने हेतु विशेष कैम्प आयोजित करने की पालना में जिले में निवासरत पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में विशेष कैम्प का आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिले में आयोजित कैंप में राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ उप शासन सचिव गृह विभाग भवानी शंकर को उक्त कैंप का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति जिनके भारतीय नागरिकता आवेदन लम्बित है अथवा नये आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पात्रता रखते है, वे समस्त दस्तावेजों के साथ 28 एवं 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले विशेष कैम्प में उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधी कार्यवाही करवा सकते है।
-0-

गुडा के लिए वरदान बना अभियान, 30 को पेशन तो 25 बच्चों को पालनहार

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। सिवाना की गुड़ा ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में दिव्यांग लूणाराम, मोहनराम, गोमतीदेवी, विधवा बीबा कंवर एवं मंजू देवी को पेशन तथा पात्र 25 बच्चों को पालनहार योजना से जोड़कर राहत दी गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि शिविर में दिव्यांग लूणाराम, मोहनराम, गोमतीदेवी, विधवा बीबा कंवर एवं मंजू देवी के आवेदन पर पात्रता कीे जॉच पश्चात् उन्हें पेशन दिलाने के लिए तत्काल प्रभाव से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रभारी को निर्देर्शित किया गया जिस पर उनके द्वारा शिविर में उक्त व्यक्तियों सहित 30 लोगों को पेंशन योजना से जोडा गया तथा 25 पात्र बच्चों को पालनहार योजना से जोड़कर लाभ दिलवाया गया।
-0-

विधायक जैन ने की सनावड़ा शिविर में शिरकत

 10 व्यक्तियों को व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृत

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। पंचायत समिति बाड़मेर की ग्राम पंचायत सनावडा में आयोजित शिविर के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े विभिन्न कार्यो की त्वरित सुनवाई कर मौके पर ही पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक जैन ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अधिकाधिक संख्या में शिविरों में हिस्सा लेकर अपने विभिन्न विभागों से जुडे़ लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ-साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होने शिविर में विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर जाकर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा उन्हें अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो, व्यक्तिगत शौचालयों सहित विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि सनावडा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 10 लोगों को व्यक्तिगत शौचालय, 38 पट्टे, 4 पेंशन तथा 7 आज्ञापत्र जारी किए गए। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 24 सहमति बंटवाड़े, 55 नाम शुद्धिकरण, 47 नामान्तरकरण, 40 प्रतिलिपियां, 6 भूमि समर्पण, 4 भूमि आवंटन, पशुपालन विभाग द्वारा 650 पशुओं को डोजिंग, 85 पशुओं का उपचार एवं 60 पशुओं का टीकाकरण किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 332 पूरक पोषाहार लाभार्थियों का सत्यापन, 108 शाला पूर्व प्राथमिक शिक्षा नामांकन, विद्युत विभाग द्वारा 2 नये बीपीएल कनेक्शन एवं 6 विद्युत मीटरे बदले गये। कृषि विभाग द्वारा 2 स्प्रे मशीने वितरण की गई। चिकित्सा विभाग द्वारा 42 लोगों के स्वास्थ्य कीे जांच के साथ 55 कोविड वैक्सीनेशन एवं 3 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।
-0-







विधायक मेघवाल ने किया बावरवाला शिविर का निरीक्षण

 बाड़मेर, 27 अक्टूबर। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने बुधवार को फागलिया पंचायत समिति की बावरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उपस्थित अधिकारियों को शिविर के दौरान ही निराकरण के निर्देश दिए। शिविर के दौरान विधायक मेघवाल ने लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियों का वितरण किया तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरवाला की कक्षा 9-12 की छात्राओं को साइकिले वितरित की।
-0-





गुडामालानी विधायक चौधरी ने किया शिविर का निरीक्षण

 ग्रामीणों से शिविरों में भाग लेकर लाभ उठाने का आह्वान

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुडामालानी पंचायत समिति की जीवाणियों की ढ़ाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शिविर में ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गुड़ामालानी प्रमोद कुमार ने बताया कि जीवाणियों की ढ़ाणी में आयोजित शिविर में 250 राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण, 87 नामांतरण, 12 बंटवारा प्रकरण, 6 सरकारी विद्यालयों को सार्वजनिक भूमि आवंटन का आवंटन किया गया। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग द्वारा 22 व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन, रोडवेज द्वारा 30 प्रतिशत किराया माफी के 10 पास एवं 2 निःशुल्क पास जारी किए गए। सहकारिता विभाग द्वारा 34 नये पैक्स सदस्य बनाए गए वहीं श्रम विभाग द्वारा लाभार्थी शंकरलाल को निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास के तहत 10 हजार रूपये की छात्रवृति स्वीकृत की गई। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 3 वृद्धजन पेंशन, 2 पालनहार, लाभार्थी लक्ष्मी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 21 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई। शिविर के दौरान 11 बालकों का आंगनवाड़ी में पंजीकरण, 8 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना से जोडा गया। कृषि विभाग द्वारा 24 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए तथा लाभार्थी भूपाराम को एक फार्म पौंड़ स्वीकृत किया गया।
-0-




