मंगलवार, 15 जून 2021

कोरोना की तीसरी लहर को हराने के लिए प्रत्येक नागरिक का बने हेल्थ कार्ड - चौधरी

 # बाड़मेर-सतर्क-हैं

राजस्व मंत्री ने निरोगी बायतु अभियान के तहत पाटौदी में वितरित किए मेडिकल किट

बाड़मेर 15 जून। कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार वेक्सीन है। इसलिए आमजन अधिक से अधिक वेक्सीनेशन करवाए। साथ ही गम्भीर बीमारियों की जांच के लिए स्वेच्छा से आगे आए यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को पाटौदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक के सभी पीईईओ व एएनएम की मौजूदगी में निरोगी बायतु मुहिम के तहत पाटौदी पंचायत समिति में शुरुआत करते हुए कही। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पोलिया जनजागरण व सर्वे अभियान की तर्ज पर ही कोरोना की तीसरी लहर में कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का सर्वे करना अनिवार्य है। साथ ही बीपी, शुगर, टीबी व हार्ट के 

मरीजो का भी सर्वे कर उनकी जांच समय पर कर प्रत्येक नागरिक का हेल्थ कार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि तीसरे लहर किसी भी रूप में आए उसके बचाव के लिए आई एल आई सर्वे की व्यवस्था सुचारू रखी जाए। निरोगी बायतु अभियान के माध्यम से पाटौदी में प्रत्येक नागरिक के हेल्थ कार्ड बने जिसके लिए प्रत्येक राजस्व गांव में वोलिटीयर्स व जन सहभागिता से इस कार्य को प्रभावी ढंग से किया जाए।

राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या होते हुए भी हमने ग्राम स्तर तक आई एल आई कमेटीयो का गठन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जिससे नतीजा कुछ दिनों में ही सामने आने लगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या घटनी शुरू हो गई। इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर में पीईईओ व ANM ने जो कार्य किया वो सराहनीय कार्य रहा इसी के प्रभाव से कई लोगो की कोरोना से जानें बची व बेहतर प्रबंधन से ही कोरोना पर हम काबू पा सके हैं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ प्रशासन भी धन्यवाद के पात्र हैं।  इस दौरान ब्लॉक के सभी पीईईओ व एएनएम को ग्राम पंचायत स्तर तक के लिए कोरोना जांच एवं परीक्षण के लिए स्वास्थ्य किट वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रसीदा बानो, जिला परिषद सदस्य खेराज राम हुड्डा, रुखमों देवी, नायब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी, विकास अधिकारी गोरधनसिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लच्छाराम सियाग, सीडीपीओं कृष्ण कुमार शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रासाराम सुथार समेत गिड़ा ब्लॉक के सभी पीईओ व एएनएम उपस्थित रहे।

पीईईओ व एएनएम को दिए 68 स्वास्थ्य किट - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस मौके पर ब्लॉक के सभी पीईईओ व एएनएम को ग्राम पंचायत स्तर तक के लिए कोरोना जांच एवं परीक्षण के लिए 68 स्वास्थ्य किट वितरित किए।

-0-

कोरोना के वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश, 45 प्लस में पिछड़े ब्लॉकों पर विशेष ध्यान दिया जाए

बाड़मेर, 15 जून। जिले में 45 प्लस एवं 18 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण के कार्य में तेजी लाई जाए। जिले में वैक्सीनेशन की औसत प्रगति से पिछड़े ब्लॉकों मे विशेष अभियान चलाकर आमजन में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाई जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार सांय उपखण्ड अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने टीकाकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि 45 प्लस आयु वर्ग में वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। उन्होने जिले को प्राप्त वैक्सीन डोज में से एक भी डोज खराब नहीं करने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन स्थल पर 10 लोग एकत्र होने पर ही वैक्सीन वॉयल खोला जाए। प्राप्त वैक्सीन का शत प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
उन्होनें कोविड एवं अन्य बिमारियों के पीड़ित परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना, पालनहार योजना एवं मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की योजना अनुसार कोविड संक्रमण के हुई मृत्यु के प्रकरणों में पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होनें कोविड महामारी से प्रभावित जिले के लोक कलाकारों को चिन्हित कर सूची तैयार करने को कहा।
उन्होने गर्मी के मद्देनजर जिले में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर्स के माध्यम से की जा रही जलापूर्ति के संबंध में स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। साथ ही संचालित पशु शिविरों एवं चारा डिपों के कार्यो का भी निरीक्षण करने को कहा। इस दौरान उन्होनें नवीन स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रतिमाह आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, तहसीलदार प्रेमसिंह उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-

