रविवार, 10 जनवरी 2021

जिला कलक्टर ने सिवाना बाईपास साइट एवं चिकित्सालय का निरीक्षण किया

बाड़मेर, 10 जनवरी। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने रविवार को सिवाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 325 की बाईपास साइट एवं सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को बेहतरीन चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 325 की साइट का अवलोकन कर उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान एवं अन्य अधिकारियो से इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली। मीणा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण, भूमि अधिग्रहण एवं इससे जुड़े पहलूओं के बारे में विचार विमर्श करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलक्टर मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना का निरीक्षण किया। उन्होंने आमजन को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के साथ कार्मिको को आवश्यक निर्देश दिए। मीणा ने  कोरोना एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता के साथ पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर मीणा ने सिवाना प्रवास के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपखंड कार्यालय में पौधारोपण करने के साथ संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।

-0-


विद्युत दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता के लिए शिविर 11 जनवरी से

 जिले के विभिन्न 33/11 केवी सब स्टेशनों पर आयोजित होंगे शिविर

जागरूकता के साथ उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों का भी होगा निस्तारण

बाड़मेर, 10 जनवरी। जिले में विद्युत दुर्घटनाओं को कम करने एवं उसके प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के निवारण करने के लिए उद्देश्य से 11 जनवरी से शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि निगम निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में 11 जनवरी से 23 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के साथ ही सुरक्षा उपायों सहित अन्य कई कार्य किए जाएंगे। माथुर ने बताया कि अभियान में न केवल विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर चर्चा की जाएगी, बल्कि 33/11 केवी सब स्टेशन तथा विद्युत उप कार्यालयों में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में हाई रिस्क र्प्वाइंट, ढ़ीले तार, झूके पोल, तथा मुख्य सड़को के उपर से गुजरने वाली तारों को दुरूस्त किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में विद्युत बिलों में संशोधन, पीडीसी, डीसी वेरिफिकेशन तथा बकाया वसूली, बिल जमा करने सहित अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। माथुर के मुताबिक शिविरों में बकाया घरेलू, अघरेलू एवं व्यावसायिक कनेक्शनों 33/11 केवी सब स्टेशन की सुरक्षा एवं अर्थिंग वर्क, जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने, खराब मीटर बदलने तथा विद्युत संबंधी शिकायतों का निवारण होगा।

इस सप्ताह यहां आयोजित होगे शिविर -

अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि करीब एक महिने तक आयोजित होने वाले शिविरों की शुरूआत आज से होगी। पहले दिन 11 जनवरी को न्यू पॉवर हाउस बाड़मेर, चवा, मारूड़ी, शिव, भियाड़, रामसर, सणाउ, बायतु, नोखड़ा, साता, धोरीमन्ना, रिको औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय बालोतरा, पादरू फांटा व जुना मीठा खेड़ा में स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर शिविर होगा। इसी क्रम में 12 जनवरी को रिको औद्योगिक क्षेत्र तृतीय बालोतरा, जसोल, सणतरा, 13 जनवरी को जालीखेड़ा, फागलिया, शोभाला जेतमाल, समदड़ी रोड़ बालोतरा, जसोल फांटा, गिड़ा, नाणागा, करमावास, पादरू, भाटा, 14 जनवरी को न्यू पॉवर हाउस बाड़मेर, शिवकर, कगाउ, साजीतड़ा, मौखाब, खड़ीन, धारासर, मोकलसर, 15 जनवरी को हरसाणी फांटा, महावीर नगर, सनावड़ा, हड़वेचा, उण्डू, हरसाणी, धनाउ, छीतर का पार, सिंधासवा, सारला, बामरला, बालोतरा शहर, बुड़ीवाड़ा, सवाउ पदमसिंह, पचदरा, मोकलसर, भाटाला, 16 जनवरी को पाटोदी समदड़ी एवं 17 जनवरी को पचपदरा रोड बालोतरा एवं करमावास स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर शिविर आयोजित होगे।

-0-


जनता के विश्वास से जनप्रिनिधि मजबूती से विकास करेंगे - चौधरी

बाड़मेर, 10 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को पंचायत समिति बाड़मेर की नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती पवन कँवर व बालोतरा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान भगवतसिंह जसोल द्वारा आयोजित धन्यवाद सभा में शिरकत कर उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने क्षेत्र के विकास में हमेशा भागीदार रहने का विश्वास दिलाया। सभाओ को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में जिले की जनता ने कड़ी से कड़ी मिलाने में सहयोग किया। जिससे जिला प्रमुख व प्रधान  को चुना, इसके लिए मालाणी क्षेत्र की जनता धन्यवाद की पात्र है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया तथा चुनाव में मदद के लिए आम जनता का आभार जताया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, विधायक मदन प्रजापत व प्रधान भगवत सिंह जसोल को 51 किलो की फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि साथ मौजूद रहे।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...