गुरूवार को 13 एवं शुक्रवार को 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 27 अक्टूबर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 28 अक्टूबर को 13 तथा शुक्रवार 29 अक्टूबर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 28 एवं 29 अक्टूबर को नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 2, 3, 4, एवं 5 के लिए शिविर आयोजित होंगे।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 28 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में जसाई, बाडमेर ग्रामीण में जालीपा, बालोतरा में गोपड़ी, कल्याणपुर धडोई चारणान, बायतु में अकदडा, धोरीमना अणदाणियों की ढाणी, गुडामालानी में देवनगर, रामसर में कंटल का पार, फागलिया में बाखासर, शिव में बडियाड़ा, सिणधरी में भूका बगतसिंह, समदडी मंे बामसीन तथा धनाऊ में नवातला राठौडान ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि वहीं शुक्रवार 29 अक्टूबर को बाड़मेर ग्रामीण प्रचायत समिति में बाड़मेर मगरा, बालोतरा में चान्देसरा, कल्याणपुर में पटाऊखुर्द, गिड़ा में सन्तरा, धोरीमना में भलीसर, गुडामालानी में बारासण, रामसर में भीण्डें का पार, फागलिया में हाथला, शिव में लक्ष्मीपुरा, सिणधरी में जूनामीठाखेडा, सिवाना में रमणिया एवं चौहटन में बिजराड़ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत गुरूवार 28 अक्टूबर एवं शुक्रवार 29 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 2, 3, 4 एवं 5 के लिए आजाद चौक में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता देने हेतु विशेष कैम्प 28 एवं 29 को

 बाड़मेर, 26 अक्टूबर। जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में विशेष कैम्प का आयोजन 28 एवं 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति जिनके भारतीय नागरिकता आवेदन लम्बित है अथवा नये आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पात्रता रखते है, वे समस्त दस्तावेजों के साथ 28 एवं 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले विशेष कैम्प में उपस्थित होकर भारतीय नागरिकता संबंधी कार्यवाही करवा सकते है।
-0-

आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर को

बुधवार को दोपहर 1 बजे तक फोटो स्टेट संसाधन प्रतिबंधित

जिले में 54 परीक्षा केन्द्रों पर 14900 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियागी प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने आदेश जारी कर बुधवार सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा  पर फाटो स्टेट मशीनों को प्रतिबंधित किया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार एवं राज्य लोक सेवा आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं यथासमय पूर्ण कर पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा संपादन के लिए संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए है।
फोटो स्टेट मशीनें प्रतिबंधित
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने दण्ड प्रकिया संहित 1973 की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा उपखण्ड पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों, फोटो स्टेट एवं फैक्स दुकानों एवं साईबर कैफे पर 27 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से दोहपर 1 बजे तक फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य समस्त साधनों को प्रतिबंधित किया है। उन्होनें बताया कि उक्त आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।
मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित
उन्होनें बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल फोन उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। अभ्यथियों को परीक्षा हॉल में पूर्ण तलाशी लिये जाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टा पूर्व अभ्यर्थी का पहुंचना अनिवार्य है। उन्होनें अभ्यर्थीयों को अपने साथ अपना एक फोटो युक्त आईडी प्रुफ लाने के निर्देश दिए है।
परीक्षा हेतु व्यवस्थाएं पुख्ता
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरएएस प्री परीक्षा के लिए बाड़मेर में 34 एवं बालोतरा में 20 परीक्षा केन्द्रों समेत कुल 54 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है, जिन पर 14900 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो परीक्षा केन्द्रों पर संवेदनशीलता एवं परीक्षा व्यवस्थाओं पर पूर्ण निगरानी रखेंगे। साथ ही बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 एवं बालोतरा के लिए 5 फ्लाईंग स्कवार्ड तथा उप समन्वयक नियुक्त कर परीक्षा केन्द्रों का आवंटन किया गया है। फ्लाईंग स्कवार्ड परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण एवं परीक्षार्थियों की रेण्डम चैकिंग करेंगे एवं निरन्तर आवंटित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि आरएएस परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय बाड़मेर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 तथा बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02988-220005 है।
-0-

44 खातेदारों की सहमति से निपटा तीन किमी रास्ते का वाद

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रातड़ी मेे आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में 44 खातेदारों की आपसी सहमति से तीन किमी. लम्बे रास्ते के वाद को निपटाया गया। इससे 155 परिवार लाभान्वित होंगे।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी महावीरसिह जोधा ने बताया कि उपखण्ड न्यायालय शिव में भोजाराम वगैराह बनाम मुकनाराम वाद 2019 से विचाराधीन था। मंगलवार को शिविर के दौरान वादी एवं प्रतिवादी गण के सभी काश्तकारों की आपसी सहमति से रास्ते के प्रकरण का निपटारा किया किया जाकर तीन किलोमीटर रास्ता राजस्व रेकर्ड में दर्ज किया गया, जिससे दो राजस्व ग्राम रातड़ी एवं रूपासरिया के 155 परिवार लाभान्वित होंगे।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...