भूमि अधिग्रहण मामलों का शीघ्र निस्तारण करें - लोकबंधु

 जिला कलक्टर ने की राष्ट्रीय राजमार्गो के प्रकरणों की समीक्षा

बाड़मेर, 15 जून। जिला कलक्टर लोकबन्धु ने राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग सहित सड़क परियोजनाओं से जुड़े भूमि अधिग्रहण संबंधी बकाया प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है। वे मंगलवार को बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पजेशन, म्युटेशन एवं कन्वर्जन के मामलों में शीध्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें उपखण्ड अधिकारियों को सड़क परियोजनाओं से संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रहण संबंधित प्रकरणों के निस्तारण को कहा। इस दौरान जिला कलक्टर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन के परियोजना निदेशक तथा राष्ट्रीय राजमार्ग बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता से सड़क परियोजना से जुड़े बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें बालोतरा उपखण्ड अधिकारी से बालोतरा में निर्माणाधीन फ्लाईऑवर के बारे में समीक्षा कर शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना कार्यान्वयन ईकाई बाड़मेर के परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, तहसीलदार प्रेमसिंह उपस्थित रहे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुडे रहे।
-0-




कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 188 लोगों पर 25,500 का जुर्माना

 बाड़मेर, 15 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 14 जून को जिले में 188 व्यक्तियों से कुल 25,500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 129 व्यक्तियों से 13,000 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 4 व्यक्तियों से 3500 रूपये, बायतु में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, चौहटन में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, सेड़वा में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, शिव में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये, गडरारोड़ में 9 व्यक्तियों से 900 रूपये, बालोतरा में 22 व्यक्तियों से 5600 रूपयेे, धोरीमन्ना में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये तथा सिवाना में 7 व्यक्तियों से 800 रूपये को मिलाकर कुल 188 व्यक्तियों से 25,500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 81,793 व्यक्तियों से 1,38,14,476 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

कोविड-19 महामारी के दौरान कमाने वाले मुखिया की मृत्यु पर जीविकोपार्जन/स्वरोजगार के लिए मिलेंगे पांच लाख रूपये

 बाड़मेर, 15 जून। कोविड-19 के दौरान कमाने वाले मुखिया की मृत्यु पर जीविकोपार्जन/ स्वरोजगार के लिए स्माईल योजनान्तर्गत प्रति परिवार अधिकतम पांच लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक पुखराज सहारण ने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान इस वर्ग के ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय निगमों की योजनाओं में लाभ लेने की पात्रता रखते है, उन परिवारों मे से कमाने वाले मुखिया की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई हो, उन परिवारों को जीविकापार्जन/स्वरोजगार के लिए SUPRORT FOR MARGINALIZE INDIVIDUALS FOR LIVELIHOODS AND INTERPRISE (SMILE) योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना में प्रति परिवार योजनानुसार अधिकतम 5 लाख रूपये ( 4 लाख रूपये ऋण एवं 1 लाख रूपये तक अधिकतम अनुदान ) दिये जाने का प्रावधान है।
उन्होने बताया कि पात्र व्यक्ति अनुजा निगम कार्यालय से सम्पर्क कर अपेक्षित दस्तावेज (मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र इत्यादि ) संलग्न कर 30 जून, 2021 तक आवेदन पत्र जमा करवा सकते है।
-0-


खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से कुल 76 लाख की भुगतान स्वीकृति जारी

 सिलिकोसिस पीड़ितों को राहत

मृतकों को 2-2 लाख एवं पीड़ितों को 3-3 लाख की सहायता

बाड़मेर, 15 जून। सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस बीमारी से पीड़ित/मृतक के उतराधिकारियों को जिला खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से कुल 76 लाख रूपये भुगतान करने की स्वीकृति जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा जारी की गई है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस बिमारी से पीड़ित/मृतक को अनुगृह सहायता राशि के संबंध में प्राप्त प्रकरणों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति की आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार जिला खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से कुल प्राप्त 29 प्रकरणों में से  सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस ग्रसित पीड़ित लोगों के 18 प्रकरणों में 3-3 लाख रूपये तथा सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस से मृत्यू होने के 11 प्रकरणों में 2-2 लाख रूपये भुगतान करने की स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होनें बताया कि सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस बिमारी से मृत्यू हो जाने पर स्व. सोहनलाल, स्व. देवाराम, स्व. नारायण राम जाट, स्व. बाबू पुरी, स्व. तुलसा, स्व. मिश्रा राम, स्व. संावलाराम, स्व. धीगडराम, स्व. मावाराम, स्व. डूंगरराम एवं स्व. धालाराम के उतराधिकारी को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि का जिला खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से भुगतान की स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होनें बताया कि सिलिकोसिस/एस्बेस्टोसिस से पीड़ित मेघवालों की ढाणी ओकातिया बेरा निवासी ऊदाराम, बडनावा चारणान निवासी मांगाराम, कबीर नगर निवासी धारू राम, बागावास निवासी धीरा राम, चिलानाड़ी निवासी चुतराराम, मंडली निवासी ओमाराम, नवातला निवासी नराराम, मंडली निवासी चेलाराम, भगवानपुरा निवासी खेताराम, गंगावास निवासी मोडा राम, कुड़ी निवासी छगनाराम, चिलानाडी निवासी हिम्मताराम, रामदेवपुरा निवासी किलाराम, सिमरखिया निवासी भैराराम, कोरना निवासी रामनाथ, बनियावास निवासी भोलाराम, बड़नावा जागीर निवासी कंवराराम तथा कसुम्बला निवासी जेठा राम को 3-3 लाख रूपये की जिला खनिज संस्थान ट्रस्ट कोष से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...