मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

नागरिक सुरक्षा विभाग का 55 वां स्थापना दिवस 6 दिसम्बर को

बाडमेर, 05 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा 55 वां स्थापना दिवस बुधवार 6 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे आदर्श स्टेडियम में मनाया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते महामहिम राज्यपाल के सन्देश का वाचन करेंगे। इस दिवस पर आदर्श स्टेडियम बाडमेर में नागरिक सुरक्षा सदस्यों द्वारा संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान विद्यालयी छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण एवं आम जन उपस्थित रहेंगे।

पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर 7 दिसंबर को

       बाड़मेर, 05 दिसंबर। गौरव सेनानियांे एवं उनके आश्रितांे के लिए 7 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे से जिला मुख्यालय पर सैनिक विश्राम गृह मंे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेशन प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक साथ लानी होगी।

एसबीआईआरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 05 दिसंबर। जिला स्तरीय एसबीआई आरसेटी सलाहकार समिति की द्वितीय तिमाही माह  सितंबर की बैठक जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे मंगलवार को आयोजित हुई। इस दौरान एसबीआई आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रगति एवं बैंक ऋण प्रगति पर चर्चा की गई।

                बैठक के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने सभी बैंकांे को निर्देशित किया कि एसबीआई आरसेटी बाड़मेर की ओर से भेजे गए ऋण आवेदन पत्र एवं पेंडिंग ऋण आवेदन पत्र का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाए। पीएमईजीपी एवं एनयूएलएम के पेंडिंग ऋण आवेदनो को शीघ्र स्वीकृत कर आरसेटी से ईडीपी प्रशिक्षण के लिए भेजा जाया। आरसेटी के निदेशक ने सबका आभार जताया। इस दौरान आरसेटी के गौतम पन्नू ने बैंकिंग योजनाआंे की जानकारी दी।

महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित

                बाड़मेर, 05 दिसंबर। जलग्रहण परियोजना क्षेत्र भाडखा मंे केयर्न आयल एंड गैस तथा नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से बायफ संस्थान की ओर से महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान हेल्पेज इंडिया की टीम ने चिकित्सकीय परामर्श के साथ महिलाआंे के स्वास्थ्य की जांच की।

                शिविर के दौरान हैल्पेज इंडिया के डा.मोहनलाल वर्मा, नाबार्ड के महाप्रबंधक दिनेश प्रजापति, केयर्न के भानूप्रतापसिंह और बायफ के कार्यक्रम अधिकारी राघवेन्द्र दूबे ने महिलाआंे को विभिन्न रोगांे एवं उनसे बचाव की जानकारी दी। ग्रामीण एवं स्वयं सहायता समूह की महिला प्रतिनिधि श्रीमती मीरादेवी चौधरी ने जलग्रहण परियोजना के कार्याें की जानकारी दी। शिविर के दौरान हेल्पेज इंडिया की टीम ने 45 महिलाआंे के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस दौरान मेहराब खान एवं साले मोहम्मद समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


गुजरात सीमा से सटे प्रदेश के क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित

                बाड़मेर, 05 दिसंबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 14 दिसंबर, 2017 को होने वाले गुजरात विधानसभा आम चुनाव के कारण गुजरात की सीमा से सटे हुए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रांे के लिए सूखा दिवस घोषित किया है।

                आदेश के अनुसार गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, अरवली, महिसागर एवं दाहोद आदि की सीमा से लगती हुई राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं उदयपुर जिलों की सीमा के तीन किलोमीटर के परिधीय क्षेत्र में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घंटों की अवधि अर्थात् 12 दिसंबर को शाम 5 बजे से 14 दिसंबर को शाम 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। साथ ही पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान के दिन एवं मतगणना के दिन 18 दिसंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

समारोह के लिए राजकीय आवासों की निर्धारित किराए की दरों में संशोधन

                बाड़मेर, 05 दिसंबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजकीय आवासों में रहने वाले राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विवाह इत्यादि समारोह के उपयोग के लिए रिक्त राजकीय आवास की अस्थाई तौर पर निर्धारित किराए की दरों में संशोधन किया है।

