शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

बालिका सीमा के लिए बनी जिला स्तरीय जनसुनवाई वरदान

 सफलता की कहानी

चौबीस घंटे के भीतर जारी हुआ आवासीय पट्टा

बाड़मेर, 22 जुलाई। राज्य सरकार की जनसुनवाई की नई त्रिस्तरीय व्यवस्था अब लोगों को सुकून देने लगी हैं। ऐसे ही परिणाम गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में बालिका सीमा को मिला।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु के समक्ष गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान बालिका सीमा अपने छोटे भाई जयेश के साथ उपस्थित हुई तथा अपनी दुख भरी व्यथा सुनाई। सीमा ने बताया कि उसके माता-पिता नही है तथा वे अपनी बुजुर्ग दादी कलावती के साथ महावीर नगर में रहते हैं। साथ ही वह जहां रह रहे है, उस घर का भी पट्टा नही हैं। ऐसे में अगर उनकी बुजुर्ग दादी को कुछ हो जाता हैं तो उन्हें कोई भी अपने घर से बेदखल कर सकता हैं।

    इस पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने असहाय बालिका की परिवेदना को गम्भीरता से लेते हुए नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य को तुरंत मौके पर भेज कर पूरे मामले की जानकारी लाने को कहा। नगर परिषद आयुक्त आचार्य ने मौके पर जाकर पूरे मामले का अध्ययन किया एवं मौके पर ही आवासीय पट्टे के लिए खुद आवेदन तैयार करवाया। इस प्रकरण में सारी औपचारिकताए पूरी कर शुक्रवार को आवासीय पट्टे का जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बालिका सीमा को उसके भाई की मौजूदगी में दादी कलावती को सुपुर्द किया।

    ऐसे में बालिका सीमा ने जिला कलेक्टर लोक बंधु का आभार प्रकट करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी एवं लाभकारी जनसुनवाई की व्यवस्था को बहुत सार्थक बताया।

-0-






खान एवं गोपालन मंत्री शनिवार को नाकोड़ाजी आएंगे

बाड़मेर, 22 जुलाई। खान, पैट्रोंलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शनिवार 23 जुलाई को नाकोड़ाजी आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान, पैट्रोंलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शनिवार 23 जुलाई को बारां से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 3 बजे नाकोड़ाजी पहुंचेगे एवं रात्रि विश्राम नाकोड़ाजी में करेंगे। वे रविवार, 24 जुलाई को नाकोड़ाजी से अपराह्न 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी बाड़मेर दौरे पर

बाड़मेर, 22 जुलाई। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार, 23 जुलाई से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी जिले की यात्रा के दौरान वे 23 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगें। वे रविवार 24 जुलाई को सायं 6 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

-0-


प्रातः 9 बजे तथा अपराह्न 2 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

 रीट परीक्षा 2022 शनिवार एवं रविवार को

परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा परीक्षा भवन में प्रवेश रहेगा वर्जित
31 केंद्रों पर 38052 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बाड़मेर, 22 जुलाई। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन शनिवार एवं रविवार को किया जाएगा। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में रीट परीक्षा के तटस्थ एवं निष्पक्ष आयोजन के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 केंद्रों पर कुल 38052 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
    जिला कलेक्टर ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति का परीक्षा भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा।
सभी जगह तीसरी नजर
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा उपरान्त बाहर निकलने तक सम्पूर्ण समय परीक्षार्थी सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी में रहेंगे।
दो घंटे पूर्व पहुंचे
  परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से 2 घण्टा पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करे ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किग समय से की जा सकें। परीक्षार्थी को परीक्षा समय से 1 घण्टा पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 9ः00 बजे तथा अपराह पारी में अपराह 2ः00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी।
अनुमत एवं निषेध साम्रगी
उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाना पूर्णतया निषेध होगा। परीक्षार्थी घड़ी, चौन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट पहनकर तथा पर्स, हैण्डबैग अथवा डायरी इत्यादि अपने साथ में नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, कालाध्नीला पैन, मान्य पहचान पत्र (आधार कार्ड) एवं इसकी स्वप्रमाणित छाया प्रति साथ में आवश्यक रूप से लेकर आएंगे।
नकल करने पर कड़ी कार्यवाही
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने, अनुचित सामग्री लाने, उसका प्रयोग करने, परस्पर नकल करने, कोई बाहरी सहायता से नकल करने, परीक्षा काल में प्रवेश पत्रध्ओएमआर सीट परीक्षा केन्द्र से बाहर भेजने, अन्य से उतर हल कराने आदि अनुचित साधनों के प्रयोग करने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधन की रोकथाम के उध्युपाय) विधेयक 2022 के अन्तर्गत तीन वर्ष तक का कारावास, न्यूनतम एक लाख रूपये का अर्थदण्ड एवं सार्वजनिक परीक्षा से दो वर्ष के लिए वंचित किया जाएगा। परीक्षा एजेन्सी के साथ मिलीभगत कर अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाला परीक्षार्थी सहित किसी भी व्यक्ति को 05-10 वर्ष तक का कारावास एवं 10 लाख से 10 करोड़ तक का अर्थदण्ड दिए जाने का प्रावधान उक्त विधेयक में किया गया है। अनुचित साधन प्रयुक्त करने वाले परीक्षार्थी के विरूद्ध उपरोक्त विधेयक में किये गए प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।  
कंट्रोल रूम
रीट परीक्षा 2022 के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां परीक्षा से सम्बंधित कोई भी सूचनाओ का आदान प्रदान किया जा सकता हैं।
जिला कार्यालय:- 02982-222226
उपखण्ड कार्यालय:- 02982-220009
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...