बुधवार, 24 जून 2020

नियमों के उल्लंघन पर सख्ती जारी

बुधवार को 3500 का वसूला जूर्माना

बाड़मेर, 24 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को जिले में 19 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 3500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा में 4 लोगों से 600, गडरारोड में 6 लोगों से 1100, बालोतरा में 7 लोगों से 1400 एवं गुडामालानी में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 19 लोगों से 3500 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1302 लोगों से कुल 2,75,300 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

बुधवार को 169 प्रवासियों का हुआ आगमन

बाड़मेर, 24 जून। जिले में बुधवार कों विभिन्न राज्यों से 169 प्रवासियों का जिले में आगमन हुआ। अब तक कुल 63058 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में बुधवार को गुजरात से 137, महाराष्ट्र से 5, कर्नाटक से 20, तेलंगाना से 2 एवं तेलंगाना से 5 को मिलाकर कुल 169 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 63058 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं बुधवार को गुजरात के लिए 14 प्रवासी ने जिले से प्रस्थान किया है। अब तक कुल 10824 अन्य राज्यों के प्रवासियों ने जिले से प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

रख रखाव के चलते बंद रहेगी विधुत आपूर्ति

बाड़मेर, 24 जून। गुरूवार को 132 केवी जीएसएस रा.रा.वि.प्र.नि. बाड़मेर में अर्ध वार्षिक रखरखाव कार्य के लिए यहां से निकलने वाली 33 केवी फीडर कि विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि उक्त रखरखाव कार्य के चलते 132 केवी जीएसएस रा.रा.वि.प्र.नि. बाड़मेर से निकलने वाली 33 केवी बायतु फीडर (लाइन) में प्रातः 8 से   प्रातः 9, केवी आडेल फीडर (लाइन) में प्रातः 9ः30 से प्रातः 10ः30 तथा केवी शिव फीडर (लाइन) में प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
-0-

सरली में कर्फ्यु कोविड-19 संक्रमण के चलते जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी

बाड़मेर, 18 जून। बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के बेरडो की ढाणी लेगो का तला, सरली में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त क्षेत्र के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा बाडमेर उपखण्ड के बेरडो की ढाणी लेगों का तला, सरली (मोटाराम पुत्र मुकदनाराम ग्राम लेगो का तला बेरडों की ढाणी सरली के खसरा नंबर 1189/959 में स्थित आवास के चारों तरफ 100 मीटर के ऐरिया तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बेरडो की ढाणी लेगों का तला सरली (मोटाराम पुत्र मुकदनाराम ग्राम लेगो का तला बेरडों की ढाणी सरली के खसरा नंबर 1189/959 में स्थित आवास के चारों तरफ 100 मीटर के ऐरिया तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जन साधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
-0-

केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव ने लिया टिड्डी हमले से हुए खराबे का जायजा

ग्रामीणों ने टिड्डी से हुए नुकसान से कराया अवगत

बाड़मेर, 24 जून। केन्द सरकार के संयुक्त सचिव आतिश चन्द्रा ने बुधवार को जिले के भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित सेड़वा तहसील के हुसैनों का तला में टिड्डी दलों के हमले से हुए नुकसान एवं रोकथाम के लिए चलाई जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टिड्डी से हुए नुकसान से अवगत कराते हुए राहत दिलाने का अनुरोध किया।
संयुक्त सचिव चन्द्रा ने ग्रामीणों से व्यक्तिशः रूबरू होकर टिड्डी हमले से उत्पन्न स्थिति विशेषकर फसल खराबे का आंकलन किया तथा इससे निपटने के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने विस्तार से टिड्डी हमले की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीण किशना राम ने बताया कि गत साल भी टिड्डी ने बर्बाद किया था और इस साल भी यह आपदा फिर आ गई, जिसने कोरोना की रही सही कसर पूरी कर दी। इसी तरह गुणेशाराम पुत्र मेहराजराम मेघवाल, हरजीराम पुत्र मेहराजराम मेघवाल, चेनाराम पुत्र मेहराजराम मेघवाल, हुकमाराम पुत्र मेहराजराम मेघवाल, पुरखाराम पुत्र विरमाराम मेघवाल एवं रावताराम पुत्र अमेदाराम मेघवाल ने भी संयुक्त सचिव के समक्ष अपनी बात रखी।
इस दौरान सयुक्त सचिव चन्द्र ने किसानों से इस प्राकृतिक आपदा के प्रति पूरी सहानुभूति जताते हुए कहा कि वो केंद्र सरकार से अपनी विस्तृत रिपोर्ट में सभी पहलुओं को ब्यौरा देंगे।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विरमा राम ने क्षेत्र में टिडडी हमले की विस्तार से जानकारी दी। वही कृषि उप निदेशक डॉ जे आर भाखर ने टिडडी नियंत्रण की रणनीति से अवगत कराया। टिडडी नियंत्रण सगठन के के वी चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा भेजे ड्रोन एवं आगामी दिनों में हेलीकॉप्टर से टिडडी नियंत्रण के बारे में जानकारी दी
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...