                आदेश के अनुसार संशोधित किराये की दर 10 दिनों के लिए प्रथम श्रेणी के आवास के लिए 14 हजार 147 रुपए एवं 10 दिन के बाद 1 हजार 650 रुपए प्रतिदिन तथा द्वितीय श्रेणी के लिए यह संशोधित किराया दर 9 हजार 433 रुपए एवं 10 दिनों के बाद एक हजार 181 रुपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इसी तरह तृतीय श्रेणी आवास 10 दिनों के लिए 6 हजार 603 रुपए एवं इसके पश्चात 825 रुपए प्रतिदिन की दर से उपलब्ध होगा। चतुर्थ श्रेणी आवास 10 दिन के लिए 5 हजार 188 रुपए एवं उसके पश्चात 706 रुपए प्रतिदिन तथा पंचम श्रेणी आवास 2 हजार 830 रुपए एवं उसके पश्चात 471 रुपए प्रतिदिन की दर से उपलब्ध होगा। आदेश के अनुसार प्रत्येक आगामी वर्ष में 1 सितंबर से प्रचलित दरों में 10 प्रतिशत की दर से किराए में स्वतः ही वृद्धि की जाएगी।

बैंकर्स संवेदनशील होकर आवंटित लक्ष्य प्राप्त करें : नकाते

जिला स्तरीय साख समिति की बैठक मंे जिला कलक्टर ने की बैंकिंग योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
                बाड़मेर, 05 दिसंबर। बैंकर्स संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ग्राहकांे को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करें। इसके अलावा उनको आवंटित किए गए ऋण के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा मंे प्राप्त करें। कुछ बैंकर्स बेहतरीन सेवाआंे के लिए सुधारात्मक कदम उठाएं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय साख समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जन कल्याणकारी योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे बैंकर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्हांेने आधार, मोबाइल सीडिंग, रूपे कार्ड, मुद्रा ऋण एवं स्टेंड अप समेत विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी एक सप्ताह की अवधि मंे संबंधित बैंकर्स आवंटित लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि बैंकर्स मुद्रा योजना के ऋण वितरण करने के लिए टालमटोल की नीति नहीं अपनाए। जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसका आधार कार्ड मनमर्जी से किसी बैंक एवं अन्य वित्तीय योजना मंे सीडिंग नहीं किया जाए। उन्हांेने नाबार्ड के महाप्रबंधक दिनेश प्रजापति को आमजन मंे वित्तीय साक्षरता के लिए पंचायत समिति स्तर पर वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी दो माह मंे ऐसे शिविरांे मंे संबंधित उपखंड एवं विकास अधिकारी, सरपंचांे, ग्रामसेवकांे, मेटांे एवं बैंकांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित कर वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी जाए। ताकि अधिकाधिक लोगांे तक वित्तीय लेन-देन संबंधित जानकारी पहुंच सके। जिला कलक्टर ने बैंकर्स को उनको बैंकिंग प्रतिनिधियांे पर नकेल कसने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता करने वाले बैंकिंग प्रतिनिधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने एयरटेल मनी एवं फीनो के प्रतिनिधियांे की ओर से संबंधित खाताधारक की अनुमति के बिना तथाकथित रूप से कुछ लोगांे के आधार कार्ड सीडिंग एवं भुगतान हस्तातंरण को लेकर नाराजगी जताई। जिला कलक्टर ने बैंकर्स को प्राथमिकता से आधार सीडिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि कुछ बैंकर्स की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण विकास योजना के भुगतान स्थानांतरित करने मंे दिक्कत आ रही है। उन्हांेने कहा कि आधार सीडिंग करवाने के लिए आने वाले खाताधारकांे को प्राथमिकता देते हुए यह कार्य संपादित किया जाए। इस दौरान लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक अशोक गीगल ने बैंकिंग योजनाआंे की प्रगति एवं अन्य विविध पहलूआंे से विस्तारपूर्वक अवगत कराया। नाबार्ड के महाप्रबंधक दिनेश प्रजापति ने नाबार्ड की ओर से चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाआंे की जानकारी दी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वार्षिक साख योजना के बारे मंे विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विभिन्न बैंकांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...