गुरुवार, 6 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित

शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए राजस्थान सरकार की योजना

ब्याज अनुदान एवं कैपिटल सब्सिडी की मदद से उद्यम लगाना हुआ आसान
बाड़मेर, 06 जुलाई। राजस्थान राज्य के मूल निवासी शिक्षित युवा उद्यमियों को स्वयं का नवीन उद्यम स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना 31.03.2024 तक लागू की गयी है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि उक्त योजना में युवाओं के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत उपलब्ध ब्याज अनुदान के साथ-साथ पुरुष एवं महिला उद्यमियों को क्रमशः 10 व 15 प्रतिशत मार्जिन मनी भी 5 लाख रूपये की सीमा तक दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि अपना नवीन उद्यम (विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार) प्रारम्भ करने के लिए 18 से 35 वर्ष तक की आयु के शिक्षित युवा उद्यमियों को इस योजनान्तर्गत 01 करोड़ तक की ऋण राशि पर ब्याज अनुदान एवं मार्जिन मनी अनुदान देय होगा एवं 25 लाख रूपये तक के ऋण पर 8 प्रतिशत एवं 25 लाख से अधिक एवं 01 करोड़ रूपये तक की ऋण राशि पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय होगा। ऑन लाईन पोर्टल विकसित होने तक ऑफलाईन मोड पर आवेदक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र बाड़मेर में आवेदन पत्र मय जनआधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, स्वप्रमाणित प्रोजेक्ट रिपोर्ट, 10 वी एवं स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका सहित आवेदन जमा करवाया जा सकता है।
-0-

आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के सम्बन्ध मे नोडल अधिकारियों की बैठक शुक्रवार, 07 जुलाई को

बाड़मेर, 06 जुलाई। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में शुक्रवार को नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जायेगी।
उन्होंने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

महंगाई राहत शिविर - मनावास, रोहिड़ाला और देवन्दी ग्राम पंचायत पर 07 जुलाई को होगें शिविर

बाड़मेर, 06 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में आकर अपना रजिट्रेशन करा राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करें। उन्होने बताया कि शिविर में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। उन्होने गांवो में आयोजित हो रहे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के साथ सभी वंचित पात्र परिवारों का रजिट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार, 07 जुलाई को जिले में विशाला आगोर, जसोल, जांगुओं की ढाणी, कोलियाना, नया नगर, तामलियार, जैसिंधर गांव, आलू का तला, बाछडाउ, लूणा कला, सुन्दरा के साथ काउखेडा, जागसा, मानपुरा खारड़ा, लोलो की बेरी, मेकरनवाला, पनेला, गुल्ले की बेरी, धनाऊ, मनावास, रोहिड़ाला और देवन्दी ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। वही शहरी क्षेत्र में सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 के रामदेव जी का मन्दिर देवंदी रोड़ में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

गर्म व ताजा भोजन की उपलब्धता हो सुनिश्चित - पुरोहित

 मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना

बाडमेर, 06 जुलाई। मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाएं हैं जो बच्चों के पोषण स्तर से अतिरिक्त वृद्धि, पिछड़े वर्ग के गरीब बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन, नामांकन में वृद्धि, विद्यार्थियों का विद्यालय में ठहराव एवं लिंग, धर्म व जाति आधारित असमानता को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के पश्चात् 01 जुलाई से जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों में नियमित अध्यापन कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिले में मिड डे मील एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना से संबंधित समस्त अधिकारियों  एवं कार्मिकों को योजनान्तर्गत छात्र और छात्राओं को पोष्टिकता, उच्च गुणवत्ता, गर्म व ताजा भोजन एवं दूध उपलब्ध हो सके इसके लिए भोजन व दूध की गुणवत्ता, खाद्यान्न के रख-रखाव स्वास्थ्य सुरक्षा एवं साफ-सफाई, भोजन परोसे जाने से पूर्व चखने एवं भोजन पकाने के पश्चात् ढक कर रखने इत्यादि मॉनीटरिंग एवं निरीक्षण तथा योजना के सुव्यवस्थित संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को मासिक आधार पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत विद्यार्थियों को सप्ताह में प्रत्येक शैक्षणिक दिवस पर पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण के लिए विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप मासिक निरीक्षण कर पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

जिला कलक्टर ने किया उचित मूल्य दुकानो का निरीक्षण

बायोमेट्रिक सत्यापन से ही मिले राशन की सामग्री

बाड़मेर, 06 जुलाई। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पडताल को गुरूवार को जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
  जिला कलक्टर  पुरोहित ने गुरुवार को शहर वार्ड नंबर 39 में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया गया। पुरोहित ने निरीक्षण के दौरान एण्ड-टू-एण्ड कम्प्यूटराईजेशन के तहत भारतीय खाद्य निगम डिपो से उचित मूल्य दुकानदारों को प्राप्त होने वाले खाद्यान्न का पोश मशीन के माध्यम से वितरण करवाये जाने की जाँच की। जिसमें उचित मूल्य दुकान पर पोश मशीन के स्टॉक का गोदाम में भण्डारित खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया गया।
जिला कलेक्टर ने उपस्थित उपभोक्ताओं को पोश मशीन के माध्यम से बायोमैट्रिक सत्यापन के पश्चात् सही तौल, गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न एवं पोश मशीन से उपभोक्ताओं की दी जाने वाली ट्रांजेक्शन रसीद का भी अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फूड पैकेट हेतु उचित मूल्य दुकान पर भण्डार की व्यवस्था एवं पोश मशीन के माध्यम से फूड पैकेट के वितरण करने की योजना का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी भी मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...